संदेश

स्व. कैलाश सारंग-प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में 10 जून से 14 जून तक पं. श्री प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा

चित्र
*50 हजार वर्ग फीट में श्रद्धालुओं के बैठने के लिये होंगे  3 वॉटरप्रूफ  डोम* *पं. श्री मिश्रा के भोपाल आगमन पर 9 जून को निकलेगी शोभा यात्रा* प्रदीप जायसवाल भोपाल 07 जून 2023. भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. श्री कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में भोपाल में पहली बार पं. श्री प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से 10 जून से 14 जून तक 2 बजे से 5 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शहर का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे करोंद स्थित 55 एकड़ मैदान में होगा। कथा में देशभर से लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। कथा स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्ग फीट में 3 वॉटरप्रूफ डोम लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही कथा स्थल के समीप ही 200 एकड़ के क्षेत्र में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। *50 हजार वर्ग फीट में श्रद्धालुओं के बैठने के लिये होंगे  3 वॉटरप्रूफ  डोम* मंत्री श्री सारंग ने बताया कि कथा में देशभर से लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्
चित्र
 
चित्र
 

वीनस एट डायकोटॉमी की घटना में दिखा वीनस आधा चमकता

चित्र
  शाम को दिखने वाला शुक्र की बदलती चमक का बताया राज़ सारिका ने विद्याविज्ञान कार्यक्रम में सारिका ने कराया शुक्रदर्शन आंखों से पूरा चमकदार दिखने वाला वीनस टेलिस्‍कोप से दिख रहा था आधा Pradeep Jaiswal Bhopal JAIHIND NEWS. पूर्वी आकाश  में स्‍ट्राबेरी मून के साथ ही पश्चिमी आकाश में चमकता और आमलोगों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करने वाला वीनस आज अपनी परिक्रमा पथ के खास मुकाम पर था । आंखों से पूरा चमकदार दिखने वाले इस प्‍लेनेट को जब टेलिस्‍कोप से देखा तो वो आधा चमक रहा था । इस घटना का खगोलविज्ञान बताने नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्याविज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया। सारिका ने बताया कि सूर्य से दूसरा ग्रह शुक्र अपनी परिक्रमा करते हुये आज उस स्थिति में था जब इसकी सूर्य से कोणीय दूरी 2023 के लिये सबसे अधिक थी । इसे वीनस एट ग्रेटेस्‍ट इलोंगेशन ईस्‍ट कहते हैं । आज इस कारण वीनस का पूरा 50 प्रतिशत भाग सूर्य के प्रकाश से चमकता हुआ पृथ्‍वी से दिख रहा था । खगोलविज्ञान में इये वीनस एट डायकोटॉमी कहते हैं । ये दोनो घटनायें एक साथ घटित हुई । वीनस क्षितिज से 42 डिग्री एल्‍टीट्यूड

संत कबीर जयन्ती 4 जून पर विशेष…. संत कबीर का जीवन दर्शन मनुष्य को नारायणत्व की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है… Pradeep Jaiswal June 4, 2023

चित्र
जब कभी  भी हम अपने मन और मस्तिष्क में किसी संत अथवा महात्मा के व्यक्तित्व को धारण करते हैं तो जो आकृति मानस पटल पर उभरती है, वह भाल पर त्रिपुंड धारी, तन पर गेरुआ वस्त्र, गले में रुद्राक्षों की माला, हाथ में कमंडल और पैरों में खड़ाऊ धारण किए रूप में उभरती है। किंतु संत कबीर इस पूरे आभामंडल से रहित एक आम ग्रहस्थ और सामान्य कारोबारी दिखाई देते हैं। जो किसी आम आदमी की तरह ही अपनी गृहस्थी को चलायमान रखने के लिए प्रतिदिन जीवन की प्रतिकूलताओं से जूझते रहते हैं। उनके तन पर वह परिधान भी अच्छादित नहीं है जो एक संत के व्यक्तित्व को पूर्णता प्रदान करने वाला माना जाता है। संत कबीर कर्म के आधार पर मनुष्य को धर्म अर्थ काम और मोक्ष प्राप्ति का आश्वासन नहीं देते। यह तो कभी कहते ही नहीं की फलां कर्मकांड करके जीव स्वर्ग की प्राप्ति कर सकता है। फिर भी संत कबीर असाधारण हैं, महात्मा हैं और उच्च कोटि के संत भी। कारण - उनका जीवन दर्शन यह सुनिश्चितता प्रदान करता है कि यदि आप आम जनजीवन और दैनिक दिनचर्या में उनके जीवन दर्शन का अनुसरण भर कर लें तो व्यक्ति को अर्थ धर्म काम और मोक्ष की प्राप्ति भले ना हो पाए, किंतु

वीनस की आधी चमकती डिस्‍क बिखे‍रेगी चमक आज (4 जून) – सारिका घारू

चित्र
ईस्‍ट में स्‍ट्राबेरी मून तो वेस्‍ट में वीनस एट ग्रेटेस्‍ट इलोंगेशन बिखेरेंगे चमक- सारिका चमकते खगोलीय पिंडों की शाम आज (4 जून)  – सारिका घारू प्रदीप जायसवाल भोपाल जयहिंद न्यूज़ . पूर्णिमा का चांद जहां आज (4 जून) पूर्व दिशा में स्‍ट्राबेरी मून नाम के साथ चमक रहा होगा तो वहीं पश्चिम दिशा में शुक्र अपनी चमक बढ़ाये हुये सूर्य के साथ सबसे अधिक कोणीय दूरी पर रहेगा । चमकते खगोलीय पिंडों की शाम की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पश्चिमी देशों में आज पूर्णिमा के इस चंद्रमा को स्‍ट्राबेरी के पकने के आरंभ होने के समय को देखते हुये स्‍ट्राबेरी मून नाम दिया गया है । कुछ देशों में इसे हॉट मून, रोज़ मून , मीड मून कहा जाता है । पूर्णिमा का चांद महने के बदलने और मौसम की जानकारी का समय बताने आकाशीय घड़ी के रूप में उपयोग किया जाता रहा है । सारिका ने विद्याविज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत बताया कि आज पश्चिमी आकाश में चमकता दिखने वाला वीनस इस साल के लिये,  पृथ्‍वी से देखने पर सूर्य से सबसे अधिक कोणीय दूरी पर पहुंचेगा । यह इस समय माईनस 4.3 के मैग्‍नीट्यूड से चमचमाय
चित्र
 
चित्र
 

250 से अधिक बाइक बरामद और 25 आरोपी गिरफ्तार

चित्र
  म . प्र .  पुलिस   ने   अंतरराज्यीय   बाइक   चोर   गिरोह   का  कि या   पर्दाफाश ,  राजधानी   भोपाल   सहित   जबलपुर   और   धार   में   बाइक   चोरों   की   गिरफ्तारी मप्र   के   साथ   अन्य   राज्यों   में   बाइक   चोरी   की   वारदातों   को   दे   चुके   हैं   अंजाम प्रदीप जायसवाल भोपाल , 2  जून  2023 .  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा - निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा जा रहा है और चोरी की गई बाइक बरामद की जा रही हैं। इन चोरों तक पहुंचने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ना केवल तकनीक की मदद ले रही है ,  बल्कि सघन जांच अभियान चलाकर उन्हें पकड़ रही है। इसी के अंतर्गत राजधानी भोपाल सहित जबलपुर और धार जिले में पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए कई बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ,  जिनमें अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने धार,  इन्दौर ,  झाबुआ ,  अलीराजपुर ,  खंडवा ,  खरगोन ,  बड़वानी ,  देवास ,  उज्जैन ,  जबलपुर , 
चित्र
 
चित्र
 
चित्र