मोबाइल पर विद्यार्थी ऐप डाउनलोड कराए 00विनीत जायसवाल 00 बमनाला, खरगोन दैनिक जयहिंद न्यूज़ ब्यूरो जननायक टंट्या मामा महाविद्यालय भीकनगांव में जन अभियान द्वारा संचालित सीएमसीएलडीपी की छात्र-छात्राओं की क्लास में आज नव प्रवेशीत छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर विद्यार्थी ऐप डाउनलोड कराए तथा उपयोग की विधि समझाई. साथ ही अरविंद जयंती का कार्यक्रम किया गया।1 इस दौरान कार्यक्रम में परामर्शदाता अर्पित जायसवाल, भागीरथ मुजाल्दे ,मुकेश राठौर, सोनिया जायसवाल, रीना चौहान सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।