संदेश
https://youtu.be/ux6IBUSh-f0
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
jaihindnews updatempcg.com पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान : सागर में दलित नौजवान धन प्रसाद अहिरवार ने सरकार से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन उसे सुरक्षा नहीं मिली और अंततः बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए कि घर में घुसकर उसको जिंदा जला दिया।* इस सरकार की वजह से कई ऐसे धन प्रसाद अहिरवार हैं, जो प्रताड़ित किए जा रहे हैं। सरकार ने धन प्रसाद अहिरवार के इलाज की ढंग से व्यवस्था नहीं की। भाजपा के दबाव में सरकार इलाज के लिए भोपाल लाई और फिर अनुसूचित जनजाति आयोग के दबाव में दिल्ली ले गई। सुरक्षा नहीं, इलाज की व्यवस्था नहीं; घटना को दबाने की कोशिश में धन प्रसाद अहिरवार की जिंदगी चली गई। इस ज़ुल्म के खिलाफ भाजपा सागर में जंगी प्रदर्शन कर रही है। यह अन्याय के खिलाफ एक शंखनाद है। आप भी न्याय की इस लड़ाई में शामिल होइये, सागर में 28 जनवरी को 12 बजे इस प्रदर्शन में आइए। https://youtu.be/ux6IBUSh-f0
सीएम कमलनाथ का दो दिनी इंदौर दौरा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मुख्यमंत्री कमलनाथ का दो दिवसीय इंदौर दौरा कार्यक्रम - —————————- 25 जनवरी , शनिवार को - शाम 7:00 बजे इंदौर आगमन शाम 7:30 बजे होटल मेरियट में “ द्वार प्रदार योजना “ का शुभारंभ करेंगे। रात्रि विश्राम इंदौर में । 26 जनवरी रविवार - सुबह 8:00 बजे इंदौर में कांग्रेस कार्यालय , गांधी भवन पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित झंडा वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 9:00 बजे इंदौर के नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। 11:00 बजे गृह निर्माण संस्थाओं के पीड़ितों को प्लाट-फ्लैट का आवंटन पत्र सौंपेंगे। 11:30 बजे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। 12:00 बजे दशहरा मैदान पर बिरसा बिग्रेड के जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। ————————— नरेंद्र सलूजा मीडिया समन्वयक
माफिया, अतिक्रमण के नाम दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बंद करे कमलनाथ सरकार : विजेश लुणावत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
मुख्यमंत्री भी जानते हैं लोगों को डराकर कांग्रेसियों-प्रशासन का गठजोड़ कर रहा अवैध वसूली भाजपा का 24 जनवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन भोपाल। jaihindnews.page कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना दिया है। माफिया और अतिक्रमण के नाम पर गरीब जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि कांग्रेसियों के अतिक्रमणों की अनदेखी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है कि कार्रवाई के नाम पर इस तरह का भेदभाव बंद किया जाए और इसी के लिये पार्टी 24 जनवरी को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है, जिसमें हर जिले में पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कही। मुख्यमंत्री भी मानते हैं हो रही गड़बड़ी श्री लुणावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह के भेदभाव और अवैध वसूली के आरोप प्रदेश सरकार पर लगाती रही है, उसे स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मानते हैं और मुख्य सचिव की नोटशीट भाजपा के आरोपों पर मोहर लगाती है। मुख्यमंत्री ने माना है कि इस मुहिम के दौरान माफ
ग्रामीणों से एक मुठ्ठी खिचड़ी लेकर मेले में आने का अनुरोध
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
खिरकिया, दैनिक जयहिन्द न्यूज़। आगामी 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच जिले में भुआणा उत्सव जो स्थानीय लोगों के सहयोग मनाया जावेगा, उसमें अधिकतम जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए खंड स्तरीय एवं मैंदानी स्तर पर कार्यरत कर्मचारी अभी से जुट जावे। उपरोक्त उदगार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री व्ही.पी.यादव द्वारा जनपद पंचायत के सभा कक्ष में भुआणा उत्सव की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में व्यक्त किए। श्री यादव ने कहा की प्रत्येक खंड स्तरीय अधिकारी को एक-एक ग्राम आवंटित कर ग्रामीणों को पीले चावल देकर निमंत्रित करने एवं ग्रामीणों से एक मुठ्ठी खिचड़ी एकत्रित मेले में आने का अनुरोध करने के निर्देश दिए। श्री यादव ने भुआणा उत्सव में पारम्परिक मेला आयोजन के अतिरिक्त कृषि मेला ,कृषक संगोष्ठी व्याखान गणगौर ,आदिवासी नृत्य, स्वास्थ्य मेला, पोषण आहार मेला,स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पतगबाजी, बाईक रैली, नौकायन,दौड, खो-खो, भजन गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा श्री यादव ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्रसिंह रघुवंशी, बीआरसी जी.आर.चौरसिया, नोड़ल अधिकारी जनसुनवाई उ