संदेश

आरबीआई ने 2010 में जारी किया था 1000 रु का स्मारक सिक्का, यह सिर्फ संग्रह के लिए उपयोगी

फैक्ट चेक डेस्क.   सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा 1 हजार रुपए का सिक्का जारी कर दिया गया है। इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक शेयर करने की अपील की जा रही है। दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप के एक पाठक ने हमें इस वायरल पोस्ट को सत्यता की जांच के लिए भेजा। पड़ताल में पता चला कि आरबीआई द्वारा वर्ष 2010 में 1000 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया गया था। यह लीगल टेंडर नहीं है।   

सैमसंग गैलेक्सी S11 में मिलेगा 108MP कैमरा, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को करेगा सपोर्ट

  सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के नए स्मार्टफोन S11 में अब तक का सबसे पावरफुल कैमरा मिलने वाला है। एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन में 108 मेगापिक्सल और 20:9 आसपेक्ट रेशियो डिस्प्ले मिलेगा। फोन का कैमरा 8K रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। 8K की रेजोल्यूशन फ्रेम 7,680 x 4,320 हो जाती है। जो अब तक की सबसे बेस्ट वीडियो क्वालिटी मानी जाती है। साथ ही, फोन में वीडियो को डिकॉडिंग और एनकॉडिंग के लिए एक्सिनॉस 990 चिपसेट मिलेगा। 3 डिस्प्ले साइज में लॉन्च होगा पिछले सप्ताह न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने ट्वीट किया था कि अमेरिकन टेक ब्लॉगर के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 3 स्क्रीन साइज में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.4 या 6.2-इंच, 6.4-इंच और 6.7-इंच साइज शामिल हैं। इससे पहले सैममोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस फोन को फरवरी 2020 के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।

वीडियो दिखाकर महिला ने पहले 25 हजार लिए, फिर 55 हजार मांगे तो थाने पहुंचा युवक

प्रदेश में बहुचर्चित हनीट्रैप मामला जैसी ही एक और घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवकों को अपने जाल फंसाती और फिर उसका वीडियो बना लेती। वीडियाे के जरिए ये उन्हें ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करती। एक फरियादी की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने तीनों आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार भी दो फरियादी सामने आए हैं। और भी लोगों के अाने की उम्मीद थी। जांच अधिकारी दिलीप देवड़ा ने बताया कि मामला चंदन नगर का है। एक फरियादी द्वारा शिकायत की गई थी कि एक महिला अपने दो साथियों के साथ हनीट्रैप जैसा वारदात को अंजाम दे रही है। महिला ने पहले मुझे झांसे में लिया और फिर घर बुलाया। यहां पर उसने अपने साथ के कुछ वीडियो बना लिए। अब वह वीडियो दिखाकर मुझे ब्लैकमेल कर रही है। उसने पहले 25 हजार रुपए मांगे जो मैंने दे दिए थे, लेकिन वह मोटी रकम के रूप में 55 हजार रुपयों की मांग कर रही है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने महिला सहित उसके दो साथी दुर्गेश सेन और राकेश सोलंकी को गिरफ्तार किया। दुर्गेश के पास से एक पिस्टल भी जब्त हुई है। पुलिस के अनुसार अब तक दो फरियादी सामने आ चुके हैं। इ

रिलायंस इंडस्ट्रीज 9.5 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप मंगलवार को 9.5 लाख करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया। रिलायंस इतना वैल्यूएशन हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई। शेयर बाजार बंद होने पर बीएसई पर वैल्यूएशन 9.57 लाख करोड़ रुपए रहा। रिलायंस 18 अक्टूबर को 9 लाख करोड़ रुपए पर पहुंची थी। उतने वैल्यूएशन का रिकॉर्ड भी अभी रिलायंस के ही नाम है। मार्केट कैप में दूसरी बड़ी कंपनी टीसीएस की वैल्यू 7.91 लाख करोड़ रुपए है। वैल्यूएशन में टॉप-5 कंपनियां कंपनी मार्केट कैप (रुपए) रिलायंस इंडस्ट्रीज 9.57 लाख करोड़ टीसीएस 7.91 लाख करोड़ एचडीएफसी बैंक 6.96 लाख करोड़ हिंदुस्तान यूनीलीवर 4.40 लाख करोड़ एचडीएफसी 3.82 लाख करोड़ रिलायंस के शेयर में इस साल 34% बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मंगलवार को करीब 4% तेजी आई। इससे मार्केट कैप तेजी से बढ़ा। बीएसई पर शेयर 3.5% बढ़त के साथ 1,509.80 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 3.87% चढ़कर 1,514.95 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। इस साल शेयर 34% चढ़ चुका है। रिलायंस पिछले साल अगस्त में 8 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप पर पहुंची थी। इस मामले में भी वो देश की पहली कंपनी बनी थी। रिलायं