संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई...

चित्र
अवैध उत्खनन के 200 प्रकरण दर्ज अभियान चलाकर जप्त किए जा रहें डंपर, पोकलिन मशीनें और पनडुब्बियां प्रदीप जायसवाल भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए थे निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिरपालन में रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण तथा ओवरलोडिंग पर कार्यवाही जारी है। नदियों में निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, खरगौन, हरदा एवं शहडोल सहित प्रदेश में लगभग-200 प्रकरण दर्ज कर डंपर, पोकलिन  मशीन, पनडुब्बी इत्यादि ज़ब्त की गयी है और एक करोड़ 25 लाख रूपये का राजस्व अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा गत दिवस विभागों की समीक्षा के दौरान, नदियों में निर्धारित मानदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध 15 जून तक अभियान चला कर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अंतर्गत इन-स्ट्रीम माइनिंग पर प्रभाव

मोहन यादव के राज में दलित होना पाप हो गया है, पीड़िता के परिवार को पीड़िता की हत्या की आशंका, सीबीआई जांच हो : जीतू पटवारी Pradeep Jaiswal May 28, 2024

चित्र
Twit Faceb Goog LinkedIn Ski UPDATEMPCG.COM Online News (मध्यप्रदेश का सबसे तेज बढ़ता न्यूज़ पोर्टल) Skip to content मोहन यादव के राज में दलित होना पाप हो गया है, पीड़िता के परिवार को पीड़िता की हत्या की आशंका, सीबीआई जांच हो : जीतू पटवारी मोहन सरकार “मौत का तांडव” देख रही: जीतू पटवारी दोनो पीड़ित परिवारों को एक एक लाख रुपए की मदद करेगी मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदीप जायसवाल भोपाल।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी एवं मीडिया अध्यक्ष श्री मुकेश नायक ने सागर जिले के ग्राम बरोदिया नोनागिर पहुँचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, हिम्मत दी एवं मदद करने व न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। श्री पटवारी ने पीड़ित परिवार की कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी से फोन पर बात भी कराई, श्री गांधी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया, इसके साथ ही श्री पटवारी ने दोनों पीड़ित परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपए की मदद का आश्वासन प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिया। श्री पटवारी ने कहा कि सागर जिले की खुरई विधानसभा के बरोदिया नोनागिर गांव में श्री राजेन्द्र अहिरवार पर राजीनामा करने के दब

अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई

चित्र
प्रदीप जायसवाल भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्दे श के बाद अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई। 31 जिलों में 66 नर्सिंग कॉलेजों को closed down किया जा रहा है। इंदौर सहित कई जिलों में हो चुकी है कार्यवाही। कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने कलेक्टर्स को दी सूची…. कहा….हाईकोर्ट के आदेश अनुसार करें कार्रवाई। इस आदेश से नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी नहीं होंगे प्रभावित, विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा। jHn Broadcast/ Update 

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियारो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

चित्र
  अवैध फायर आर्म्स के निर्माण करने वाला व उससे खरीद- फ़रोख़्त करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 25 अवैध फायर आर्म्स पुलिस द्वारा जप्त फायर आर्म्स की कुल कीमत लगभग 4,40,000/- रुपये के जप्त पिस्टल बनाने वाले सिकलीगर के कब्जे से अवैध फायर आर्म्स बनाने की सामग्री भी जप्त प्रदीप जायसवाल भोपाल, 27 मई 2024। पुलिस मुख्यालय भोपाल व पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।  इन निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्र सिंह बघेल व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहर सिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों की पुलिस टीम को लगातार अवैध फायर आर्म्स के नेटवर्क को चिन्हित कर उसे धवस्त करने हेतु व पुलिस के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध फायर आर्म्स पर पैनी निगाह रखी जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिण

नौ तपा पर विशेष -- रोहणी को समझे घड़ी का कांटा, पूरी पृथ्वी में गर्मी से नहीं है इसका नाता - सारिका घारू नक्षत्र नहीं सूरज की सीधी किरणें लाती है गर्मी - सारिका घारू सारिका ने नौतपा का बताया विज्ञान

चित्र
  प्रदीप जायसवाल भोपाल। जिस तरह घड़ी का कांटा सुबह ,दोपहर और शाम होने का अहसास कराता है ठीक उसी प्रकार नक्षत्रों की आकाशीय घड़ी में जब सूर्य रोहणी के सामने आता है तो वह मध्यभारत मे तीक्ष्ण गर्मी का समय होता है रोहणी नक्षत्र का पूरी पृथ्वी के तापमान से कोई संबंध नहीं होता है यह बात नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू कही lइसमें सारिका घारू ने बताया कि जब सूर्य की परिक्रमा करते हुए 365 दिन बाद पृथ्वी उस स्थिति में आ जाती है जबकि सूर्य के पीछे वृषभ तारामंडल का स्टार रोहिणी आ जाता है तो इससे पहले नौ दिन नौतपा कहलाते हैं । सारिका ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी के लिए हर साल 25 मई को सूर्य के पीछे रोहिणी तारा आ जाता है ।सूर्य के पीछे रोहिणी तारा आने की यह घटना सन 1000 में 11 मई को हुआ करती थी संभवतः 1000 साल पहले इस अवधि में भारत के मध्य भारत में गर्मी होने से इसे नौतपा नाम दिया गया । वर्तमान मे यह घटना 25 मई को आरंभ होने लगी l क्या रोहिणी तारा का है गर्मी से संबंध - सारिका ने बताया पृथ्वी के किसी भाग पर गर्मी वहां पड़ रही सूरज की सीधी किरणों के कारण होती है गर्मी में नक्षत्र की भू

विशेष आलेख : जानकी नवमी 17 मई उनके मंदिर बनने की तो बहुत खुशी है पर मेरा जीर्णोद्धार कब होगा...

चित्र
          भारत में सामान्य तौर पर किसी से भी पूछा जाए कि भगवान श्री राम लला का जन्म कहां हुआ, तो सभी तपाक से उत्तर देंगे अयोध्याl हर भारतीय के जुवां पर यह नाम हैl इसी तरह यदि आप पूछें की मां जानकी का जन्म कहां हुआ तो लोग उत्तर देते हैं 'जनकपुर'l जो सरासर गलत हैl जनकपुर तो मैं जानकी/सीता जी का ननिहाल और विवाह स्थल हैl सत्य यह है कि मां जानकी  जहां प्रकट हुई थीं उस स्थान का नाम 'पुनौराधाम' हैl यह स्थान बिहार के सीतामढ़ी जिले में सीतामढ़ी शहर से साढ़े तीन किलोमीटर दूर स्थित हैl यह वही स्थान है, जहां एक बार अकाल पड़ने पर राजा जनकजी को कहा गया कि आप यदि स्वयं खेत में हल जोतेंगे तो अकाल समाप्त हो जायेगी और वरुण देवता प्रसन्न हो जाएंगेl उस समय जनकपुर भारत का हिस्सा हुआ करता था, पर आज जनकपुर नेपाल में हैl पर मां सीताजी का प्राकट्यस्थल पुनौराधाम आज भी भारत में हैl इसके शास्त्रों में प्रमाण भी उपलब्ध हैंl         वृहद विष्णुपुराण के मिथिला खंड में वर्णित है कि हम संसार में प्राणियों की सारी मनोकामनाएं  पूरी करने वाली विशेष फलदायक यज्ञ स्थली पुण्योर्वरा (पुनौराधाम) की यात्रा और दर्शन

आखिर क्यों नरेंद्र मोदी को देश तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है...

चित्र
  प्रभात झा (पूर्व सांसद एवं पूर्व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)                 21 अक्टूबर 1951 को जनसंघ की स्थापना हुई थीl 1952 में पहला आम चुनाव हुआ था और उस चुनाव में जनसंघ के तीन लोग जीते थेl कोलकाता दक्षिण पूर्व सीट से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, मिदनापुर-झारग्राम सीट से दुर्गा चरण बनर्जी और चित्तौड़, राजस्थान से उमाशंकर त्रिवेदी। जनसंघ के घोषणापत्र में मुख्यतः दो मुद्दे थे-देश में समान नागरिक संहिता लागू करना तथा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करनाl चुनाव के बाद उस समय भी एनडीए बना तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिपक्ष के नेता बनेl संसद में अपने भाषण में उन्होंनें धारा 370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि ‘या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूंगा’। डॉ. मुखर्जी अपने संकल्प को पूरा करने के लिये 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। परमिट का नियम तोड़ते हुए उन्होंने हजारों प्रदर्शनकारियों के साथ 11 मई 19