संदेश

Bhopal News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बागेश्वर महाराज भी आएंगे भागवत कथा में

चित्र
  विद्या के मंदिरों में बॉलीवुड के गानों पर बच्चियों का डांस बंद करें: कथा के विश्राम दिवस आरती कर सनातन सभा संबोधित करने  भगवान हर जगह है लेकिन मिलता उन्ही को है जो उस मार्ग पर चलता है...  मोबाइल की तरह मनुष्य को अपना दिमाग भी अपडेट रखना चाहिए - पूज्य श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज भोपाल जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. शांतिदूत धर्मरत्न देवकीनन्दन ठाकुर महाराज ने कहा कि भारत में यह कानून बनना चाहिए कि हर व्यक्ति सिर्फ अपने धर्म में ही शादी कर सके। देश में लव जिहाद बच्चियों के धर्मांतरण के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज विद्या के मंदिर है वहां फिल्मी गानों पर बच्चियों का डांस बंद होना चाहिए। कल शनिवार को भागवत कथा का अंतिम दिन है। इस दिन बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी भागवत कथा में शामिल होंगे।  विश्व शांति सेवा समिति, भोपाल एवं मध्य प्रदेश भाजपा मंत्री राहुल कोठारी के तत्वावधान में भोपाल, मध्य प्रदेश में 2 से 8 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।  कथा के प्रारंभ में महाराज श्री ने कहा कि जिन लोगों ने रामनवमी पर भगवान की शोभा यात्रा पर पत्थर बरस

भोपाल नगर में आज

चित्र
  📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸 नगर में आज शमीम खान  भोपाल रविवार 2 अप्रैल 2023 📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸 📸 सुबह 7 बजे लाल परेड ग्राउंड से जैन समाज की विशाल मैराथन 📸 10 बजे से एमबीएम ग्राउंड पर फौजी मेला  📸 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में  धर्म संवाद कार्यक्रम  📸 3 बजे विश्व संवाद केन्द्र में अमृत शक्ति सम्मान समारोह  📸 7 बजे रोशन पूरा चौराहे पर महावीर जयंती के पावन पर्व पर खुशबू जैन की भजन संध्या  📸 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल का दूसरा दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री  📸 मुख्यमंत्री 222 ग्राम पंचायतों में लालड़ी बहना योजना पर चर्चा करेंगे 📸📸📸📸📸📸📸📸📸📸

*200 करोड़ से संत नगर रेल्वे स्टेशन का होगा नवनिर्माण, विधायक रामेश्वर शर्मा ने देखा 3-डी मॉडल*

चित्र
संत हिरदाराम नगर को एक ओर बहुत बड़ी सौगात* वंदे मातरम ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा है पीएम मोदी के विकास का इंजन, 200 करोड़ से होगा संत नगर रेल्वे स्टेशन का नवनिर्माण- रामेश्वर*  * विधायक शर्मा ने पीएम, सीएम, रेल मंत्री एवं सांसद का माना आभार बोले जो मांगा सो दिया* भोपाल. जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वन्देभारत ट्रैन की तरह भारत हर क्षेत्र में प्रगति की रफ्तार में सबसे आगे है इसी श्रृंखला में भोपाल के व्यावसायिक नगर संत हिरदाराम नगर को भारत सरकार द्वारा एक ओर बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है । ज्ञात हो कि 200 करोड़ से संत नगर रेल्वे स्टेशन के नवनिर्माण की सभी औपचारिकता लगभग पूर्ण कर ली गयी है अगले एक हफ़्ते में टेंडर जारी कर दिए जाएँगे। शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने रेल्वे के उच्च अधिकारियों के साथ संत नगर रेल्वे स्टेशन का 3 डी मॉडल देखा ।  संत नगर रेल्वे स्टेशन के नव निर्माण के साथ साथ यहाँ सुविधाओं के निरन्तर विस्तार के लिए प्रयासरत रहने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत नगर के लिए बहुत बड़ी सौगात है संत नगर रेल्वे स्टेशन के निर्माण से न

jaihind news live..... श्रद्धा भाव से किया जा रहा है दशा माता का व्रत

चित्र
 

jaihind news live...अवैध कालोनियों को लेकर जिला प्रशासन की करवाई

चित्र
  शमीम खान  भोपाल अवैध कालोनियों को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस के सयुक्त तत्वाधान आज शुक्रवार फिर बड़ी कार्रवाई की  गोविंदपुरा व्रत अंतर्गत करोंद क्षेत्र मित्तल कॉलेज के पास कार्यवाही  खाटू श्याम नगर जो क्रीसेंट कॉलेज एजुकेशन सोसाइटी के नाम पर दर्ज है उस पर कटी आवासीय कॉलोनी पर कार्यवाही कर जेसीबी मशीन से आफिस और गेट तोड़े एसडीएम गोविंदपुरा मनोज वर्मा ,तहसीलदार देवेंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार याचना मैडम, नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी  नासिर खान, थाना निशातपुरा बल,आर आई राधेश्याम बघेल, पटवारी फैसल अब्बास सहित बड़ी संख्या में पुलिस व निगम अमला मौजूद था

2.45 करोड़ से बनेगा बंगरसिया-रापड़िया मार्ग, विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन*

चित्र
 * *20 किलोमीटर का फेरा बचेगा, एक लाख आबादी को लाभान्वित बंगरसिया की समृद्धि के द्वार खुलेंगे* सोमवार की देर शाम विधायक रामेश्वर शर्मा ने बंगरसिया से रापड़िया तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक बंधुओ के साथ किया । एकाएक हुई भारी वर्षा की वजह से मंचीय आयोजन एवं विधायक रामेश्वर शर्मा का उद्बोधन नही हो सका परंतु भारी वर्षा की बावजूद बड़ी संख्या में नागरिक आयोजन स्थल के आसपास ओट में खड़े रहे । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 2 करोड़ 45 लाख रुपए से 2.5 किलोमीटर लंबे, 3.5 मीटर चौड़े इस मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा । बहुप्रतिक्षित इस मार्ग के निर्माण से सीआरपीएफ़ एवं बंगरसिया सहित लगभग एक लाख आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी । श्री शर्मा ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण के बाद बंगरसिया, सीआरपीएफ एवं बगरोदा उद्योगिक नगर जाने वाले नागरिको को 11 मील होते हुए लगभग 20 किलोमीटर का चक्कर नही लगाना होगा । बल्कि रापड़िया भोपाल बायपास से महज 2.5 किलोमीटर इस सड़क का उपयोग कर मिनटों में बंगरसिया, बगरोदा पहुंचा जा सकेगा । श्री शर्मा ने कहा कि यह मार्ग बंग

*भगोरिया पर्व में ढोल की थाप पर झूमते नज़र आए विधायक रामेश्वर शर्मा*

चित्र
  सात दिवसीय भगोरिया पर्व की शुरुआत शुक्रवार से हुई सात दिवस चलने वाले इस पर्व को हुज़ूर विधानसभा के केकड़िया भानपुर में आदिवासी भाई बहन बड़े धूमधाम से मनाते हैं, हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी केकड़िया में आयोजित भगोरिया पर्व में विधायक रामेश्वर शर्मा शामिल हुए इस दौरान आदिवासी भाई बहनो के बीच विधायक रामेश्वर शर्मा ने परंपरागत नृत्य भी किया । विधायक रामेश्वर शर्मा ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित नागरिक बंधुओ को पावन पर्व भगोरिया की बधाई शुभकामनाएं दी । श्री शर्मा ने कहा की यह पर्व आनंद और उत्साह का पर्व है सात दिवस तक चलने वाले इस पर्व में अमूल्य आदिवासी कला संस्कृति के रंग पूरा विश्व देखता है.

भाजपा की विकास यात्रा को पुलिस प्रशासन ने रोका, धारा 144 का दिया हवाला नाराज भाजपा कार्यकर्ता शिवाजी चौराहे पर धरने पर बैठे शुगर लो होने के कारण उमाशंकर गुप्ता सिद्धांता हॉस्पिटल में हुए भर्ती विकास यात्रा रोके जाने के पीछे षड्यंत्रकारियों की बड़ी साजिश: उमाशंकर गुप्ता भोपाल। भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा में वार्ड क्रमांक 31, 33, 46 और 47 में शिवराज सरकार की विकास यात्रा निकाली गई। वल्लभनगर और भीम नगर की झुग्गी बस्ती में जाते वक्त शिवाजी चौक पर पुलिस प्रशासन ने यात्रा को धारा 144 होने के कारण रोक लिया। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता शिवाजी चौक पर हनुमान मंदिर के सामने ही सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की परिपाटी जनता से सतत संपर्क एवं संवाद रखने की रही है। सरकार की विकास यात्रा के दौरान जनता की समस्याओं को सुनने एवं पात्र हितग्राहियों से स्वस्थ संवाद स्थापित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जा रहे हैं। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दक्षिण पश्चिम विधानसभा में विकास यात्रा को रोके जाने के पीछे षड्यंत्रकारियों की बड़ी साजिश है। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मौके पर ही कलेक्टर से फोन पर बात की, उसके बाद पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग हटा दी। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने विकास यात्रा का धरना स्थल पर ही समापन कर दिया। इस बीच अचानक उमाशंकर गुप्ता की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें निकट के ही सिद्धांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने जानकारी दी है कि उमाशंकर गुप्ता का स्वास्थ्य अब ठीक है। उनका शुगर लेवल कम हो गया था। धरना स्थल पर विकास यात्रा के दौरान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश जोशी, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ राजकुमार मालवीय, पंचशील मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय, पार्षद आर एस बघेल, राजेश खटीक, बृजला सचान, राठौर, आरती अनेजा, पूर्व पार्षद शंकर मकोरिया, रामेश्वर राय दीक्षित, अनुपम जैन, विजय लांजीवार, नंदू सनांसे, मनोज जाट, चंद्रभान कामले आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

चित्र