राजस्थान में प्रधानमंत्री बोले, कांग्रेस को इतनी मिर्ची लगी, इतनी मिर्ची लगी कि....
जयहिंद न्यूज सर्विस उनियारा टोंक राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने वह फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन आप सोचिए अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार होती तो क्या-क्या हुआ होता. कांग्रेस होती तो जम्मू कश्मीर में आज भी हमारी सेना पर पत्थर चल रहे होते, चलते कि नहीं चलते... कांग्रेस होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते. कांग्रेस सरकार होती तो ना हमारे फौजियों को वन रैंक वन पेंशन लागू होती और ना ही हमारे पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रूपया मिलते. कांग्रेस होती तो देश में आए दिन देश के कोने कोने में सीरियल बम धमाके होते ही रहते, निर्दोष लोग मरते ही रहते. कांग्रेस ने तो राजस्थान में जो सीरियल बम धमाके हुए थे, उन दोषियों को बचाने का घोर पाप भी किया है. कांग्रेस होती तो कोरोना के समय न किसी को मुफ्त राशन मिलता और ना ही किसी को मुफ्त वैक्सीन मिलती. कांग्रेस ह