*CM Dr Mohan Yadav Train Journey:* * - *चिर-परिचित अंदाज में दिखे मुख्यमंत्री डॉ. यादव* - *लोगों के बीच अचानक पहुंच गए सूबे के मुखिया* - *पहले भी कई बार पेश कर चुके सादगी की मिसाल* *भोपाल जयहिंद न्यूज़ UPDATE*. नर्मदापुरम से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने 4 फरवरी को कमाल की यात्रा की। उन्हें इस यात्रा के दौरान मन की बात कहने का मौका मिला। दरअसल, उनकी इस यात्रा में उनके साथ मध्यप्रदेश के विजनरी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी थे। प्रदेश के लाड़ले सीएम डॉ. यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में लोगों से मुलाकात की और राज्य के विकास को लेकर खुलकर बातचीत की। इस दौरान एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि कोई मुख्यमंत्री लोगों के बीच बैठा है। सीएम डॉ. यादव और उनके स्टाफ ने बाकायदा ट्रेन की टिकट बुक कराई। इस टिकट को टीसी ने चेक भी किया। गौरतलब है कि, इंटरसिटी एक्सप्रेस में एंट्री करते ही सीएम डॉ. यादव लोगों के साथ-साथ बच्चों से घिर गए। उन्होंने बच्चों को दुलार किया और टॉफी खिलाई। इस दौरान जनता से सीधे संवाद के बीच कई बार वे खिलखिलाकर हंस दिए। सीएम डॉ. यादव ने ...