भोपाल जेएचएनएन। विदिशा लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा बसौदा में विदिशा लोकसभा प्रभारी डॉ राजेश शर्मा ने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। इस कड़ी में गुरुवार को डॉक्टर राजेश शर्मा ने बसौदा कॉंग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर मंथन किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश शर्मा ने वरिष्ठ, युवा, महिला कॉंग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से उनके घर जाकर बात की। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस संपर्क अभियान को कॉंग्रेस पार्टी के नजरिए से अति महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। डॉ राजेश शर्मा ने अपने इस संपर्क अभियान के बारे में हमारे विशेष संवाददाता से चर्चा में कहा कि सभी नेताओं से मिल कर आज यह जानने की कोशिश की गई है कि कॉंग्रेस को जीत दिलाने के लिए कौन कौन से कारक अहम भूमिका निभा सकते हैं, साथ ही क्षेत्र की जनता किन समस्याओं से जूझ रही है. इसकी जानकारी एकत्रित की गई है। इस संपर्क अभियान का मुख्य उदेश्य बूथ स्तर से लेकर सम्पूर्ण विदिशा लोकसभा में आने वाली हर विधानसभा क्षेत्र में काँग्रेस पार्टी को बड़ी जीत दिलाने का प्रयास है। इस अवसर पर पूर्व विधायक निशंक जैन ने