संदेश

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिन्द न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

लायंस क्लब ऑफ भोपाल गलोरियस द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता

चित्र
भोपाल । लायन्स क्लब ऑफ भोपाल ग्लोरियस के सदस्यों द्वारा पीस पोस्टर गतिविधि निर्माण परिवर्तन संस्था के द्वारा संचालित निःशुल्क अध्ययन केंद्र पर मंडावा बस्ती नेहरू नगर  भोपाल में किया गया| लायंस  इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्ष पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसकी इस वर्ष थीम है "we all are connected"  जिसका आशय है कि कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी पूरा विश्व जुड़ा हुआ है ।इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक बच्चों द्वारा प्रतिभगिता में हिस्सा लिया|  मौके पर क्लब भोपाल ग्लोरियस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गगन कांत त्रिपाठी, सचिव लायन एडवोकेट इंजी. प्रमिल गोयल, लायन डॉ.अंशु सिंह श्री पवन बरछे, श्रीमती अनिता बरछे एवं अन्य उपस्थित रहे।

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़ भोपाल से प्रकाशित

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

JAIHIND NEWS

चित्र
 

बीजेपी कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं : PM

चित्र
Pradeep Jaiswal  November 7, 2021 JAIHIND NEWS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. इस दौराना उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है. पीएम ने कहा इस कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने सेवा की नई संस्कृति की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनने का आह्वान किया और कहा कि देश की राजनीति में पार्टी ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसका बहुत बड़ा कारण जनता से उसका जुड़ाव ही रहा है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक के समापन भाषण में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी कोई परिवार अधारित पार्टी नहीं है. प्रधानमंत्री के संबोधन की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मोदी ने आने वाले समय में बीजेपी की कार्यनीति को बनाने के लिए एक बड़ा मंत्र सभी कार्यकर्ताओं को दिया. बकौल यादव प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बीजेपी कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं है. पार्टी जिन मूल्यों को लेकर चली है,

पीएम मोदी 15 को आएंगे भोपाल

चित्र
  Pradeep Jaiswal    November 6, 2021 भोपाल जयहिंद न्यूज़.  भोपाल में आगामी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. फिलहाल पीएम का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है. इसके अनुसार वे करीब 3 घंटे भोपाल में रहेंगे. वहीं, अमर शहीद बिरसा मुंडा के जन्म जंयती पर जंबूरी मैदान में आयोजित इस जनजातीय महासम्मेलन आयोजन में प्रदेश भर के लगभग 2 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है. इस दौरान पीएम मोदी वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर देश को समर्पित करेंगे. ये जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करीब 2 लाख आदिवासियों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है. पीएम मोदी इसमें दोपहर 12 से 2 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे. यहां सेल्फ समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. वहीं, पीएम के आगमन से पहले गायक कैलाश खेर व चेन्नई पारंपरिक मांदल पर शिवमणि की प्रस्तुति भी होगी. मोदी यहां से दोपहर 2 बजे हबीबगंज स्टेशन रवाना हो जाएंगे. सोलर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए र

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार PM मोदी केदारनाथ के दौरे पर

चित्र
 प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार PM मोदी केदारनाथ के दौरे पर हैं. पहले कार्यकाल के दौरान वह चार बार केदारनाथ गए. दूसरे कार्यकाल में उनका पहला दौरा है. पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण कर दिया है. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है. साथ ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था.

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

JAIHIND NEWS

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

JAIHIND NEWS

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र