संदेश

MP News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खरगोन न्यूज़

चित्र
खरगोन : मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई 00  बमनाला, खरगोन दैनिक जयहिंद न्यूज़ ब्यूरो। खरगोन में खेल दिवस के अवसर पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती स्टेडियम में मनाई गई। इस अवसर पर खेल से जुड़े जिले के सारे अधिकारी व खेल प्रेमी और क्रिकेट, हॉकी समेत अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी मौजूद थे।

धामनोद की सीएमओ पर नगर परिषद अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

चित्र
  सीएमओ माया मंडलोई पर लगाए नगर परिषद अध्यक्ष ने कई आरोप 9.30 लाख का टेंडर हुआ भुगतान 25 लाख  का 124 शिकायतों का पुलिंदा जिम्मेदारों को सोपा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं! 00 संजय जायसवाल धामनोद धार ब्यूरो। नगर परिषद धामनोद की सीएमओ माया मंडलोई और नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों की खींचतान विगत कई महीनो से जारी है यहां तक की धार कलेक्टर ने भी सीएमओ को हटाने के लिए आयुक्त को पत्र तक लिखा लेकिन नतीजा सिफर रहा तब से लेकर अब तक नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्य भी रुक गए  ऐसे में जनता का आक्रोश जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गहराया अब बुधवार सुबह नगर परिषद अध्यक्ष सीमा विष्णु पाटीदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएमओ  के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के विभिन्न खुलासे कर दिए जिसमें अन्य पार्षदों ने भी  साथ दिया। भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों में अध्यक्ष ने सीएमओ को घेरा विभिन्न आरोप लगाते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सीमा पाटीदार ने बताया कि परिषद के अकाउंट से हर महीने चार लाख से अधिक डीजल बिलों का प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा इसमें कई सारे फर्जी डीजल बिलों का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया गया जिनका पता चलने पर नगर परिषद द्वा
चित्र
बोंदुरू बाबा समाधि स्थल पर एक दिनी मेला   00 बमनाला दैनिक जयहिंद न्यूज़ ब्यूरो।   संत श्री  बोंदुरू बाबा समाधि स्थल पर एक दिनी मेला लगेगा। मंगलवार को खरगोन से लगभग 10 किलोमीटर दूर नागझिरी  गांव में बाबा श्री समाधि स्थल पर लगेगा एक दिनी   मेला। यहां देश के कई राज्यों से नि:संतान दंपति पहुंच कर गोद भराई की रस्म  पूरी कर कच्ची केरी का प्रसाद लेकर संतान प्राप्ति की अरदास लगाएंगे। जिन दंपतियों की मनोकामनाएं पूरी हुई है अपनी संतान का तुलादान कर मन्नत पूरी करेंगे। समाधि स्थल से जुड़े लोगों के अनुसार भाद्रपद नवमी 1790 में संत श्री ने जीवित समाधि ली थी। जब से ही प्रतिवर्ष  भाद्रपद नवमी को  एक दिनी मेला लगाया जाता है। आरती सेवा ट्रस्ट ग्राम पंचायत के तत्वाधान में मेला आयोजित होता है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला स्थल पर ही भोजन प्रसादी पानी की व्यवस्था की जाती है। ऐसा माना जाता है की समाधि स्थल पर कच्ची केरी का प्रसाद ग्रहण करने से संत श्री के आशीर्वाद से नि:संतान दंपतियों को संतान प्राप्ति होती है।

खबर बमनाला खरगोन से...

चित्र
  मोबाइल पर विद्यार्थी ऐप डाउनलोड कराए 00विनीत जायसवाल  00  बमनाला, खरगोन दैनिक जयहिंद न्यूज़ ब्यूरो  जननायक टंट्या मामा महाविद्यालय भीकनगांव में जन अभियान द्वारा संचालित सीएमसीएलडीपी की छात्र-छात्राओं की क्लास में आज नव प्रवेशीत छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर विद्यार्थी ऐप डाउनलोड कराए तथा उपयोग की विधि समझाई. साथ ही अरविंद जयंती का कार्यक्रम  किया गया।1 इस दौरान कार्यक्रम में परामर्शदाता अर्पित जायसवाल, भागीरथ मुजाल्दे ,मुकेश राठौर, सोनिया जायसवाल, रीना चौहान सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

धार में भाजपा को धार देंगे कैलाश विजयवर्गीय - राकेश शर्मा

चित्र
भोपाल जयहिंद न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने यह स्वीकार कर लिया है कि वह कठिन टास्क जो कोई और पूरा नहीं कर सकता उसे पूरा करने का माद्दा भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के सबसे कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय में है। पूर्व में भी देखा गया है कि ऐसी कठिन जवाबदारियां कैलाश विजयवर्गीय को नेतृत्व सौंपता रहा है, चाहे पश्चिम बंगाल में प्रभारी के रूप में भेजना हो   जहां जंगल राज है बंगाल में। देश में सबसे कठिन राजनीतिक परिस्थितियां पश्चिम बंगाल में हैं और  भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता प्राप्त नहीं होती थी। तब कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में निरंतर मेहनत कर भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा और लोकसभा में ऐतिहासिक सफलता दिलाई। इसी तरह कांग्रेस का मजबूत गढ़ किला कहलाने वाला छिंदवाड़ा जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का डंका बजता था उस मजबूत किले को ध्वस्त कर विजय वर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी का परचम छिंदवाड़ा में लहरा दिया।  अब भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने कैलाश विजयवर्गीय को धार की जवाबदारी दी है। विगत विधानसभा चुनाव में धार जिले में भारतीय जनता पार्टी को उतनी सफलता

धामनोद. आईटी सेल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए संजय जायसवाल

चित्र
    धामनोद UPDATE NEWS NETWORK. प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष अभय तिवारी के निर्देशानुसार धार जिला अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार,  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालमुकुंद गौतम और  पांचीलाल मेड़ा की अनुशंसा पर युवा नेता संजय जायसवाल को आईटी सेल का धामनोद ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. श्री जायसवाल की नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेस जनों और कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री जायसवाल को बधाई दी है और इस नियुक्ति के लिए श्री तिवारी एवं प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है..

धामनोद में गौ कृपा कथा का आयोजन... हनुमान मंदिर से गुरुकुल स्कूल तक निकाली गई भव्य कलश यात्रा.... भगवा ध्वज लिए दिखे श्रद्धालु

चित्र
 

Live पीसीसी चीफ कमलनाथ रविंद्र भवन में कर रहे हैं किताब का विमोचन

चित्र
https://www.youtube.com/live/tW_ZdRN5SFI?feature=s https://twitter.com/INCMP/status/1690256701289865217?t=eUFzXHlI-jwQ5A9Akdl6aQ&s=19 https://fb.watch/mmW5JOVECo/?mibextid=Nif5oz
चित्र
 
चित्र
 
चित्र
 गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने हनुमान मंदिर मे दर्शन कर आशीर्वाद लिया ....साथ ही गौ माता को चारा खिलाया

विशेष रिपोर्ट

चित्र
 

विदिशा जिले के कई गांवों से सड़कें गायब : किसान नेता राहुल राज का आरोप

चित्र
 

आंधी तूफान से तबाही, नहीं पहुंचा सरकार का कोई नुमाइंदा

चित्र
विनीत जायसवाल  खरगोन दैनिक जयहिंद न्यूज़ ब्यूरो. बीती रात आये तूफान प्रभावित गांवों का जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक  और विधायक रवि जोशी ने दौरा किया। नेता द्बय ने आरोप लगाया है कि भारी नुकसान हुआ मगर तूफान के बाद भी सरकार का कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी पीड़ित परिवारों के साथ दुःख बांटने नही पहुंचा. शहीदों के सरताज सिखों  के पांचवे  गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी पूरभ झिरन्या गुरुद्वारा मे बड़ी श्रद्धा भाव से मनाया गया , जिसमे पंजाब मोगा से पहुँचेरा जदीप सिंह जी के जथे द्वारा कीर्तन किया एवं समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया. रविवार को रखाएं गये निमीत अखंड पाठ साहेब जी की समाप्ति मंगलवार को होगीए वं  गुरुदारा साहेब चोक पे छबीलका लंगर वरताया जाएगा.मुख्य सेवादार अजितपाल सिंह भाटिया   ने गुरु महाराज जी के इतिहास  पर प्रकाश डाला एवं  पंजाब से पहुँचे जत्थे का आभार माना. जानकारी  ज़िला  प्रभारी सुखदीप भाटीया ने दी.

अवैध हथियारों के सौदागर सिकलीगर का जमीनदोंज किया अवैध मकान.... खरगोन से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट

चित्र
 खरगोन UpdateMPCG News Network. गोगावां जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिगनोर में आज बड़ी कार्रवाई.. अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले बंटी सिकलीगर के घर को ध्वस्त किया. वह अवैध हथियार बनाता था. मौके पर मौजूद हैं अधिकारी. एसडीएम ओमनारायण सिंह, तहसीलदार रामकृष्ण अहिरवार, एसडीओपी संजय चौहान सहित पुलिस बल मौजूद था. एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया कि बंटी सिकलीगर अवैध हथियारों का निर्माण करता था उसके घर को आज तोड़ा गया है. राज्य स्तर की यह बड़ी कार्रवाई है.  पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर दो-तीन दिन से कार्रवाई चल रही थी..

भीकनगांव में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

चित्र
योगेश जायसवाल भीकनगांव जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. वरिष्ठ अधिकारियों के  निर्देशन पर थाना भीकनगांव  पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के संवेदनशील व भीड़भाड़ वाली जगह पर पैदल मार्च किया गया। यह पैदल मार्च थाना परिसर से मेन रोड बस स्टेंड, विठ्ठल मंदिर चौक, झिरन्या रोड़, गांधी चौक, भोला चौक, सोनी कॉलोनी होते हुए थाने पर पहुचा। इस दौरान  संदिग्ध व्यक्ति देखने पर रोक टोक करते हुए शराब दुकान पर बैठ के शराब पीने वालों को भी समझाईस दी गई व अनावश्यक घूम रहे लोगों को समझाइस देकर घर रवाना किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सोरभ बाथम, एसडीओपी संजू चौहान, राकेश पाटिल, आशीष सावले, एसएसआई नन्दकिशोर राय,  पुलिस जवान मौजूद रहे. इधर, भारतीय पत्रकार संघ भीकनगांव द्वारा भीकनगांव एसडीओपी संजू चौहान का जन्मदिन मना कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। 

ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी पंजीयन 8 मई से 19 मई तक.....

चित्र
कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से की पंजीयन कराने की अपील भोपाल जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क . प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रदेश के किसानों से ग्रीष्मकालीन फसल मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए प्रदेश सरकार ने 8 मई से 2023 से 19 मई 2023 तक पंजीयन करने का निर्णय लिया है। कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि प्रदेश के 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द का उत्पादन होता है। इन जिलों में किसानों से अपील करता हूं कि वह 8 मई से 19 मई तक  अपनी फसल का समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने  के लिए खरीदी पंजीयन कराएं।* कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि  नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर ,देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह ,विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बेतूल , श्योपुरकला , भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी अशोकनगर, इंदौर, बालाघाट, इन 32 जिलों में मूंग का उत्पादन किसान करता है। वही जबलपुर ,कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया,  सिवनी और बालाघाट में उड़द की फसल की  खेती 

सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रभावी संचालन के निर्देश के लिए कृषि मंत्री का आभार - राम रघुवंशी

चित्र
स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के ज्ञापन पर कृषि मंत्री ने तत्काल दिए निर्देश    भोपाल जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. भारतीय जनता पार्टी स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री राम रघुवंशी ने सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रभावी संचालन करने के लिए प्रदेश शासन के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को ज्ञापन सौंपा था। जिसको लेकर श्री कमल पटेल ने तत्काल निर्देश जारी करते हुए लागू करने की बात कही। श्री पटेल ने जिला स्तर पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन के संचालन के लिए शासकीय भवनों या अन्य शासकीय भवनों में उपलब्ध स्थान पर सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने के निर्देश जारी करने के निर्देश दिए है। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने इस निर्देश के लिए कृर्षि मंत्री श्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया है।  स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम रघुवंशी ने कहा कि प्रदेश में पिछले दस वर्षों से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्टेंशन (आत्मा) अंतर्गत सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की स्थापना की गयी है। केन्द्र सरकार द्वारा सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना एवं संचालक हेतु तीन वर्ष

स्ट्राइक पर जाना अनैतिक है और कार्यवाही का प्रावधान है....

चित्र
  किसी भी हालत में प्रभावित न हों स्वास्थ्य सेवाएं : मुख्यमंत्री देर रात्रि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के कलेक्टर्स और कमिश्नर्स से चर्चा की प्रदीप जायसवाल भोपाल : जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाएं अति आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत हैं। इसमें अवरोध न आए। आकस्मिक एवं गंभीर सेवाओं का संचालन सुचारु रूप से हो इसमें कोई कसर नहीं छोड़ें। स्ट्राइक पर जाना अनैतिक है और कार्यवाही का प्रावधान है। मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं बनाएं, पीजी चिकित्सकों की सेवाएं लें।  मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार देर रात्रि में मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टर्स और कमिश्नर्स को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.सुदाम खाड़े और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्य्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्य्ं केंद्रों पर

विकास के लिए जिला पंचायत सीईओ से मिले सरपंच

चित्र
 झिरनिया JAIHIND NEWS Network. ब्लॉक से सरपंचो ने ग्राम विकास के लिए जिला पंचायत सीईओ सुश्री ज्योति शर्मा से मुलाकात की.  मुलाकात में ग्राम विकास और पुराने कार्यों को पूरा करने के लिए  अनुरोध किया गया. सीईओ मैडम ने सभी सरपंचों को पूर्ण विश्वास दिलाय कि विकास के कार्य किए जाएंगे। सभी सरपंचों ने अपने अपने गांव की समस्या बतायी। साथ ही सचिव और सहायक सचिवों को साथ में अच्छे से कार्य करने का निवेदन किया। विजय सिंह गौर और  पोलुस मेहता ने अपने गाव का विकास मॉडल मैडम को बताया। आभापुरी विकास के संबंध में मैडम ने बताया कि हम से संबंधित कार्य जरूर किए जाएंगे। साथ में निमसेठी के सरपंच श्री अम्बालालजी, शाका  के सरपंच श्री गंगाराम जी पटेल, डेहरिया के सरपंच श्री राजू जी, शोभाराम जी (कोठड़ा), विक्रमजी जामली), दिलीपजी (टेड), जयपाल जी (पुनाशला) और अन्य सरपंच मौजूद थे ‌