संदेश
पृथ्वी और सूरज के बीच आज (5 जुलाई ) बढ़ जायेगी दूरियां– सारिका घारू
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
सूरज से सबसे अधिक दूरी का खगोलीय उत्सव आज (5 जुलाई ) – सारिका घारू आज (5 जुलाई ) सूर्य रहेगा पृथ्वी से साल की सबसे अधिक दूरी पर – सारिका घारू आज (5 जुलाई ) पृथ्वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू सूरज और पृथ्वी के बीच नजदीकियां बदलेंगी दूरियां में आज (5 जुलाई ) – सारिका घारू प्रदीप जायसवाल भोपाल jHn। सूरज की परिक्रमा करती पृथ्वी साल भर अपनी दूरी बदलती रहती है, साल के एक दिन वह सूरज के सबसे पास वाले बिंदु पर होती है तो एक दिन ऐसा आता है जब यह दूरी बढ़कर सबसे अधिक हो जाती है । आज (5 जुलाई) को वह दिन आ गया है जब पृथ्वी ने सूरज से अपनी दूरी बढ़ा ली है । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जानकारी देते हुये बताया कि साल में एक बार होने वाली यह खगोलीय घटना अफेलियन कहलाती है । भारतीय समय के अनुसार प्रात: 10 बजकर 36 मिनिट की स्थिति में पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी 15 करोड़ 20 लाख 99 हजार 968 किमी हो जायेगी जो कि साल की सबसे अधिक होगी । सारिका ने बताया कि इस साल 3 जनवरी को पृथ्वी अपनी दूरी घटाते हुये सूरज से 14 करोड़ 71 लाख 632 किमी दूरी पर थी, इसे
आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नई दिल्ली जयहिंद न्यूज़ ब्यूरो। देश में सोमवार, 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. कानून की यह संहिताएं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) हैं. नए कानूनों में कुछ धाराएं हटा दी गई हैं तो कुछ नई धाराएं जोड़ी गई हैं. कानून में नई धाराएं शामिल होने के बाद पुलिस, वकील और अदालतों के साथ-साथ आम लोगों के कामकाज में भी काफी बदलाव आ जाएगा. वे मामले जो एक जुलाई से पहले दर्ज हुए हैं, उनकी जांच और ट्रायल पर नए कानून का कोई असर नहीं होगा. एक जुलाई से सारे अपराध नए कानून के तहत दर्ज होंगे. अदालतों में पुराने मामले पुराने कानून के तहत ही सुने जाएंगे. नए मामलों की नए कानून के दायरे में ही जांच और सुनवाई होगी. अपराधों के लिए प्रचलित धाराएं अब बदल चुकी हैं, इसलिए अदालत, पुलिस और प्रशासन को भी नई धाराओं का अध्ययन करना होगा. लॉ के छात्रों को भी अब अपना ज्ञान अपडेट करना होगा. बदल गए न्याय संहिताओं के नाम इंडियन पीनल कोड (IPC) अब हुई भारतीय न्याय संहिता (BNS) कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर (CrPC) अब हुआ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता