संदेश

हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्‍व में पंचायत मंत्री से मिले प्रदेश के जिला पंचायत अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष

चित्र
पंचायत मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्‍व में होगी मुख्‍यमंत्री से मुलाकात भोपाल  Update News Network.  प्रदेश के जिला पंचायत अध्‍यक्षों एवं उपाध्‍यक्षों का एक प्रतिनिधि मण्‍डल जिला पंचायत अध्‍यक्ष संघ के अध्‍यक्ष एवं सागर जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्‍व में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया से मुलाकात कर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को उनके समक्ष रखा। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्‍य सचिव मलय श्रीवास्‍तव सहित विभाग के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे । मांगो पर सहमति जताते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में कोई भी दु:खी नही रहेगा । प्रदेश के जिला पंचायत अध्‍यक्ष एवं उपाध्‍यक्ष की जो भी मांगे है उनमे वित्‍त विभाग व सामान्‍य प्रशासन विभाग से संबंधित मांगे एक अनुमोदन पत्र के साथ मुख्‍यमंत्री को भेज दी गई है । जिला पंचायत अध्‍यक्षों की सभी मांगे मुख्‍यमंत्री के संज्ञान में है । मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मेरे साथ राजस्‍व एवं परिवहन मंत्री गोविन्‍द सिंह र

किसानों को ठगने का काम कर रही है बीजेपी सरकार

चित्र
  पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस सचिन यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना Bhopal जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क - 18 साल से बीजेपी सरकार में बैठी है, उन्हें जवाब देना है लेकिन विपक्ष से सवाल पूछे जा रहे हैं - बीजेपी ने अपने दृष्टि पत्र से किसानों को छला है, एक भी वादा पूरा नहीं किया है - उच्च गुणवत्ता के बीज किसानों को रियायत दरों पर दिए जाएंगे, लेकिन बजट में सूरजधारा - अन्नपूर्णा जैसी योजनाओं के प्रावधान जीरो किया जाता है -भावन्तर भुगतान योजना का पैसा किसानों को मिला नहीं और बजट में प्रावधान मात्र 1 हज़ार रुपये का - कोल्ड स्टोरेज बनाए जाने के मामले में सरकार पर साधा निशाना, 3000 रुपए में क्या बनाए जा सकते हैं कोल्डस्टोरेज - कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में 27 लाख किसानों के 11 हजार रुपए का ऋण माफ किया - बीजेपी नेताओं ने अपना कर्ज माफ करवा लिया, जब किसानों की कर्ज माफी की बात आई तो 3 हजार का बजट रखा - पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें नुकसान हुआ सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें की गई, एक हफ्ते से सर्वे के लिए कहा गया - सरकार से सवाल है कि यह बताएं कि ओलावृष्टि - अतिवृष्टि से हु

जायसवाल निवास पहुंचे प्रभात झा, कांता देवी के निधन पर जताया शोक

चित्र
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि बमनाला खरगोन  जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जायसवाल की माताजी श्रीमती कांता देवी जायसवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे. इस मौके पर खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल और खरगोन सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री झा, सांसद द्वय श्री पाटिल और श्री पटेल ने पत्रकार सुनील, विनीत और मुकेश जायसवाल से मुलाकात कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. गौरतलब है कि प्रख्यात समाजसेवी रहे स्वर्गीय दुलीचंद जायसवाल की धर्मपत्नी श्रीमती कांता देवी जायसवाल का निधन गत दिनों हो गया. इससे पूर्व खरगोन विधायक रवि जोशी, भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला समेत तमाम जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक जायसवाल निवास पहुंचकर श्रीमती कांता देवी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं. इधर, पूर्व प्

बागेश्वर महाराज भी आएंगे भागवत कथा में

चित्र
  विद्या के मंदिरों में बॉलीवुड के गानों पर बच्चियों का डांस बंद करें: कथा के विश्राम दिवस आरती कर सनातन सभा संबोधित करने  भगवान हर जगह है लेकिन मिलता उन्ही को है जो उस मार्ग पर चलता है...  मोबाइल की तरह मनुष्य को अपना दिमाग भी अपडेट रखना चाहिए - पूज्य श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज भोपाल जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. शांतिदूत धर्मरत्न देवकीनन्दन ठाकुर महाराज ने कहा कि भारत में यह कानून बनना चाहिए कि हर व्यक्ति सिर्फ अपने धर्म में ही शादी कर सके। देश में लव जिहाद बच्चियों के धर्मांतरण के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज विद्या के मंदिर है वहां फिल्मी गानों पर बच्चियों का डांस बंद होना चाहिए। कल शनिवार को भागवत कथा का अंतिम दिन है। इस दिन बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी भागवत कथा में शामिल होंगे।  विश्व शांति सेवा समिति, भोपाल एवं मध्य प्रदेश भाजपा मंत्री राहुल कोठारी के तत्वावधान में भोपाल, मध्य प्रदेश में 2 से 8 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।  कथा के प्रारंभ में महाराज श्री ने कहा कि जिन लोगों ने रामनवमी पर भगवान की शोभा यात्रा पर पत्थर बरस

एक बार फिर बीजेपी सरकार.....

चित्र
  पार्टी स्थापना दिवस पर प्रदेश संगठन महामंत्री और जिलाध्यक्ष ने किया झंडावंदन पार्टी और जिला पदाधिकारी विधानसभाओं में पहुंचे भोपाल जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क . भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी और जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने भोपाल जिले के राजाभोज मंडल के बूथ क्रमांक 86 स्थित भोपाल जिला कार्यालय में पार्टी का झंडावंदन कर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का संबोधन को सुना। तत्पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय स्थित पं. दीनदयाल जी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर माल्यार्पण भी किया। इसी प्रकार भोपाल के सभी बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। श्री हितानंद जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे मनीषियों ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी को आगे बढाने का काम किया, उसी परंपरा का निर्वाह आज पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के श्री राजू अनेजा, श्री रवि शर्मा, डॉ. योगेन्द्र मुखरैया, श्री विकास सोनी,

अग्नि पीड़ितों से मिलीं विधायक झूमा सोलंकी

चित्र
योगेश जायसवाल भीकनगांव/झिरनिया . विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी मंगलवार को झिरनिया के मानीकेरा पंचायत के ग्राम कुसुंबीया में आगजनी के पीड़ित परिवार दीरगा रावत के घर पहुंची जिनके यहां आगजनी में पूरा घर जलकर खाक हो गया जिसमें  बिस्तर घरेलू सामान, खाद्यान्न आदि जलकर खाक हो गया. पीड़ित  परिवार से मिलकर विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने आर्थिक सहायता शीघ्र ही उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।

एमपी में विधायकों की कीमत को लेकर गरमाई सियासत... कांग्रेस ने शराबबंदी को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

चित्र
 

भगवान महावीर स्वामी के 2622 वें जन्मोत्सव के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा

चित्र
  योगेश जायसवाल भीकनगांव . जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622वा जन्मोत्सव चैत्र सुदी की तेरस यानी 3 अप्रैल सोमवार को  मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः मंदिर जी मे विशेष पूजन आरती शांति धारा की गई।    तत्पश्चात श्री दिगम्बर जैन मंदिर से महावीर भगवान की शोभा यात्रा निकाली गयी जो कि नगर के विभिन्न मार्गों छोटा चौराहा बस स्टेंड होते हुये अशोक झांझरी के निवास स्थान पहुंची। जुलुस का स्वागत बडे चौराहे पर वैश्य समाज द्वारा फिर शेलेश कासलीवाल द्वारा कन्या स्कुल के पास जैन स्टेशनरी पर चित्रेश अरविन्द जैन द्वारा व बस स्टेंड पर बसंत जैन द्वारा किया गया।  अशोक झांझरी के निवास पर भी श्री जी का अभिषेक पूजन शांति धारा की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जलपान कोल्ड-ड्रिंक से  किया गया साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।  शासन द्वारा महावीर जयंती पर इस दिन सभी बुचड खाने बंद रखे जाने के निर्देश का   सकल जैन समाज की ओर से अरविन्द जैन ने मध्य प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया.

एमपी में आईएएस के तबादले

चित्र
 

चंबल जोन में पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान बड़ी संख्या में अवैध आग्नेय अस्त्र किए बरामद

चित्र
  अवैध हथियार लेकर चलने व हथियार के साथ बनाई गई रील्स सोशल मीडिया पर डालने वाले बदमाश भी गिरफ्तार चंबल जोन के आईजी सुशांत सक्सेना के दिशा-निर्देशन मे की गई कार्रवाई   प्रदीप जायसवाल भोपाल, 3 अप्रैल 2023/ जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. प्रदेशभर में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों का निर्माण, कारोबार करने वालों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चंबल पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियार और आग्नेयास्त्रों को जब्त किया है। पुलिस द्वारा ये गिरफ्तारियां और बरामदगियां निरंतर वाहन चेकिंग के दौरान, मुखबिर सूचना के आधार पर एवं अन्य माध्यमों से संज्ञान में आने पर की गई। पुलिस ने पांच दिन चलाया अभियान :- उल्लेखनीय है कि चंबल जोन में अवैध आग्नेय अस्त्रों के प्रयोग को रोकने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस ने 26 मार्च से 30 मार्च 2023 तक अवैध हथियार और आग्नेयास्त्रों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान चंब

रिश्तों की मर्यादा खत्म कर रही वेब सीरीज

चित्र
   भारतीय संस्कृति के हित में नहीं:  देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज वेब सीरीज में महिला को सिर्फ भोग की वस्तु बताया जा रहा है प्रदेश की सरकार महिलाओं के हित में अच्छा काम कर रही भारतीय संस्कृति में महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि भोपाल जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क । शांतिदूत धर्मरत्न देवकीनन्दन ठाकुर भगवत कथा के दूसरे दिन भारतीय संस्कृति और संस्कारों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज रिश्तो की मर्यादा तार-तार कर रही है। वेब सीरीज मोबाइल पर उपलब्ध है और इससे युवा अमर्यादित हो रहे हैं। मध्य प्रदेश समेत सभी सरकारों को इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। श्री ठाकुर ने कहा कि धर्म आधारित राजनीति बहुत जरूरी है जिस राजनीति में धर्म का आचरण नहीं होगा वह घोटालों से युक्त होगी। धर्महीन राजनीति से दुर्योधन पैदा होते हैं और धर्म युक्त राजनीति से धर्मराज बनते हैं।   महाराज के पावन सानिध्य में विश्व शांति सेवा समिति, भोपाल एवं मध्य प्रदेश भाजपा मंत्री राहुल कोठारी के संयोजकत्व में भोपाल, मध्य प्रदेश में 2 से 8 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।  आज श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस की शुरूआत विश्व श

अरुण यादव बनेंगे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के सारथी

चित्र
  मुकेश जायसवाल खरगोन जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की प्रतिमा अनावरण व राज्य स्तरीय किसान और सहकारी सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मिल का पत्थर साबित होगां। आयोजन के सूत्रधार पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने कांग्रेस के सभी छोटे बडे नेताओं को एक जाजम पर बैठाकर अपने गृहगांव बोरावां से विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया ।  अरूण यादव और उनके छोटे भाई विधायक सचिन यादव ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव जेपी अग्रवाल, म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंदसिंह, राज्यसभा सांसदद्वय विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षद्वय सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया सहित वर्तमान और पूर्व मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों को व्यक्तिगत निमंत्रण देकर अपने गांव बोरावां में बुलाया था। यहां पर इन सभी नेताओं ने स्व.सुभाष यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे सभी अरूण यादव और सचिन यादव के साथ खडे हैं।   अरूण यादव ने सहकारिता क

प्रभु से आपका संबंध कैसा भी हो वो आपका भला ही करेंगे...

चित्र
  भोपाल जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. भगवान श्री कृष्ण ने गीता में अर्जुन से कहा अगर तू  जीत गया तो पृथ्वी पर राज करेगा 'वीर भोग्य वसुंधरा' वीर योद्धा जो होते हैं इस भूमि का भोग करते हैं स्वर्ग में जाकर आनंद ले भगवान की भक्ति करते है।  अगर कथा पंडाल में माताएं बहन सोने की चेन पहनकर चलेंगे तो गोविंद ठाकुर जी को प्रिय नहीं लगेंगे लेकिन गले में आपने एक भी तुलसी का मन का धारण किया हुआ है तो ठाकुर जी भूल जाएंगे कि तुम पापी हो, ठाकुर जी भूल जाएंगे कि तुम्हारे कर्म कैसे हैं, ठाकुर जी हर चीज भूल जाएंगे, सिर्फ एक चीज याद रखेंगे किसने तुलसी धारण की हुई है।  आप अनेक प्रकार के पकवान बनाकर ठाकुर जी के आगे रख दो, जलेबी रख दो, दूध रख दो, रबड़ी रख दो, रसगुल्ला रख दो, ठाकुर जी उनकी तरफ देखेंगे  भी नहीं।  भगवान जब किसी जीव पर विशेष कृपा करते हैं तब भगवान उसे सत्संग प्रदान करते हैं।  ब्रह्म जिज्ञासा उस ईश्वर को जानने की जिज्ञासा है जिसमें उसका मनकथा में लगेगा हमने पहले अपने आपको जानने की जिज्ञासा रखो या भगवान को जानने की जिज्ञासा रखो तो भगवान से प्रेम हो जाएगा।  धार्मिक परंपरा, संस्कृति आदि का पालन करना

इस साल 2023 में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में आपके क्षेत्र से कौन जीत सकता है विधायक का चुनाव…. अगर कोई नाम आपके पास हैं तो बताएं…

चित्र
 

पांचवी और आठवीं का पेपर कैंसिल.... भोपाल से शमीम खान

चित्र
भोपाल. मध्यप्रदेश में होने वाली पांचवी और आठवीं की परीक्षा को अभी स्थगित कर दिया गया है | मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह फैसला लिया गया| राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा लिखे गए अति आवश्यक पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश में 3 अप्रैल को होने वाली पांचवी और आठवीं की गणित की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है|  अपरिहार्य कारणों से इस परीक्षा को निरस्त किया गया है|   इस परीक्षा की आगामी तिथि मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र के अनुसार अभी जारी नहीं की गई,  राज्य शिक्षा केंद्र का कहना है कि इस परीक्षा की आगामी तिथी को लेकर शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे

भोपाल नगर में आज

चित्र
  📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸 नगर में आज शमीम खान  भोपाल रविवार 2 अप्रैल 2023 📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸 📸 सुबह 7 बजे लाल परेड ग्राउंड से जैन समाज की विशाल मैराथन 📸 10 बजे से एमबीएम ग्राउंड पर फौजी मेला  📸 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में  धर्म संवाद कार्यक्रम  📸 3 बजे विश्व संवाद केन्द्र में अमृत शक्ति सम्मान समारोह  📸 7 बजे रोशन पूरा चौराहे पर महावीर जयंती के पावन पर्व पर खुशबू जैन की भजन संध्या  📸 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल का दूसरा दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री  📸 मुख्यमंत्री 222 ग्राम पंचायतों में लालड़ी बहना योजना पर चर्चा करेंगे 📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸

प्लास्टिक मुक्त परिवार मिलन कार्यक्रम

चित्र
Bhopal. ग्राहकहित में सफलता की 50वी स्वर्ण जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल महानगर के प्रदेश कार्यालय पर सुंदरकांड एवं परिवार मिलन प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें आईएएस अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री अवधेश प्रताप सिंह (प्रमुख सचिव विधानसभा), ग्राहक पंचायत के केंद्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस जी,  विशेष रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड एवं माता के भजनों से की गई, इस भक्तिमय कार्यक्रम में भोपाल महानगर कार्यकारणी एवं महिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही भोपाल महानगर की इकाइयों के कार्यकर्ताओं के परिवारों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  इस अवसर पर श्री मनोज श्रीवास्तव जी ने स्थानीय बाजार से खरीदारी करने एवं चीनी सामान का बहिष्कार करने हेतु जानकारी प्रदान की। जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार से चीनी सामान भारत में बिक रहा है जिस कारण स्थानीय बाजार घाटे में चल रहे हैं भारतीय प्रॉडक्ट मजबूत एवं टिकाऊ होते है।  ग्राहक बाजार में मिलने वाले पैकेट एवं बंद डिब्बे वाली चीजों को खरीद कर अपना स्व

भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने की अगवानी

चित्र
 

प्रधानमंत्री का बार-बार मध्यप्रदेश आना, नई-नई सौगात देना, एक पारंपरिक रूप अख्तियार कर रहा

चित्र
भारत के अब तक के सर्वाधिक लोकप्रिय और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश आगमन अब केवल रूटीन कार्यप्रणाली का हिस्सा मात्र नहीं रह गया है। उनका बारबार यहां आना और हृदय प्रदेशवासियों को नई-नई सुविधाओं की सौगात देना, पारंपरिक रूप अख्तियार करता जा रहा है। इससे यह बात स्पष्ट हो चली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किए जाने वाले जनहित के कार्य भा रहे हैं। यही वजह है कि इस दूसरे चरण के 4 वर्षीय प्रधानमंत्रित्वकाल में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के इतने अधिक दौरे किए हैं, जितने पूर्व के प्रधानमंत्रियों द्वारा शायद ही किए गए हों। सबसे अच्छी बात यह है की श्री मोदी जब भी प्रदेश के किसी भी शहर में आते हैं तो उनका आगमन खाली हाथ नहीं होता। कभी वे देश को रानी कमलापति स्टेशन जैसा अत्याधुनिक मॉडल प्रदान करते हैं। तो कभी आदिवासी भाईयों की जीवन प्रणाली सुधारने के प्रयास करते दिखाई देते हैं। उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाना भी यह साबित करता है की उन्हें मध्यप्रदेश के औद्योगिक और आध्यात्मिक विकास की परवाह है। यदि राजनीतिक वक्तव्य का विश्लेष

*सरकार अब किसान से एक बार में 25 की बजाय 40 क्विंटल खरीदेगी सरकार : कृषि मंत्री कमल पटेल*

चित्र
 *प्रदेश में किसानों के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार का फिर  तोहफा ........* ___________________ *सरकार ने  चना फसल खरीदी लिमिट बढ़ाने के आदेश किए जारी.....* *कृषि मंत्री पटेल ने प्रदेश के किसानों की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जताया आभार....* *भोपाल।मध्यप्रदेश के किसानों के लिए केंद्र और मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार ने फिर तोहफा दिया है। प्रदेश का किसान अब एक बार में चने की फसल 40  क्विंटल विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र पर  लाकर सरकार को समर्थन मूल्य पर  बेच सकता है। हुआ यूं कि प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल को जब किसानों के द्वारा यह बताया गया कि उपार्जन केंद्र पर उनसे एक बार मे सिर्फ 25 क्विंटल  से कम चने की खरीद की जा रही है। जिस पर कृषि मंत्री पटेल ने सजगता दिखाते हुए तुरंत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और  केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दूरभाष पर चर्चा की और वस्तु स्थिति से अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की तत्परता  से किसानों से चने की फसल की खरीद लिमिट बढ़ाते हुए  एक बार मे किसान से 40  क्विंटल के तुरंत आदेश के

झिरनिया में सर्वसम्मति से सहायक सचिव संघ द्वारा पंकज जायसवाल को सहायक सचिव संघ का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया.. यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए समस्त सहायक सचिव संघ झिरन्या को जायसवाल ने धन्यवाद दिया ..

चित्र
  <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5894157625100177" crossorigin="anonymous"></script>

कैबिनेट फैसले....*ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया जो कि आज 28 मार्च को खत्म होने वाली थी* *लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य

चित्र
 *किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।* सरकार किसानों के साथ खड़ी है। *ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया जो कि आज 28 मार्च को खत्म होने वाली थी*  *लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।*  *खंडवा में छैगांव-माखन , सिंगरौली में बरगवां, आगर मालवा में सोयतकला को नई तहसील बनाने और नवीन पदों के सृजन को कैबिनेट से स्वीकृति*  *नवीन पावर प्लांट की स्वीकृति*  *किसानों के बेटों को ड्रोन से प्रशिक्षित किया जाएगा*  *539 करोड़ की सिंचाई परियोजना श्योपुर के लिए स्वीकृत* 15000 हेक्टेयर में होगी सिंचाई https://youtube.com/live/MbzvZuuWQyI?feature=share <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5894157625100177" crossorigin="anonymous"></script>

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

चित्र
  *दिग्विजय सिंह पर* दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर जी की बात करते हैं, हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले भगवान राम और राम मंदिर पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर का पाठ पढ़ा रहे हैं। *कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर* दिल्ली वालों ने और प्रदेश प्रभारी ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ भावी सीएम होंगे पर कमलनाथ के मन से कभी स्वयंभू सीएम पद का मोह छूट नहीं रहा, लक्ष्मण सिंह भी कह चुके हैं कि सीएम हाईकमान तय करेगा पर कमलनाथ मानने को तैयार नहीं है,जेपी अग्रवाल भी जानते हैं कि सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी। *कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मनाने पर* कमलनाथ केंद्र की कोई बात नहीं मानते ऐसे ही कमलनाथ की जिले में कोई बात नहीं मानता बाल कांग्रेस बनाने से लेकर हाथ जोड़ो अभियान का जो हुआ वही हाल होगा, कार्यकर्ताओं को मनाएंगे कैसे कार्यकर्ता बचे ही नहीं, खेत खाली है। *उद्धव ठाकरे पर* सत्ता जाते ही उद्धव को वीरसावरकर जी की याद आ गई यह वही ठाकरे है, जो राहुल गांधी के साथ सरकार बनाकर सत्ता के लोभ में सावरकर जी का अपमान करते थे, अब सत्ता जाते ही सावरकर की याद आने लगी है, वैसे भी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता पहुंचे...इस मौके पर श्री झा और उनके बेटे तूष्मुल झा ने आत्मीय स्वागत किया....

चित्र
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5894157625100177" crossorigin="anonymous"></script>