संदेश

साँची जनपद अध्यक्ष सहित दर्जन भर जनपद सदस्य कॉंग्रेस में शामिल...भाजपा से नाराज़ सदस्यों ने थामा कोंग्रेस का दामन

चित्र
भोपाल/रायसेन जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क.   जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हो तो चुनावी समीकरण और पार्टियों से बाहर जाने और अंदर आने का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ता जा रहा है हाल ही में रायसेन की जनपद अध्यक्ष सहित दर्जनभर जनपद सदस्यों को लेकर भाजपा से जुड़ी अर्चना पूर्ति कमल कुनबा को छोड़कर कमलनाथ की शरण में पहुंची और कांग्रेस की सदस्यता ली भाजपा से एकाएक मोहभंग होने के बाद जिम्मदारों का एक के बाद एक कांग्रेस में शामिल होने का जैसे सिलसिला चल पड़ा हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर रायसेन जिले की साँची जनपद अध्यक्ष अर्चना पोर्ते अपने दर्जन भर के करीब जनपद सदस्यों के साथ कॉंग्रेस का हाथ थामने पहुँची जिनका खुद कमलनाथ ने सभी को पार्टी का चिन्ह भेंट कर कॉंग्रेस पार्टी में स्वागत किया । आपको बता दें कि ये वहीं आदिवासी अर्चना पोर्ते हैं जिन्हें एक समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच नहीं दिया था कहीं ना कहीं तभी से अपने मन में इस बात को बैठा ले जनपद अध्यक्ष ने आज अपनी भड़ास कांग्रेस में शामिल होकर निकाली अब देखना होगा आदिवासियों पर पेशाब कांड के बाद जो भाज
चित्र
 
चित्र
 
चित्र
 
चित्र
 
चित्र
 
चित्र
 
चित्र
 
चित्र
 

भारत के बढ़ते कदम : चंद्रमा पर पड़ते कदम – सारिका घारू

चित्र
 चंद्रयान -3 की लांचिग का 14 जुलाई और लैंडिंग का मुहूर्त  23-24 अगस्‍त को – सारिका घारू भारत की चंद्रयात्रा का शुभारंभ 14 जुलाई – सारिका घारू भोपाल जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क। 14 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 35 मिनिट पर भारत की चंद्रयात्रा आरंभ होने जा रही है जो 23 या 24 अगस्‍त श्रावण शुक्‍ल 7 वी तिथि को चंद्रमा पर कदम रखने जा रही है । यह दिन एवं समय भी किसी मुहूर्त निकालने के समान है । इस बारे में नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने मॉडल की मदद से जानकारी दी। सारिका ने बताया कि इस विज्ञान यात्रा का मुहूर्त इस आधार पर तय किया गया है कि चंद्रमा के लैंडिंग वाले स्‍थान पर सूर्योदय कब होगा । लैंडर की चांद की सतह पर लैंडिंग के लिये जरूरी है कि वहां सूरज निकला हो । वह सूर्यऊर्जा से काम करता है । चंद्रमा पर लगभग पृथ्‍वी के लगभग 14 दिन तक सूरज निकलता है । लैंडर और रोवर चंद्रमा के एक दिन जो कि पृथ्‍वी के लगभग 14 दिन के बराबर है तक संचालित करने के लिये डिजाईन किया गया है। सारिका ने बताया कि जब यह प्रक्षेपित किया जायेगा तब चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी 3 लाख 94 हजार किमी से कुछ अधिक होगी वहीं ज
चित्र