संदेश

Breaking jaihind news लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साँची जनपद अध्यक्ष सहित दर्जन भर जनपद सदस्य कॉंग्रेस में शामिल...भाजपा से नाराज़ सदस्यों ने थामा कोंग्रेस का दामन

चित्र
भोपाल/रायसेन जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क.   जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हो तो चुनावी समीकरण और पार्टियों से बाहर जाने और अंदर आने का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ता जा रहा है हाल ही में रायसेन की जनपद अध्यक्ष सहित दर्जनभर जनपद सदस्यों को लेकर भाजपा से जुड़ी अर्चना पूर्ति कमल कुनबा को छोड़कर कमलनाथ की शरण में पहुंची और कांग्रेस की सदस्यता ली भाजपा से एकाएक मोहभंग होने के बाद जिम्मदारों का एक के बाद एक कांग्रेस में शामिल होने का जैसे सिलसिला चल पड़ा हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर रायसेन जिले की साँची जनपद अध्यक्ष अर्चना पोर्ते अपने दर्जन भर के करीब जनपद सदस्यों के साथ कॉंग्रेस का हाथ थामने पहुँची जिनका खुद कमलनाथ ने सभी को पार्टी का चिन्ह भेंट कर कॉंग्रेस पार्टी में स्वागत किया । आपको बता दें कि ये वहीं आदिवासी अर्चना पोर्ते हैं जिन्हें एक समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच नहीं दिया था कहीं ना कहीं तभी से अपने मन में इस बात को बैठा ले जनपद अध्यक्ष ने आज अपनी भड़ास कांग्रेस में शामिल होकर निकाली अब देखना होगा आदिवासियों पर पेशाब कांड के बाद जो भाज

कमलनाथ की बैठक में शामिल होंगे अरुण यादव

चित्र
 

एमपी में फिलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन Pradeep Jaiswal January 7, 2022

चित्र
  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवाल पर कहा कोरोना को लेकर की अपील पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना के 1320 प्रकरण नए आए हैं 68000 टेस्ट किए गए 169 लोग ठीक हुए हैं संपूर्ण प्रदेश में 3780 एक्टिव केस है -पुलिस के कुल 13 जवान कोरोना से संक्रमित है मास्क नहीं तो पेट्रोल-डीजल नहीं- नरोत्तम मिश्रा -प्रोटोकॉल का सख्ती से प्रदेश में पालन कराया जाएगा -पेट्रोल पंप डीजल पंप वाहन चालक अगर मास्क नहीं लगाएगा तो उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा मास्क के जुर्माने की राशि पर सख्ती से विचार किया जा रहा है पंजाब मामले पर चन्नी पर तंज मैंने कल पंजाब के मुख्यमंत्री को देखा टीवी रिपोर्टर के साथ में बिठाकर जाम को खुलवाने गए थे और इस बात से उन्होंने सिद्ध कर दिया कि जाम लगवाना और जाम खुलवाना दोनों ही उनके नियंत्रण में उन दोनों में उन्हें महारत हासिल है। अतिवृष्टि को लेकर दिया बयान कल अतिवृष्टि की सूचना गुना से राजगढ़ से विदिशा से आई थी स्वयं मुख्यमंत्री जी इस मामले को मॉनिटर कर रहे हैं उन्होंने आदेश दिया है राजगढ़ के कलेक्टर गुना कलेक्टर तत्काल गांव की ओर रवाना हो भोपाल संभाग में सुबह

जनता कांग्रेस करेगी मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव का बहिष्कार. आरक्षण प्रणाली से नाराज है पार्टी. राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा का बयान

चित्र
 

शिवराज पर कमलनाथ का पलटवार

 पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पीसीसी में - https://www.updatempcg.com/ मेरे स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चली। शिवराज सिंह जी कह रहे थे कि कमलनाथ जी बीमार है , बुजुर्ग हो गए। शिवराज जी मैं आप को चुनौती देता हूं आ जाइये रेस कर लेते हैं। मैं अपना पोस्ट कोविड चेकअप कराने जरूर गया था क्योंकि मुझे निमोनिया हुआ था ,वह तो किसी को भी हो सकता है। मेने अपना पूरा चेकअप कराया ,सब ठीक निकला। कोविड दो प्रकार के होते हैं ,एक छोटा एक लंबा।मैं लंबे कोविड से परेशान था।इसलिये चेकअप कराने गया था ,सब ठीक निकला। मै दिल्ली में था क्योंकि दिल्ली में भी मेरे पास कई जवाबदारियाँ है।इसका मतलब यह नहीं कि मैं दिल्ली में कोई मेरा स्वास्थ्य खराब था ,आराम कर रहा था।  उपचुनावों में प्रत्याशी चयन पर -हमें जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए, हमने सर्वे कराएं है ,सभी से विचार-विमर्श किया है। शीघ्र ही हम हमारे प्रत्याशी घोषित करेंगे। आज प्रश्न उपचुनाव का नहीं है आज जो चुनाव सामने हैं वो देश की संस्कृति को बचाने के ,प्रदेश को बचाने के लिये है। आज हर क्षेत्र में मध्य प्रदेश नंबर वन है।अभी एनसीआरबी की रिपोर्ट आई ,आदिवासियों

क्राइम ब्रेकिंग

https://www.updatempcg.com/update-162/ ​