गुना हादसे के बाद सीएम मोहन का रौद्र रूप
गुना में हुए बस हादसे में कई मासूमों की जान चली गई। इस हृदय विदारक दुर्घटना के बारे में जिसने सुना उसकी रूह कांप गई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुना की बस दुर्घटना पर संवेदनशील बयान आया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपनी सब बैठकें और महत्वपूर्ण कामों को छोड़कर गुना पहुंचे। इस बस दुर्घटना की तुरंत जांच के आदेश दिए। साथ ही इस दुर्घटना में घायलों को तुरंत समुचित इलाज मिल सके, उसके लिए प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया और इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों को तुरंत मुआवजे की घोषणा की।साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तुरंत और सख्त कार्रवाई करते हुए आरटीओ एवं सीएमओ को निलंबित किया और कलेक्टर और एसपी को तुरंत हटाया। साथ ही परिवहन आयुक्त के साथ प्रमुख सचिव परिवहन को भी हटा दिया और डिप्टी टीसी को हटाया । इस सख्त कदम की आवश्यकता भी थी। यह कदम आने वाले समय में प्रदेश में एक नजीर रहेगा कि जो भी अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति जवाबदारी से काम नहीं करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश की जनता को अपना भगवान मानने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ