संदेश
बीजेपी कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं : PM
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Pradeep Jaiswal November 7, 2021 JAIHIND NEWS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. इस दौराना उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है. पीएम ने कहा इस कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने सेवा की नई संस्कृति की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनने का आह्वान किया और कहा कि देश की राजनीति में पार्टी ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसका बहुत बड़ा कारण जनता से उसका जुड़ाव ही रहा है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक के समापन भाषण में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी कोई परिवार अधारित पार्टी नहीं है. प्रधानमंत्री के संबोधन की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मोदी ने आने वाले समय में बीजेपी की कार्यनीति को बनाने के लिए एक बड़ा मंत्र सभी कार्यकर्ताओं को दिया. बकौल यादव प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बीजेपी कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं है. पार्टी जिन मूल्यों को लेकर चली है,
पीएम मोदी 15 को आएंगे भोपाल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Pradeep Jaiswal November 6, 2021 भोपाल जयहिंद न्यूज़. भोपाल में आगामी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. फिलहाल पीएम का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है. इसके अनुसार वे करीब 3 घंटे भोपाल में रहेंगे. वहीं, अमर शहीद बिरसा मुंडा के जन्म जंयती पर जंबूरी मैदान में आयोजित इस जनजातीय महासम्मेलन आयोजन में प्रदेश भर के लगभग 2 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है. इस दौरान पीएम मोदी वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर देश को समर्पित करेंगे. ये जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करीब 2 लाख आदिवासियों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है. पीएम मोदी इसमें दोपहर 12 से 2 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे. यहां सेल्फ समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. वहीं, पीएम के आगमन से पहले गायक कैलाश खेर व चेन्नई पारंपरिक मांदल पर शिवमणि की प्रस्तुति भी होगी. मोदी यहां से दोपहर 2 बजे हबीबगंज स्टेशन रवाना हो जाएंगे. सोलर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए र
प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार PM मोदी केदारनाथ के दौरे पर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार PM मोदी केदारनाथ के दौरे पर हैं. पहले कार्यकाल के दौरान वह चार बार केदारनाथ गए. दूसरे कार्यकाल में उनका पहला दौरा है. पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण कर दिया है. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है. साथ ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था.
खबर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
[10/3, 10:05] Update MpCg/JaiHind News: *Gandhi Jayanti celebrated at Habibganj Railway Station* On the occasion of Gandhi Jayanti, Swachhta Pakhwada programme was organised at Habibganj Railway Station in which officials of Indian Railways, Indian Railway Stations Development Corporation (IRSDC) participated. The officials did shramdaan and cleaned the station premises. Indian Railway Stations Development Corporation (IRSDC) has been entrusted with the facility management of the Secunderabad Railway station. [10/3, 10:39] Update MpCg/JaiHind News: [10/3, 10:38] Update MpCg/JaiHind News: कुछ देर में बीजेपी दफ्तर पहुँच रहे है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा... [10/3, 10:38] Update MpCg/JaiHind News: श्रीमती सुलोचना रावत अपनी टीम के साथ अभी थोड़ी देर में भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच रही हैं. [10/3, 10:49] Update MpCg/JaiHind News: [10/3, 10:48] Update MpCg/JaiHind News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह आज गुजरात प्रदेश के दौरे पर हैं। वे आज अहमदा
शिवराज पर कमलनाथ का पलटवार
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीसीसी में - https://www.updatempcg.com/ मेरे स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चली। शिवराज सिंह जी कह रहे थे कि कमलनाथ जी बीमार है , बुजुर्ग हो गए। शिवराज जी मैं आप को चुनौती देता हूं आ जाइये रेस कर लेते हैं। मैं अपना पोस्ट कोविड चेकअप कराने जरूर गया था क्योंकि मुझे निमोनिया हुआ था ,वह तो किसी को भी हो सकता है। मेने अपना पूरा चेकअप कराया ,सब ठीक निकला। कोविड दो प्रकार के होते हैं ,एक छोटा एक लंबा।मैं लंबे कोविड से परेशान था।इसलिये चेकअप कराने गया था ,सब ठीक निकला। मै दिल्ली में था क्योंकि दिल्ली में भी मेरे पास कई जवाबदारियाँ है।इसका मतलब यह नहीं कि मैं दिल्ली में कोई मेरा स्वास्थ्य खराब था ,आराम कर रहा था। उपचुनावों में प्रत्याशी चयन पर -हमें जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए, हमने सर्वे कराएं है ,सभी से विचार-विमर्श किया है। शीघ्र ही हम हमारे प्रत्याशी घोषित करेंगे। आज प्रश्न उपचुनाव का नहीं है आज जो चुनाव सामने हैं वो देश की संस्कृति को बचाने के ,प्रदेश को बचाने के लिये है। आज हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश नंबर वन है।अभी एनसीआरबी की रिपोर्ट आई ,आदिवासियों