संदेश

महू क्षेत्र की घटना पर कांग्रेस जांच विधायक दल पीड़ित परिवार से मिला

चित्र
  पीड़ित परिवार से मिला जांच दल... भोपाल पहुंचकर पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपी जाएगी रिपोर्ट.... कांग्रेस ने मदद को लेकर सरकार पर कसा तंज...की सीबीआई जांच की मांग इंदौर/महू. एक आदिवासी युवती की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या के बाद महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पुलिस और आदिवासियों में हुए संघर्ष की घटना और उसमें कथित तौर पर पुलिस की गोली से एक आदिवासी की मृत्यु के मामले में पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर काग्रेस के आदिवासी विधायकों के दल ने मृतक आदिवासी युवक के निवास ग्राम माधवपुरा, छोटी जाम, बड़गोंदा पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए समूचे घटनाक्रम की जानकारी भी ली।  इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए श्री कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी व पांचीलाल मेड़ा ने कहा कि पहले आदिवासी युवक की हत्या कर दी गई और उसके बाद दस लाख रुपये का चेक देकर आदिवासियों की जान की कीमत लगाई जा रही है। अगर देना ही है तो दस लाख रुपये ही क्यों? पांच करोड़ क्यों नहीं?   जांच दल में शामिल नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मीडिया से कहा कि

JAIHIND NEWS Hindi Daily

चित्र
 

कांग्रेस का जांच दल रवाना

चित्र
भोपाल . एक आदिवासी युवती की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या के बाद महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पुलिस और आदिवासियों में हुए संघर्ष की घटना और उसमें कथित तौर पर पुलिस की गोली से एक आदिवासी की मृत्यु के मामले में पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर काग्रेस के आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए रवाना हो गया है।जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पाचीलाल मेड़ा शामिल हैं। इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। यह दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ जी को सौंपेगा।

23 हज़ार पंचायत सचिव, सरपंच प्रदेश सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार

चित्र
    शमीम खान  दिनेश शर्मा भोपाल । मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि पंचायत सचिव संगठन अपनी जायज मांगो के निराकरण के लिए वर्षों से मांगपत्र दे रहे है,धरना आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन 23 हज़ार पंचायत सचिव के हक़ से वंचित है और सरकार और विभाग के द्वारा मांगो के निराकरण तो दूर सार्थक चर्चा भी नही की जा रही है पंचायत सचिव सचिव संगठन के 23 हज़ार सचिवों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ गुरुवार को भोपाल में  मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आवाहन पर प्रदेश 23 हज़ार सचिव सरपंच और सहायक रोजगार साथी विधासभा पर महा आंदोलन कर भरेंगे हुंकार और अपना हक सरकार से लेके रहेंगे

मंगलवारा पुलिस ने 2 शातिर चोर से चोरी की 4 मोटरसाइकिल की बरामद

चित्र
    शमीम खान भोपाल.   वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे मंगलवारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सूझ बूझ से कार्य करते हुये दो आरोपी 1- अनस खांन 2- फैजान खांन को मय चोरी गये चार वाहन के बडी मेहनत व लगन से पकडा गया । घटना विवरण – . दिनांक 13/03/023 को सउनि ओम प्रकाश यादव हमराह सटाफ सउनि करन सिंह हमराह प्रआऱ धर्मेंद्र शर्मा आर.कमल सिंह,आऱ शैलेंद्र रावत के रवाना होकर हमराह स्टाफ के बीट गस्त व संपत्ति संवंधी अपराधिये की तलाश मे था कि दौराने तलाश भारत टाकीज चौराहे पर सूचक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके पीरू कवाडी की दुकान के पास खडे है उनके पास एक एक्टिवा व एक सीटी 100 मोटर साइकिल है दोनो लडके दोनो गाडियो को सस्ते मे बेचने की बात कर रहे  है एसा लगता है दोनो लडके चोरी की गाडियां लिये है।   सूचना को हमराह स्टाफ को अवगत कराकर रवाना होकर पीरू कबाडी की दुकान से कुछ दूरी से देखा तो लडके  एक्टिवा व मो.सा.को लिये खडे है । और वहां से आने जाने वालो लोगो से बातचीत कर रहे है ।दोनो लडको द्वारा पुलिस को अपनी ओर आता देख गाडियां छोडकर भागने का प्रयास किया जो हमराह स्टाफ की मदद से दोनो लडको को पकडा औ

लोकेश को 24 घंटे बाद 50 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला चिकित्सकीय परीक्षण के बाद मृत घोषित बच्चे को किया

चित्र
  भोपाल से शमीम खान की रिपोर्ट भोपाल/ विदिशा। जिले के लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेरि पठार गांव में मंगलवार को कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक लोकेश अहिरवार को रेस्क्यू के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है। लगभग 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एन डी आर एफ, एस डी आर एफ के अलावा पुलिस, होमगार्ड, राजस्व, स्वास्थ्य आदि विभागों के अमले ने भरपूर कार्य किया। लेकिन बच्चे को नही बचा पाए. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

भोपाल के कांग्रेस नेता योगेश गुप्ता ने छोड़ी कांग्रेस... बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा बोले. जो कहा सही कहा

चित्र
 कमलनाथ कांग्रेस को एक और होनहार , शानदार , पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने किया बाय- बाय…“कमलनाथ जी कांग्रेस संगठन नहीं , K कंपनी को चला रहे है…कुछ पैड वर्कर हाई पैकेज पर कांग्रेस को चला रहे है जो कार्यकर्ता को कुछ नहीं समझते है..चमचों का बोलबाला…कमलनाथ ज़िद्दी बालक की तरह..हठ कर रहे है कि सीएम मैं ही बनूँगा…कांग्रेस का हश्र यूपी , बिहार जैसा मध्यप्रदेश में भी होगा…जो भी कहा , सही कहा…सेल्यूट…आज से कांग्रेस इन्हें भी ग़द्दार ,भाजपा से मिला हुआ , पुरानी तारीख़ पर निष्कासित बतायेगी.. https://youtu.be/M1Lfl3Qr7D0

खरगोन से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट

चित्र
 

भोपाल से शमीम खान....भेल दशहरा मैदान पर पंजाब के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए

चित्र
 

भोपाल गैस त्रासदी मामले में केंद्र को बड़ा झटका. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की क्यूरेटिव याचिका की खारिज. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, केंद्र को इस मामले में पहले आना चाहिए था... गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजे के लिए केंद्र सरकार ने लगाई थी सुप्रीम कोर्ट में याचिका.. संविधान पीठ ने खारिज की क्यूरेटिव याचिका...

चित्र
 

एमपी कैबिनेट की बैठक आज विधानसभा में हुई...

चित्र
अनु समर्थक महंगाई भत्ता 1 जुलाई से देने का निर्णय किया गया निवाड़ी जिले में जिला पेंशन कार्यालय को ले जाने को लेकर भी मंजूरी हुई है. नर्मदा घाटी विकास विभाग में प्रशासनिक न्याय की संविदा नियुक्ति का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया गया है  *बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान पर गृह मंत्री का बयान...* प्रदेश अध्यक्ष ने इस अभियान को शुरु किया है...अभियान के माध्यम से सभी मंत्री,मुख्यमंत्री और विधायक भी बूथ स्तर पर पहुंचेंगे पर बूथों को मजबूत बनाएंगे... भाजपा की यही खूबसूरती है कि वो जनता तक पहुंचती है और उनसे मेल मुलाकात करती है...

अगर सरकारी कर्मचारी की चल रही है जांच तो मिलेगी 30 दिन में जानकारी

चित्र
    * आरटीआई के तहत अपने ऊपर चल रहे मामले की ले सकते हैं जानकारी*   *शिक्षा विभाग ने की बिना शोकाज नोटिस के एक तरफा कार्यवाही*   *राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने शिक्षा विभाग के लेखापाल पर लगाया जुर्माना*   *25 हजार का लेखापाल पर लगाया जुर्माना* सनाउल्लाह खान  भोपाल.  राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने एक आदेश में स्पष्ट किया किया कि शासन में सभी कर्मचारी या अधिकारी को RTI के तहत अपने विरुद्ध हुई विभागीय कार्रवाई की जानकारी 30 दिन या 48 घन्टे में  प्राप्त करने का अधिकार है। सिंह ने ऐसे ही एक प्रकरण मे दस्तावेजो की जाँच करते हुए पाया कि शिक्षा विभाग ने शो काज नोटिस कर्मचारी को तामिली कराए बिना एक तरफ़ा कार्यवाई कर दी । सिंह ने इस प्रकरण मे गलत जानकारी देने वाले शिक्षा विभाग के लेखापाल के विरुद्ध ₹25000 जुर्माना लगा दिया है।  * ये जानकारी मांगी थी RTI में।*  आरटीआई आवेदक संजीव कुमार चतुर्वेदी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं उनके द्वारा जिला रीवा शिक्षा विभाग से उनके विरुद्ध प्रेषित शो कॉज नोटिस की तामीली की रसीद चाही गई थी। इसके अलावा शो कॉज नोटिस के नोटशीट की प्रतिलिपि और आवक जावक रजिस्टर जह

सुप्रीम कोर्ट गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ साकेत गोखले की याचिका पर सुनवाई करेगा

चित्र
 New Delhi/Bhopal...Pradeep Jaiswal सुप्रीम कोर्ट गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ साकेत गोखले की याचिका पर सुनवाई करेगा पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश का बजट पुडुचेरी की विधानसभा में पेश करेंगे गंगटोक में सिक्किम विधान सभा का एक दिवसीय सत्र होगा उत्तराखंड बजट सत्र गैरसैंण में शुरू होगा सीएसआईआर-राष्ट्रीय अंतःविषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईआईएसटी) तिरुवनंतपुरम अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘वन वीक वन लैब’ के मौके पर ‘स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’ आयोजित करेगा उत्तर प्रदेश कांग्रेस योगी आदित्यनाथ सरकार की विफलता और लोगों की बढ़ती समस्याओं के विरोध में लखनऊ में राजभवन तक मार्च करेगी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पनवेल नगर निगम (पीएमसी) द्वारा पूर्वव्यापी संग्रह के खिलाफ एक विशाल विरोध प्रदर्शन करेगा कानपुर में 81 साल पुराना गंगा मेला मनाया जाएगा ब्रिटेन की संसद लंदन में पहली बार सरकार के अवैध प्रवासन विधेयक पर बहस और मतदान करेगी कतर शेरेटन ग्रैंड दोहा रिज़ॉर्ट एंड कन्वेंशन होटल में ‘वैश्विक व्यवस्था को फिर से आकार देना: संघर्ष, संकट और सहयोग’ के

भोपाल 2 हजार करोड़ का फिर कर्जा लेगी मध्य प्रदेश सरकार अब 25 साल के लिए कर्ज लेगी शिवराज सरकार 14 मार्च को सरकार के खाते में आएंगे 2 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार बांड गिरवी कर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से ले रही लोन 55 दिनों के अंदर 19 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है सरकार इस महीने में दूसरी और 2023 में 7वीं बार कर्जा लेगी सरकार

चित्र
 

राजस्थान पुलिस अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन देगा मीना समाज

चित्र
  - प्रदेश के 30 जिलों और 100 तहसीलों में एक साथ कलेक्टर/ एसडीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन - सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा पर हुई बर्बरता को लेकर समाज में आक्रोश व्याप्त भोपाल । राजस्थान सरकार की नाक के नीचे राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (मीणा समाज) डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ पुलिस की बर्बरता को लेकर मध्यप्रदेश में निवासरत मीना समाज में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। इसी सिलसिले में मप्र मीना समाज सेवा संगठन के नेतृत्व में सोमवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रदेश भर में प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल/ कलेक्टर/एसडीएम/ तहसीलदार और थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री एड. संतोष मीना ने बताया कि राजस्थान में महिलाओं और वीरांगनाओं की जायज मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना समाज डॉ. किरोड़ीलाल मीणा द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा था, किंतु राजस्थान पुलिस द्वारा उनके साथ बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया गया, जिससे वह अस्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में अपनी मांगों क

AAP 230 सीटों पर पूरी ताकत से लड़ेगी चुनाव

चित्र
भोपाल :- मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में AAP 230 सीटों पर पूरी ताकत से लड़ेगी चुनाव देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी 14 मार्च को राजधानी भोपाल में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित. होगा चुनाव का शंखनाद : राज्य सभा भूपेंद्र सिंह जून  *प्रदेश चुनाव प्रभारी बीएस जून ने पत्रकार वार्ता में कहा 14 मार्च को भोपाल में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आगमन पर होगी विशाल जनसभा जिसमे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे शामिल।* वही प्रदेश पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा राजनीति दो तरह की रह गई है एक अच्छी और एक बुरी, अब मध्यप्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है और तीसरा विकल्प तलाश रही है। पंकज सिंह का कहना है मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस और भाजपा को काम करनेका भरपूर मौका दिया ये दोनों ही पार्टी ये नही कह सकती कि इनको मौका नही मिला प्रदेश की दो दलिये लूट की व्यवस्था से जनता बेहद परेशान है हमे पूरा विश्वास है प्रदेश की जनता काम की राजनीति को अपनायेगी अरविंद केजरीवाल मॉडल पर मोहर लगाएगी मध्यप्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर शिक्

पूर्व मंत्री सचिन यादव होली के रंग में सराबोर

चित्र
 

*प्रदेश की जेलों में सश्रम कारावास के निरुद्ध बंदियों की पारिश्रमिक दर को बढ़ाया गया* कुशल श्रमिकों की पारिश्रमिक दर को 120 से बढ़ाकर 154 रुपए और अकुशल श्रमिकों की दर को 72 से बढ़ाकर 92 रुपए किया गया। *प्रदेश की जेलों में सश्रम कारावास के 21000 बंदी निरुद्ध है।*

चित्र
d  

फिर दिखाई जीतू पटवारी ने मानवता

चित्र
  आज इंदौर में विशेष बच्चों को सयाजी होटल में ले जाकर होली का जश्न मनाने के पश्चात भोपाल जा रहे विधायक जीतू पटवारी की फिर मानवता की मिसाल सामने आई है। जब पटवारी आष्टा से गुजर रहे थे उसी वक्त एक बाइक सवार कार की चपेट में आ गया, यह देखते ही विधायक रुके और उसे पीडित को अस्पताल में एडमिट करवाकर उसका उपचार करवाया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सतना में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में फाग मंडली के साथ राघौगढ़ की फाग गुनगुनाई "राजा बल के द्वार मची रे होली"

चित्र
 

विशेष बच्चों के साथ विधायक जीतू पटवारी पहुँचे होटल सयाजी. होली के मौक़े पर बच्चों के भोजन के लिए पटवारी ने रखा है कार्यक्रम…

चित्र
*विशेष बच्चों को भोजन करवाकर आ गया आनंद* *पूर्व मंत्री पटवारी ने अनोखे अंदाज में मनाया होली का पर्व* किसी के लिए कुछ करने की इच्छा हमेशा कुछ अनोखा करवा ही देती है और ऐसा ही कुछ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज एक बार फिर करके दिखाया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने विशेष दिव्यांग बच्चों के साथ सितारा होटल में होली का पर्व मनाया, सयाजी होटल में जाना शायद इन बच्चों के लिए एक सपने की तरह ही होगा,लेकिन आज जीतू पटवारी और उनकी पत्नी रेणुका ने जिस शिद्दत से इन 65 बच्चों को खाना खिलाया वह वाकई ही देखने लायक था बच्चों के चेहरे पर बड़ी होटल आने की खुशी और उस पर कई तरह के पकवान खाने का मजा अपने आप में एक अलग कहानी बयां कर रहा था, मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ हेलन केलर शिक्षा अकैडमी संस्था के बच्चे जिस तरह से लाइन लगाकर बस से उतरे ज्यादातर देख नहीं पाते थे तो नजदीक का बच्चा उन्हें बताने की कोशिश कर रहा था कि आज वह कहां आए हैं जब रेणुका पटवारी ने उनसे पूछा यहां आकर कैसा लग रहा है तो बच्चे एक सुर में कहने लगे मजा आ गया, इसके पहले जीतू पटवारी ने दिवाली के दिन विशेष बच्चों के लिए होटल रेडिसन का सब

बीजेपी बोली,,, जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो खुशी होगी... जीतू पटवारी के कार्यकारी अध्यक्ष लिखने पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेई का कांग्रेस और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज

चित्र
 

होली मिलन के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

चित्र
 

छेड़छाड़ के मामले में एसपी का तबादला, निरीक्षक निलंबित

चित्र
Bhopal.   मध्य प्रदेश सरकार ने डिंडोरी जिले के एक स्कूल में कुछ लड़कियों के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले से ठीक तरीके से नहीं निपटने को लेकर बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय सिंह का तबादला कर दिया। यह आदेश होली का अवकाश होने के बावजूद आया है। एक अधिकारी ने कहा कि सिंह को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) बनाया गया है। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कथित छेड़छाड़ के मामले में निपटने के तरीके पर नाराजगी जताई है। इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी को बुधवार सुबह निलंबित कर दिया गया। डिंडोरी एसपी सिंह ने मंगलवार को रोमन कैथोलिक समुदाय के जबलपुर डायोकेसन एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूल में कुछ लड़कियों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को निलंबित करने का आदेश दिया था। जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कुछ छात्राओं द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत पर जुनवानी के स्कूल के एक पादरी, एक नन, प्रधानाध्यापक और एक अतिथि शिक्षक के खिलाफ चार मार्च को मामला दर्ज कर

कैसे होती थी 65 साल पहले भूपाल की होली

चित्र
  आज भी मौजूद है 1956 का नवभारत "होली-विशेषांक" -प्रलय श्रीवास्तव  मेरे पास टेबुलाईज्ड साइज का 27 मार्च 1956 का नवभारत का होली विशेषांक आज भी मौजूद है। नवभारत का यह अंक होली विशेषांक था। तब नवभारत छोटे साइज में इब्राहिमपुरा से लाला मुल्कराजजी के भवन के एक छोटे से कमरे से निकलता था। मेरे पिता वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव इसमें कार्यरत थे। जबलपुर से निकलने वाले नवभारत का यह पूर्ति अंक "बच्चा नवभारत" के नाम से पुराने शहर की गलियों में जाना और बड़े चाव से पढ़ा जाता था। 65 साल पहले के इस होली विशेषांक में भोपाल और यहाँ की राजनीति, सामाजिकता में क्या खासियत थी, जरा देखिये :- ·         तब भोपाल भूपाल के नाम से जाना जाता था। ·         8 पेज का होली विशेषांक तब भी बहुरंगी था। ·         पहले पेज पर विश्वकर्मा फर्नीचर पीरगेट और उषा सिलाई मशीन चिंतामन चौराहा के विज्ञापन थे, ये दुकानें पता नहीं अब है या नहीं। ·         पहले पृष्ठ पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. शंकरदयाल शर्मा और मंत्रीगण, विधायक, अधिकारी, पत्रकारों की होली की टाईटिल छपी थी। ·         दूसरे पृष्ठ पर क

मौसम मध्य प्रदेश के कई जिलो में ओलावृष्टि और बारिश के अलर्ट ने बढ़ाई चिंता, किसान की रबी की फसल पर संकट के बादल, एमपी के अधिकतर जिलों में मौसम विभाग ने वर्षा और गरज चमक के साथ बौछार पड़ने का अलर्ट जारी किया

चित्र
 

भीकनगांव मंगलवार हॉट में भगोरिया की धूम

चित्र
 

*जिंदगी की लौ ऊंची कर चलो*

चित्र
 *पुण्यस्मरण : श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह* कल इसी वक्त मैं फोन से उनसे बात कर रहा था। वही चहकती हुई आवाज "हां पीयूष, बोलो। ठीक है ना, कर लेंगे।" पीपी सर के मुख से नहीं शब्द शायद मैंने कभी नहीं सुना। अच्छी तरह याद है पहली बार 2002 में यानी आज से 21 साल पहले उन्हें सात नंबर वाले माखनलाल विश्वविद्यालय के कैंपस में देखा था। ऊंचे, तगड़े, तेजस्वी और विनम्र पुष्पेंद्र पाल सिंह किसी का भी ध्यान खुद ब खुद खींचने में समर्थ थे। मैंने मास्टर ऑफ जर्नलिज्म में दाखिला ले लिया। हम शागिर्द बन गए और वह हमारे गुरु। तब से यह रिश्ता ऐसे ही चला आ रहा था। कभी रोज बात होती थी तो कभी बरसों तक नहीं, हुई लेकिन रिश्ते की गर्माहट में कहीं कोई फर्क नहीं। वे उन दुर्लभ अध्यापकों में थे जिनके ज्यादातर शिष्यों को यह लगता था कि सर सबसे ज्यादा प्यार उन्हीं से करते हैं। कबीर दास जी ने कहा है: "गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ है गढ़ गढ़ काढ़े खोट। अंतर हाथ सहाय दे बाहर मारे चोट। " लेकिन पीपी सर कबीर की वाणी से ऊपर थे। वे अंतर से हाथ लगाते थे लेकिन बाहर से कोई चोट किए बिना ही घड़े को आकार देने में सक्षम थे। अपने

पीपी सर को भावपूर्ण अंतिम विदाई

चित्र
  https://youtube.com/live/FPTopKq4V-c?feature=share

रतलाम मामले पर गहराई सियासत... मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय भोपाल में कांग्रेस मीडिया विभाग ने हनुमान चालीसा का पाठ कर भारतीय जनता पार्टी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.. पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं...

चित्र
  <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5894157625100177" crossorigin="anonymous"></script>

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के दिन होली है अतः आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व आज पूरे दिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा एवं अन्य शासकीय कार्यों की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी । सुरक्षाकर्मी , अधिकारी , पीआरओ सहित अन्य कर्मचारी महिलाएं रहेंगी ...

चित्र
  मुख्यमंत्री के साथ महिला दिवस पर दायित्व में संलग्न प्रमुख महिला अधिकारी 1.उप सचिव/osd  सुश्री प्रीति मैथिल  2. बिट्टू शर्मा एसीपी क्राइम  3. सुश्री इरशाद अली वाहन पायलट सीएम  4. श्रीमती बिंदु सुनील सहायक संचालक/ पीआरओ जनसंपर्क  5. श्रीमती भावना जायसवाल फोटोग्राफर  6. आकांक्षा शर्मा मुख्यमंत्री की वाहन चालक