संदेश

<no title>

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=250771029702355&id=105286807584112&sfnsn=wiwspmo&extid=5NLdNtz6IcXXp79i

https://www.facebook.com/104590670989379/posts/240128924102219/?sfnsn=wiwspmo&extid=eFlt7BxYxhF7THiy

Jaihindnews

फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर पाँच-पाँच हजार रूपये का इनाम

भोपाल, 01 अप्रैल 2020/ JAIHINDNEWS/ फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ ने पाँच-पाँच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ थाना भोपाल में भारतीय दंड विधान की धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्‍ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं।       एसटीएफ के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक ने ग्राम महुआखेह जिला झालाबाड़ राजस्‍थान निवासी आरोपी रमेश तंवर एवं इसी गाँव के आरोपी धनसिंह तंवर की गिरफ्तारी पर यह इनाम घोषित किया है। कोई भी व्‍यक्ति विधिसंगत तरीके से इन आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद करेगा उसे यह इनाम दिया जाएगा। इन आरोपियों के संबंध में टेलीफोन नंबर-0755-2443305, 2573802 एवं 2443666 पर भी सूचना दी जा सकती है। UPDATEMPCG

आयुक्त स्वास्थ्य को हटाने के निर्देश

JAIHINDNEWS/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 की  समीक्षा बैठक में आयुक्त,  स्वास्थ्य को हटाने के निर्देश दिए। कोविड-19 से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - मुख्यमंत्री शिवराज.प्रतीक हजेला , आयुक्त स्वास्थ्य को हटाने के निर्देश. updatempcg.com  jaihindnews.page

भोपाल के शाहजहानाबाद गोदाम से स्किम्ड मिल्क पाउडर मिलना, बहुचर्चित पोषण आहार घोटाले का ही हिस्सा

चित्र
शिवराज सरकार के कार्यकाल में ओडीएफ योजना के शौचालय 'खाने' के बाद, बच्चों के हिस्से का दूध भी 'पी रहे थे' घोटालेबाज : शोभा ओझा JAIHIND NEWS/मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में बताया कि शिवराज सरकार के संरक्षण में बच्चों के पोषण आहार सप्लाई का जो घोटाला हुआ, एक-एक करके उसकी परतें अब खुलती जा रही हैं, अगर कमलनाथ सरकार ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' न छेड़ा होता तो यह कभी पता न चल पाता कि बच्चों के जीवन से गंभीर खिलवाड़ करते हुए पोषण आहार व स्किम्ड मिल्क पाउडर बिना जांच के सीधे आंगनवाड़ियों को सप्लाई किया जा रहा था। आज जारी अपने वक्तव्य में श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद स्थित गोदाम से मिले स्किम्ड मिल्क पाउडर को सीधे आंगनवाड़ियों तक पहुंचाने के निर्देश, फरवरी 2018 में, तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दिए थे, उसके बावजूद बच्चों के पोषण के लिए आया दूध, आंगनवाड़ी केंद्रों की बजाय गोदाम में रखवा दिया गया। साफ है कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए पोषण आहार घोटाले से इस मामले के सीधे तार जुड

<no title>

चित्र

<no title>

चित्र

<no title>

चित्र

<no title>

चित्र

शिवराज सिंह और राकेश सिंह ने कहा- अपने कृत्यों को दूसरों पर थोप रही है कांग्रेस

• आरक्षण के नाम पर देश के लोगों की आंखों में धूल झौंक रही है कांग्रेस   भोपाल jaihind news. कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे पर अब तक जो भी किया है, वह देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस के नेता देश के दलित, आदिवासी और कमजोर वर्ग के लोगों के साथ की गई धोखाधड़ी और उनके विकास में अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने का ही काम करते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अपने इन कृत्यों का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ती रही है और इस बार न्यायालय के मामले में भी यही कर रही है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कांग्रेस द्वारा आरक्षण को लेकर भाजपा के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार की निंदा करते हुए कही।भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के पास देश की जनता को देने के लिये कुछ नहीं है। वैचारिक और सैद्धांतिक रूप से यह पार्टी पूरी तरह दिवालिया हो चुकी है। नीतियों,  सिद्धांतों के अकाल से जूझ रही कांग्रेस को अब तो भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुद्दे भी नहीं मिल रहे हैं। इसीलिए कांग्रेस अब नकारात्मक राजनीति का सहारा ले

ताप विद्युत का ऐतिहासिक उत्पादन 5020 मेगावाट- ऊर्जा मंत्री

 ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश पावर जेनेरेटिंग  कंपनी द्वारा इतिहास में अभी तक का सबसे अधिक ताप विद्युत का उत्पादन किया गया। आज 8 फ़रवरी 2020 को प्रातः 9 बजे  5020 मेगावाट का उत्पादन किया जा रहा था। इसके पहले ताप विद्युत का अधिकतम उत्पादन 25 मार्च 2019 को रात 11 बजे 4847 मेगावाट हुआ था।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=169212334524892&id=105286807584112&sfnsn=wiwspmo&extid=EKjVbaud9FT3HOq0

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=169212334524892&id=105286807584112&sfnsn=wiwspmo&extid=EKjVbaud9FT3HOq0

Jaihind news

चित्र

Jaihind news

चित्र

Jaihind news

चित्र

Jaihind news

चित्र

भोपाल कलेक्टर की अपील

चित्र

https://youtu.be/ux6IBUSh-f0

चित्र
jaihindnews updatempcg.com  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान : सागर में दलित नौजवान धन प्रसाद अहिरवार ने सरकार से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन उसे सुरक्षा नहीं मिली और अंततः बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए कि घर में घुसकर उसको जिंदा जला दिया।* इस सरकार की वजह से कई ऐसे धन प्रसाद अहिरवार हैं, जो प्रताड़ित किए जा रहे हैं। सरकार ने धन प्रसाद अहिरवार के इलाज की ढंग से व्यवस्था नहीं की। भाजपा के दबाव में सरकार इलाज के लिए भोपाल लाई और फिर अनुसूचित जनजाति आयोग के दबाव में दिल्ली ले गई। सुरक्षा नहीं, इलाज की व्यवस्था नहीं; घटना को दबाने की कोशिश में धन प्रसाद अहिरवार की जिंदगी चली गई। इस ज़ुल्म के खिलाफ भाजपा सागर में जंगी प्रदर्शन कर रही है। यह अन्याय के खिलाफ एक शंखनाद है। आप भी न्याय की इस लड़ाई में शामिल होइये, सागर में 28 जनवरी को 12 बजे इस प्रदर्शन में आइए। https://youtu.be/ux6IBUSh-f0

सीएम कमलनाथ का दो दिनी इंदौर दौरा

चित्र
मुख्यमंत्री कमलनाथ  का दो दिवसीय इंदौर दौरा कार्यक्रम - —————————- 25 जनवरी , शनिवार को - शाम 7:00 बजे इंदौर आगमन  शाम 7:30 बजे होटल मेरियट में “ द्वार प्रदार योजना “ का शुभारंभ करेंगे। रात्रि विश्राम इंदौर में ।  26 जनवरी रविवार - सुबह 8:00 बजे इंदौर में कांग्रेस कार्यालय , गांधी भवन पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित झंडा वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 9:00 बजे इंदौर के नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। 11:00 बजे गृह निर्माण संस्थाओं के पीड़ितों को प्लाट-फ्लैट का आवंटन पत्र सौंपेंगे। 11:30 बजे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। 12:00 बजे दशहरा मैदान पर बिरसा बिग्रेड के जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। ————————— नरेंद्र सलूजा  मीडिया समन्वयक

माफिया, अतिक्रमण के नाम दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बंद करे कमलनाथ सरकार : विजेश लुणावत

चित्र
मुख्यमंत्री भी जानते हैं लोगों को डराकर कांग्रेसियों-प्रशासन का गठजोड़ कर रहा अवैध वसूली भाजपा का 24 जनवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन भोपाल। jaihindnews.page कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना दिया है। माफिया और अतिक्रमण के नाम पर गरीब जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि कांग्रेसियों के अतिक्रमणों की अनदेखी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है कि कार्रवाई के नाम पर इस तरह का भेदभाव बंद किया जाए और इसी के लिये पार्टी 24 जनवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है, जिसमें हर जिले में पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कही। मुख्यमंत्री भी मानते हैं हो रही गड़बड़ी श्री लुणावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह के भेदभाव और अवैध वसूली के आरोप प्रदेश सरकार पर लगाती रही है, उसे स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मानते हैं और मुख्य सचिव की नोटशीट भाजपा के आरोपों पर मोहर लगाती है। मुख्यमंत्री ने माना है कि इस मुहिम के दौरान माफ

भोपाल से प्रकाशित हिंदी दैनिक

चित्र
मध्यप्रदेश संस्करण

भोपाल से प्रकाशित हिंदी दैनिक

चित्र
मध्यप्रदेश संस्करण

भोपाल से प्रकाशित हिंदी दैनिक

चित्र
मध्यप्रदेश संस्करण

भोपाल से प्रकाशित हिंदी दैनिक

चित्र
मध्यप्रदेश संस्करण

भोपाल से प्रकाशित हिंदी दैनिक

चित्र
मध्यप्रदेश संस्करण

भोपाल से प्रकाशित हिंदी दैनिक

चित्र
मध्यप्रदेश संस्करण

Jaihind news

चित्र
MP Edition

Jaihind news

चित्र
MP Edition

Jaihind news

चित्र
MP Edition

Jaihind news

चित्र
MP Edition

MP Edition

चित्र
Jaihind news