संदेश
पात्र, अपात्र किसानों को भी सरकार नगद में खाद, यूरिया उपलब्ध कराएगी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
https://youtu.be/Zf_kbCN8Cig https://youtu.be/eMa3b2A0B9s किसानों की आवाज को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल से मिलने पटेल ने कहा- मैं पहले किसान हूं बाद में मंत्री हूं भोपाल/हरदा।शिवराज सरकार किसानों के हित संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है।किसानों को खाद, यूरिया समय पर मिल जाए। इसकी चिंता सूबे के मंत्री कमल पटेल करते रहते हैं। किसानों को समय पर खाद, यूरिया उपलब्ध हो जाए। इस मांग को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और सुश्री उषा ठाकुर ने कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल से भोपाल में उनसे भेंट की। दोनों मंत्रियों ने मंत्री पटेल से कहा कि जो किसान अऋणी, डिफाल्टर,ऋणी है। उन्हें भी खाद, यूरिया उपलब्ध कराया जाए।मंत्रीद्वयो की मांग पर कृषि मंत्री पटेल ने उन्हें बताया कि मैं मंत्री बाद में हूं, पहले किसान हूं। किसान भाइयों का दुख दर्द में भली-भांति समझता हूं।इसलिए मैंने मुख्यमंत्री से चर्चा कर कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि जोअऋणी, ऋणी और डिफाल्टर किसान हैं, उन्हें नगद में खाद यूरिया उपलब्ध कराया जाए।