बोंदुरू बाबा समाधि स्थल पर एक दिनी मेला
00 बमनाला दैनिक जयहिंद न्यूज़ ब्यूरो। संत श्री बोंदुरू बाबा समाधि स्थल पर एक दिनी मेला लगेगा। मंगलवार को खरगोन से लगभग 10 किलोमीटर दूर नागझिरी गांव में बाबा श्री समाधि स्थल पर लगेगा एक दिनी मेला। यहां देश के कई राज्यों से नि:संतान दंपति पहुंच कर गोद भराई की रस्म पूरी कर कच्ची केरी का प्रसाद लेकर संतान प्राप्ति की अरदास लगाएंगे। जिन दंपतियों की मनोकामनाएं पूरी हुई है अपनी संतान का तुलादान कर मन्नत पूरी करेंगे।समाधि स्थल से जुड़े लोगों के अनुसार भाद्रपद नवमी 1790 में संत श्री ने जीवित समाधि ली थी। जब से ही प्रतिवर्ष भाद्रपद नवमी को एक दिनी मेला लगाया जाता है। आरती सेवा ट्रस्ट ग्राम पंचायत के तत्वाधान में मेला आयोजित होता है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला स्थल पर ही भोजन प्रसादी पानी की व्यवस्था की जाती है। ऐसा माना जाता है की समाधि स्थल पर कच्ची केरी का प्रसाद ग्रहण करने से संत श्री के आशीर्वाद से नि:संतान दंपतियों को संतान प्राप्ति होती है।
टिप्पणियाँ