संदेश

Social लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सादगी में भी है कोई बात राजेंद्र शुक्ला की : राकेश शर्मा

चित्र
   मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का जन्मदिन है ।एक सहज, सरल और सादगी के धनी राजेंद्र शुक्ला राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।कोई भी व्यक्ति जब राजेंद्र शुक्ला से मिलने जाता है उसका स्वागत एक चिर परिचित मुस्कान करती है जो राजेंद्र शुक्ल के चेहरे पर हमेशा बनी रहती है।व्यक्ति को यह विश्वास रहता है कि एक बार राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात हो जाए तो जो काम लेकर वह राजेंद्र शुक्ल के पास आया है वह काम जरूर होगा। तुरंत पत्र लिखने के लिए अपने सहयोगी को कहते हैं और जहां जरूरत है वहां तुरंत फोन लगाते हैं, यह खूबी राजेंद्र शुक्ला में है।आज अगर हम विंध्य में विकास की बात करते हैं तो उसका सारा श्रेय राजेंद्र शुक्ला को जाता है अगर आप बहुत दिनों बाद रीवा,सतना जाएंगे  तो वहां का विकास देखकर आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे।  मुझे याद है जब भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक रीवा में हुई थी और उसमें मैं भाग लेने गया था उसके बाद अभी कुछ दिन पूर्व रीवा,सतना जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो रीवा सतना का कायाकल्प हो चुका था जिसके लिए राजेंद्र शुक्ला निरंतर प्रयास करत

फिर दिखाई जीतू पटवारी ने मानवता

चित्र
  आज इंदौर में विशेष बच्चों को सयाजी होटल में ले जाकर होली का जश्न मनाने के पश्चात भोपाल जा रहे विधायक जीतू पटवारी की फिर मानवता की मिसाल सामने आई है। जब पटवारी आष्टा से गुजर रहे थे उसी वक्त एक बाइक सवार कार की चपेट में आ गया, यह देखते ही विधायक रुके और उसे पीडित को अस्पताल में एडमिट करवाकर उसका उपचार करवाया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सतना में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में फाग मंडली के साथ राघौगढ़ की फाग गुनगुनाई "राजा बल के द्वार मची रे होली"

चित्र
 

विशेष बच्चों के साथ विधायक जीतू पटवारी पहुँचे होटल सयाजी. होली के मौक़े पर बच्चों के भोजन के लिए पटवारी ने रखा है कार्यक्रम…

चित्र
*विशेष बच्चों को भोजन करवाकर आ गया आनंद* *पूर्व मंत्री पटवारी ने अनोखे अंदाज में मनाया होली का पर्व* किसी के लिए कुछ करने की इच्छा हमेशा कुछ अनोखा करवा ही देती है और ऐसा ही कुछ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज एक बार फिर करके दिखाया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने विशेष दिव्यांग बच्चों के साथ सितारा होटल में होली का पर्व मनाया, सयाजी होटल में जाना शायद इन बच्चों के लिए एक सपने की तरह ही होगा,लेकिन आज जीतू पटवारी और उनकी पत्नी रेणुका ने जिस शिद्दत से इन 65 बच्चों को खाना खिलाया वह वाकई ही देखने लायक था बच्चों के चेहरे पर बड़ी होटल आने की खुशी और उस पर कई तरह के पकवान खाने का मजा अपने आप में एक अलग कहानी बयां कर रहा था, मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ हेलन केलर शिक्षा अकैडमी संस्था के बच्चे जिस तरह से लाइन लगाकर बस से उतरे ज्यादातर देख नहीं पाते थे तो नजदीक का बच्चा उन्हें बताने की कोशिश कर रहा था कि आज वह कहां आए हैं जब रेणुका पटवारी ने उनसे पूछा यहां आकर कैसा लग रहा है तो बच्चे एक सुर में कहने लगे मजा आ गया, इसके पहले जीतू पटवारी ने दिवाली के दिन विशेष बच्चों के लिए होटल रेडिसन का सब

मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र