सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मोहन यादव के राज में दलित होना पाप हो गया है, पीड़िता के परिवार को पीड़िता की हत्या की आशंका, सीबीआई जांच हो : जीतू पटवारी Pradeep Jaiswal May 28, 2024



मोहन यादव के राज में दलित होना पाप हो गया है, पीड़िता के परिवार को पीड़िता की हत्या की आशंका, सीबीआई जांच हो : जीतू पटवारी

मोहन सरकार “मौत का तांडव” देख रही: जीतू पटवारी

दोनो पीड़ित परिवारों को एक एक लाख रुपए की मदद करेगी मध्य प्रदेश कांग्रेस

प्रदीप जायसवाल भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी एवं मीडिया अध्यक्ष श्री मुकेश नायक ने सागर जिले के ग्राम बरोदिया नोनागिर पहुँचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, हिम्मत दी एवं मदद करने व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। श्री पटवारी ने पीड़ित परिवार की कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी से फोन पर बात भी कराई, श्री गांधी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया, इसके साथ ही श्री पटवारी ने दोनों पीड़ित परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपए की मदद का आश्वासन प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिया।

श्री पटवारी ने कहा कि सागर जिले की खुरई विधानसभा के बरोदिया नोनागिर गांव में श्री राजेन्द्र अहिरवार पर राजीनामा करने के दबाव में पांच लोगों द्वारा हमला किया गया, जिनका उपचार के लिए भोपाल ले जाते समय निधन हो गया, शव वाहन में खुरई बायपास पर उनकी भतीजी की शव वाहन से गिरने पर मौत हो गई ऐसी खबर आई है, मैंने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात कर वस्तुस्थिति जानी है और इन्हें शक है कि पीड़िता की हत्या हुई है।

श्री पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में आज जंगलराज है, पीड़िता के भाई श्री नितिन अहिरवार की अगस्त 2023 में बरोदिया नोनागिर में ही सरेआम हत्या कर दी गई थी एवं उनकी माताजी को निर्वस्त्र किया गया था, आज बरोदिया नोनागिर पहुँचकर पीड़ित परिवार की वेदना सुनकर मन आहत है, पूरा परिवार डरा हुआ है किंतु मोहन सरकार “मौत का तांडव” देख रही है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है, इस घोर अन्याय के विरुद्ध हम डटकर लड़ाई लड़ेंगे।

एक दलित परिवार की क्या स्थिति है मध्य प्रदेश में आज विदित है, पहले एफआईआर लिखने में आनाकानी फिर पीड़ितों की हत्या का सिलसिला, प्रशासन पूरा पीड़ित परिवार के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है, कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है तथा मुख्यमंत्री यादव से मांग करते हैं की इस मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए केंद्र से मांग करें नही तो हम कोर्ट में जाकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। इससे पहले जब दिग्विजय सिंह जी आए थे तो प्रशासन ने एक लेटर दिया था उसपर आज तक अमल नहीं हुआ, पीड़ित परिवार की सुरक्षा हटते ही हत्या हो गई। पीड़िता बच्ची पिछले कुछ सालों से लड़ रही थी, जागरूक थी अपने अधिकारों के प्रति इसलिए परिवार को यकीन नहीं कि वह गाड़ी से कूदी, परिवार को शक है कि उसकी हत्या हुई , इसकी जांच होनी चाहिए,परंतु आज श्री मोहन यादव के राज में दलित होना पाप हो गया है ऐसा प्रतीत होता है, सीबीआई जांच हेतु श्री मोहन यादव कदम उठाएं नहीं तो आखरी दम तक कांग्रेस पार्टी न्याय हेतु कोर्ट के माध्यम से भी लड़ाई लड़ेगी। jHn Broadcast/Update

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह