मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई...

अवैध उत्खनन के 200 प्रकरण दर्ज



अभियान चलाकर जप्त किए जा रहें डंपर, पोकलिन मशीनें और पनडुब्बियां

प्रदीप जायसवाल भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए थे निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिरपालन में रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण तथा ओवरलोडिंग पर कार्यवाही जारी है। नदियों में निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, खरगौन, हरदा एवं शहडोल सहित प्रदेश में लगभग-200 प्रकरण दर्ज कर डंपर, पोकलिन  मशीन, पनडुब्बी इत्यादि ज़ब्त की गयी है और एक करोड़ 25 लाख रूपये का राजस्व अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा गत दिवस विभागों की समीक्षा के दौरान, नदियों में निर्धारित मानदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध 15 जून तक अभियान चला कर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अंतर्गत इन-स्ट्रीम माइनिंग पर प्रभावी रोक लगाने, जितनी मात्रा की ईटीपी जारी की गई है, उससे अधिक परिवहन ना हो यह सुनिश्चित करने और स्वीकृत क्षेत्र से बाहर उत्खनन ना करना सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर और खनिज अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।...jHn Broadcast/Update

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह