स्व. कैलाश सारंग-प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में 10 जून से 14 जून तक पं. श्री प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा
*50 हजार वर्ग फीट में श्रद्धालुओं के बैठने के लिये होंगे 3 वॉटरप्रूफ डोम* *पं. श्री मिश्रा के भोपाल आगमन पर 9 जून को निकलेगी शोभा यात्रा* प्रदीप जायसवाल भोपाल 07 जून 2023. भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. श्री कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में भोपाल में पहली बार पं. श्री प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से 10 जून से 14 जून तक 2 बजे से 5 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शहर का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे करोंद स्थित 55 एकड़ मैदान में होगा। कथा में देशभर से लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। कथा स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्ग फीट में 3 वॉटरप्रूफ डोम लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही कथा स्थल के समीप ही 200 एकड़ के क्षेत्र में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। *50 हजार वर्ग फीट में श्रद्धालुओं के बैठने के लिये होंगे 3 वॉटरप्रूफ डोम* मंत्री श्री सारंग ने बताया कि कथा में देशभर से लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्