संदेश

Jaihind news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पृथ्‍वी और सूरज के बीच आज (5 जुलाई ) बढ़ जायेगी दूरियां– सारिका घारू

चित्र
सूरज से सबसे अधिक दूरी का खगोलीय उत्‍सव आज (5 जुलाई ) – सारिका घारू आज (5 जुलाई ) सूर्य रहेगा पृथ्‍वी से साल की सबसे अधिक दूरी पर – सारिका घारू आज (5 जुलाई ) पृथ्‍वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू सूरज और पृथ्‍वी के बीच नजदीकियां बदलेंगी दूरियां में आज (5 जुलाई )  – सारिका घारू प्रदीप जायसवाल  भोपाल jHn। सूरज की परिक्रमा करती पृथ्‍वी साल भर अपनी दूरी बदलती रहती है, साल के एक दिन वह सूरज के सबसे पास वाले बिंदु पर होती है तो एक दिन ऐसा आता है जब यह दूरी बढ़कर सबसे अधिक हो जाती है । आज (5 जुलाई) को वह दिन आ गया है जब पृथ्‍वी ने सूरज से अपनी दूरी बढ़ा ली है । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने जानकारी देते हुये बताया कि  साल में एक बार होने वाली यह खगोलीय घटना अफेलियन कहलाती है । भारतीय समय के अनुसार प्रात: 10 बजकर 36 मिनिट की स्थिति में पृथ्‍वी और सूर्य के बीच की दूरी  15 करोड़ 20 लाख 99 हजार 968 किमी हो जायेगी जो कि साल की सबसे अधिक होगी । सारिका ने बताया कि इस साल  3 जनवरी को पृथ्‍वी अपनी दूरी घटाते हुये सूरज से 14 करोड़ 71  लाख 632 किमी दूरी पर थी,  इसे

इस बार की वसंत पंचमी असाधारण और ऐतिहासिक

चित्र
डॉ राघवेंद्र शर्मा इस बार की बसंत पंचमी कई मायनों में ऐतिहासिक और असाधारण साबित होने जा रही है। पहली बात तो सहज ही है कि बसंत पंचमी अपनी तिथि अनुसार तयशुदा समय पर हम सब मनाने जा रहे हैं। दूसरी खास बात यह है कि इसी दिन दुनिया के जाने-माने देश यूएई में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं। तीसरी खास बात यह भी है कि इस बार वैलेंटाइन डे भी बसंत पंचमी के दिन ही मनाया जा रहा है। सबसे पहले बात करेंगे बसंत पंचमी की। हम सब जानते हैं यह पावन पर्व विद्या की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश विदेश के विद्या प्रतिष्ठानों में अथवा कौशल प्रशिक्षण केंद्रों में इस रोज मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है। पीत वस्त्र धारण करना और इसी रंग के भोज्य पदार्थों का सेवन इस दिन शुभ और सुपाच्य माना जाता है। प्रकृति की दृष्टि से भी यह महापर्व काफी महत्व रखता है। जब सभी पेड़ पौधे और पर्यावरण पुराना आवरण त्याग कर नए-नए फूलों पत्तों से आच्छादित होते हो रहे होते हैं। टेसू के फूल सुर्ख लाल रंग अपनाकर अपनी सुगंध

अमृतकाल में रामराज्य की संकल्पना हो रही है साकार

चित्र
- विष्णुदत्त शर्मा राम राज बैठे त्रैलोका। हर्षित भए गए सब सोका।। यह चौपाई अब वास्तविकता बनने जा रही है जब श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से चहुंओर हर्ष और आनंदमय वातावरण होगा। 5 अगस्त 2020 को राममंदिर की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘जय सियाराम’ के उद्घोष के साथ अपने संबोधन में कहा था कि “आप भगवान राम की अदभुत शक्ति देखिए... इमारतें नष्ट हो गईं, अस्तित्व मिटाने का भरसक प्रयास हुआ, लेकिन प्रभु श्रीराम आज भी हमारे मन में बसे हुए हैं। प्रभु श्रीराम हमारी संस्कृति के आधार हैं, भारत के जनमानस के विचार हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हैं।“ प्रधानमंत्री जी ने अपने संकल्प स्वरूप यह भी कहा था कि ‘राम काज किन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम...’ 22 जनवरी 2024 को भव्य-दिव्य मंदिर में हमारे रामलला विधि विधान के साथ विराजने जा रहे हैं। सांस्कृतिक सभ्यता से परिपूर्ण हमारा भारत सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रचने जा रहा है। सोमनाथ से लेकर काशी विश्वनाथ तक अयोध्या धाम इतिहास गढ़ने जा रहा है। आज संपूर्ण भारत राममय होकर आनंदित है। हर मन प्रफुल्लित है और भारतवासी भावुक हैं क्योंक

सह्रदय व्यक्तित्व के धनी हैं राकेश शुक्ला, मेहगांव को मिला पहला कैबिनेट मंत्री

चित्र
  - सुबोध अग्निहोत्री        राकेश शुक्ला एक ऐसा नाम है, जो मेहगांव की जनता में पूरी तरह घुला मिला व रचा बसा हुआ है। वे सह्रदय व्यक्तित्व के इंसान हैं। जिसके हैं उसके हैं। वैसे वे विरोध किसी से पालते नहीं हैं लेकिन जो विरोध करता है उसे भी वे एक बार सुधरने व सही दिशा में चलने का मौका जरूर देते हैं। यही कारण है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में अच्छी पकड़ बनाये हुए हैं। राजनीति उन्हें विरासत मिली। उनके पिता स्व. शिवकुमार शुक्ला जनसंघ फिर भाजपा के कद्दावर नेताओं में से थे। वे भिण्ड जिले के जिलाध्यक्ष भी रहे, निडरता से राजनीति करने वालों में उनका नाम था, पेशे से वकील और सक्रिय राजनीति में रहकर उनका प्रदेश स्तर तक नाम था। वे ऐसे नेता थे कि भिण्ड जिले की जातिवादी राजनीति से भी ऊपर थे। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे उन्हें बेहद पसंद करते थे। उनके निधन के बाद वर्ष 1998 में स्व. श्री ठाकरे जी की पहल पर ही उनके पुत्र श्री राकेश शुक्ला को भाजपा का टिकिट मिला, पिता के निधन की सहानुभूति के चलते ठाकुर और ब्राम्हणों ने उनका साथ दिया और वे चुनाव जीत कर आये। इसके बाद 2008 में वे चुनाव जीते और फिर 2023 के चुन

स्वामी विवेकानंद जयंती पर विशेष-विवेकानंद के सपनों में सकारात्मक रंग भर रहे नरेंद्र मोदी

चित्र
  * डॉ राघवेंद्र शर्मा एक समय था जब भारत में विदेशियों का साम्राज्य स्थापित था। स्वयं को आजादी का पुरोधा कहने वाला देश का बहुत बड़ा राजनीतिक खेमा अंग्रेजी हुकूमत के आभामंडल से प्रभावित था। ऐसे में एक असाधारण व्यक्तित्व नरेंद्र, जिन्हें सम्मान के साथ स्वामी विवेकानंद कहा जाता है। वे भारत के गौरवशाली अतीत और उसके भावी पुनरुत्थान को लेकर देश के बाहर भीतर अलख जगा रहे थे। यह वही समय था जब उन्होंने शिकागो में अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदी में उद्बोधन देते हुए भारतीय स्वाभिमान को जागृत कर दिखाया। यही वह मंच था जहां खड़े होकर स्वामी विवेकानंद ने भारतीय युवाओं का आवाहन किया था कि जागो उठो और आगे बढ़ो, जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। यह उनके उद्बोधन का ही प्रभाव था, जब स्वयंभू स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की एक पीढ़ी येन-केन प्रकारेण सत्ता का सुख भोगने हेतु लालायित होकर अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति का अनुसरण करते हुए तुष्टिकरण की राह पर चल पड़ी थी, तब युवाओं में जोश पैदा हुआ और वह मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए सर कटाने आजादी के पथ पर निकल पड़े। इनमें से कई अंग्रेजों की गोलियों का श

JAIHIND NEWS Hindi Daily

चित्र
 

दैनिक जयहिंद न्यूज़

चित्र
 

पात्र, अपात्र किसानों को भी सरकार नगद में खाद, यूरिया उपलब्ध कराएगी

https://youtu.be/Zf_kbCN8Cig https://youtu.be/eMa3b2A0B9s किसानों की आवाज को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल से मिलने  पटेल ने कहा- मैं पहले किसान हूं बाद में मंत्री हूं भोपाल/हरदा।शिवराज सरकार किसानों के हित संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है।किसानों को खाद, यूरिया समय पर मिल जाए। इसकी चिंता सूबे के मंत्री कमल पटेल करते रहते हैं। किसानों को समय पर खाद, यूरिया उपलब्ध हो जाए। इस मांग को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और सुश्री उषा ठाकुर ने  कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल से भोपाल में उनसे भेंट की। दोनों मंत्रियों ने मंत्री पटेल से कहा कि जो किसान अऋणी, डिफाल्टर,ऋणी है। उन्हें भी खाद, यूरिया उपलब्ध कराया जाए।मंत्रीद्वयो की मांग पर कृषि मंत्री पटेल ने उन्हें बताया कि मैं मंत्री बाद में हूं, पहले किसान हूं। किसान भाइयों का दुख दर्द में भली-भांति समझता हूं।इसलिए मैंने मुख्यमंत्री से चर्चा कर कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि जोअऋणी, ऋणी और डिफाल्टर किसान हैं, उन्हें नगद में खाद यूरिया उपलब्ध कराया जाए।

Only for you

चित्र
 

सरकार पर महिला कांग्रेस का हमला

चित्र
 

चचा जान प्रतीक्षा करें, कोरोना की बूस्टर डोज भी लग जाएगी

चित्र

जनता कांग्रेस करेगी मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव का बहिष्कार. आरक्षण प्रणाली से नाराज है पार्टी. राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा का बयान

चित्र
 

चुनाव सुधारों को मंजूरी

चित्र
 

लायंस क्लब ऑफ भोपाल गलोरियस द्वारा पीस पोस्टर प्रतियोगिता

चित्र
भोपाल । लायन्स क्लब ऑफ भोपाल ग्लोरियस के सदस्यों द्वारा पीस पोस्टर गतिविधि निर्माण परिवर्तन संस्था के द्वारा संचालित निःशुल्क अध्ययन केंद्र पर मंडावा बस्ती नेहरू नगर  भोपाल में किया गया| लायंस  इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्ष पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसकी इस वर्ष थीम है "we all are connected"  जिसका आशय है कि कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी पूरा विश्व जुड़ा हुआ है ।इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक बच्चों द्वारा प्रतिभगिता में हिस्सा लिया|  मौके पर क्लब भोपाल ग्लोरियस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गगन कांत त्रिपाठी, सचिव लायन एडवोकेट इंजी. प्रमिल गोयल, लायन डॉ.अंशु सिंह श्री पवन बरछे, श्रीमती अनिता बरछे एवं अन्य उपस्थित रहे।

बीजेपी कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं : PM

चित्र
Pradeep Jaiswal  November 7, 2021 JAIHIND NEWS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. इस दौराना उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है. पीएम ने कहा इस कोरोना काल में कार्यकर्ताओं ने सेवा की नई संस्कृति की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनने का आह्वान किया और कहा कि देश की राजनीति में पार्टी ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसका बहुत बड़ा कारण जनता से उसका जुड़ाव ही रहा है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक के समापन भाषण में प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी कोई परिवार अधारित पार्टी नहीं है. प्रधानमंत्री के संबोधन की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मोदी ने आने वाले समय में बीजेपी की कार्यनीति को बनाने के लिए एक बड़ा मंत्र सभी कार्यकर्ताओं को दिया. बकौल यादव प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बीजेपी कोई परिवार आधारित पार्टी नहीं है. पार्टी जिन मूल्यों को लेकर चली है,

पीएम मोदी 15 को आएंगे भोपाल

चित्र
  Pradeep Jaiswal    November 6, 2021 भोपाल जयहिंद न्यूज़.  भोपाल में आगामी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे. फिलहाल पीएम का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है. इसके अनुसार वे करीब 3 घंटे भोपाल में रहेंगे. वहीं, अमर शहीद बिरसा मुंडा के जन्म जंयती पर जंबूरी मैदान में आयोजित इस जनजातीय महासम्मेलन आयोजन में प्रदेश भर के लगभग 2 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है. इस दौरान पीएम मोदी वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर देश को समर्पित करेंगे. ये जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करीब 2 लाख आदिवासियों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है. पीएम मोदी इसमें दोपहर 12 से 2 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे. यहां सेल्फ समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. वहीं, पीएम के आगमन से पहले गायक कैलाश खेर व चेन्नई पारंपरिक मांदल पर शिवमणि की प्रस्तुति भी होगी. मोदी यहां से दोपहर 2 बजे हबीबगंज स्टेशन रवाना हो जाएंगे. सोलर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए र

प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार PM मोदी केदारनाथ के दौरे पर

चित्र
 प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार PM मोदी केदारनाथ के दौरे पर हैं. पहले कार्यकाल के दौरान वह चार बार केदारनाथ गए. दूसरे कार्यकाल में उनका पहला दौरा है. पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण कर दिया है. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है. साथ ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था.

शिवराज पर कमलनाथ का पलटवार

 पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीसीसी में - https://www.updatempcg.com/ मेरे स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चली। शिवराज सिंह जी कह रहे थे कि कमलनाथ जी बीमार है , बुजुर्ग हो गए। शिवराज जी मैं आप को चुनौती देता हूं आ जाइये रेस कर लेते हैं। मैं अपना पोस्ट कोविड चेकअप कराने जरूर गया था क्योंकि मुझे निमोनिया हुआ था ,वह तो किसी को भी हो सकता है। मेने अपना पूरा चेकअप कराया ,सब ठीक निकला। कोविड दो प्रकार के होते हैं ,एक छोटा एक लंबा।मैं लंबे कोविड से परेशान था।इसलिये चेकअप कराने गया था ,सब ठीक निकला। मै दिल्ली में था क्योंकि दिल्ली में भी मेरे पास कई जवाबदारियाँ है।इसका मतलब यह नहीं कि मैं दिल्ली में कोई मेरा स्वास्थ्य खराब था ,आराम कर रहा था।  उपचुनावों में प्रत्याशी चयन पर -हमें जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए, हमने सर्वे कराएं है ,सभी से विचार-विमर्श किया है। शीघ्र ही हम हमारे प्रत्याशी घोषित करेंगे। आज प्रश्न उपचुनाव का नहीं है आज जो चुनाव सामने हैं वो देश की संस्कृति को बचाने के ,प्रदेश को बचाने के लिये है। आज हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश नंबर वन है।अभी एनसीआरबी की रिपोर्ट आई ,आदिवासियों

Jaihind News Bhopal (MP)

https://www.updatempcg.com/jaihind-news-bhopal-19/ ​

तीसरे मोर्चे के साथ जनता कांग्रेस ने दिखाई अपनी ताकत

https://www.updatempcg.com/update-164/ ​