राजस्थान में प्रधानमंत्री बोले, कांग्रेस को इतनी मिर्ची लगी, इतनी मिर्ची लगी कि....



जयहिंद न्यूज सर्विस
उनियारा टोंक राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने वह फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन आप सोचिए अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार होती तो क्या-क्या हुआ होता. कांग्रेस होती तो जम्मू कश्मीर में आज भी हमारी सेना पर पत्थर चल रहे होते, चलते कि नहीं चलते... कांग्रेस होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते. कांग्रेस सरकार होती तो ना हमारे फौजियों को वन रैंक वन पेंशन लागू होती और ना ही हमारे पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रूपया मिलते. कांग्रेस होती तो देश में आए दिन देश के कोने कोने में सीरियल बम धमाके होते ही रहते, निर्दोष लोग मरते ही रहते. कांग्रेस ने तो राजस्थान में जो सीरियल बम धमाके हुए थे, उन दोषियों को बचाने का घोर पाप भी किया है. कांग्रेस होती तो कोरोना के समय न किसी को मुफ्त राशन मिलता और ना ही किसी को मुफ्त वैक्सीन मिलती. कांग्रेस होती तो देश में महंगाई से हाहाकार मचा होता. कांग्रेस पार्टी देश की मुसीबत में अपने लिए भ्रष्टाचार के नए मौके तलाशती और राजस्थान के मेरे भाई और बहनों आप लोग तो कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुए हैं. कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए जो जख्म दिए, राजस्थान के लोग कभी भी भूल नहीं सकते. कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर एक बना दिया था. 

प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्री भजनलाल की तारीफ
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे भजन लाल जी को सेवा करने का मौका दिया है और जब से भजन लाल जी और उनकी टीम काम पर लगी है, माफिया अपराधी राजस्थान छोड़कर भागने पर मजबूर है. पेपर लीक माफिया भी भजन लाल जी का कानूनी डंडा चलने के बाद ठंडा पड़ गया है. जबकि अभी तो इन्हें सिर्फ तीन-चार महीने भजन लाल जी और उनकी टीम को हुआ है. जो अपराधी धोखे में है वह जान ले अभी तो भजनलाल सरकार की गाड़ी चलनी शुरू हुई है अभी तो टॉप गियर में आना बाकी है.
बेंगलुरु मामले में मीडिया की अनदेखी का जिक्र
प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज हनुमान जयंती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर भी याद आ रही है हो सकता है आप तक खबर नहीं पहुंची होगी, मीडिया का काम था यह बात पहुंचाना लेकिन नहीं पहुंचाई हो. तस्वीर है कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक की. कुछ दिन पहले वह छोटा दुकानदार उसको सिर्फ इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, लहूलुहान कर दिया गया, क्योंकि वह अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था. यह कांग्रेस की कर्नाटक की सरकार का काम देखिए अपनी छोटी सी दुकान में एक गरीब आदमी भक्ति भाव से प्रभु हनुमान जी का स्मरण करते हुए हनुमान चालीसा सुन रहा था उसको लहूलहान कर दिया गया.
कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है. कांग्रेस के राज में अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है और राजस्थान तो खुद इसका भूक्तभोगी रहा है. जब उनके पार्टी उनके सारे नेता प्रभु राम का मंदिर बने, प्रभु राम का प्राण प्रतिष्ठा का अवसर हो, मंदिर के लोग सम्मान पूर्वक निमंत्रण दे और पब्लिकली उस निमंत्रण को ठुकरा दिया जाए तो उनके चेले चपेट भी हनुमान चालीसा करने वालों को पीटेंगे कि नहीं पीटेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि रामनवमी बीती है कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार शांति से शोभायात्रा निकली है पूरे राजस्थान में. कांग्रेस ने तो राम राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था और हमारे किरोड़ी लाल ऐसे हर मुद्दे पर लड़ाई लड़ते थे. कांग्रेस ने शोभा यात्रा पर पत्थर बाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया था. इसी कांग्रेस पार्टी ने मालपुरा करौली छपरा टोंक जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था.
कांग्रेस को इतनी मिर्ची लगी, इतनी मिर्ची लगी कि...
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे 90 सेकंड का भाषण और मैंने कुछ सत्य देश के सामने रखा और पूरी कांग्रेस और इंडी गठबंधन में  भगदड़ मची है. कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश कर बैठी है. दो-तीन दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोट बैंक की राजनीति तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था, इससे कांग्रेस और उसको सिस्टम में उनको इतनी मिर्ची लगी है इतनी मिर्ची लगी है कि वह हर तरफ गालियां देने में टूट पड़े हैं. मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कांग्रेस सच्चाई से इतना डरती क्यों है. आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे हमारी माता बहनों के पास जो स्त्री दान होता है जो मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे और फिर उनके नेता ने तो भाषण में कहा एक्स-रे किया जाएगा. मतलब आपके घर में अगर बाजरे के अंदर डिब्बे में भी कुछ रखा है तो वह भी एक्स-रे करके खोजा जाएगा. दीवार में कहीं रखा है तो उसको भी एक्स-रे करके खोजा जाएगा और फिर आपकी सारी संपत्ति जरूरत से ज्यादा जो भी होगा वह उनका कब्जा करेगी.  अगर आपके पास दो घर है यहां गांव में घर है और बच्चों के लिए अपने जयपुर जोधपुर में छोटा फ्लैट ले लिया है तो एक्स-रे करेंगे कि दो घर है एक वापस दो सरकार को दे दो. बताइए आपको मंजूर है क्या यह मंजूर है क्या. क्या स्त्री धन पर हाथ लगा सकते हैं. क्या क्या मंगलसूत्र पर हाथ लगा सकते है.
आरक्षण पर कांग्रेस की घेराबंदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सवाल उठाया कि मैं कांग्रेस को पूछना चाहता हूं क्या कांग्रेस ऐलान करेगी कि संविधान में दलितों पिछड़ों के आरक्षण को आदिवासियों के आरक्षण को कम करके मुसलमान को नहीं बाटेंगे. जनता को वादा करो इन्होंने आरक्षण को मजहब के आधार पर बांटने का खेल क्यों शुरू किया था. कांग्रेस की साजिशों के बीच मोदी आज आपको खुले मन से आरक्षण की गारंटी दे रहा है.
राजस्थान में आखिरी सभा
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि  राजस्थान में यह मेरी आखिरी सभा है. अब 26 अप्रैल को अगले चरण का मतदान है. बीते दिनों मुझे राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र में जाने का मौका मिला है. अब कल शाम को तो शायद आपका प्रचार अभियान  पूरा हो जाएगा. यह मेरी आखिरी सभा है. राजस्थान के सभी क्षेत्र के लिए मैं भाजपा के पक्ष में अधिकतम मतदान की कामना करता हूं. शादी ब्याह के दिन है, गर्मी भी बहुत है और ऐसे में हम लोकतंत्र के हमारे दायित्व को ना भूले. आपका आशीर्वाद मेरी पूंजी है, आपके सपने मेरे अपने है. सुखबीर सिंह जौनपुरिया समेत सभी बीजेपी उम्मीदवारों को संसद में भेजें. आपका एक-एक वोट सीधा मोदी को जाने वाला है और मोदी आपके पास वोट मांगने आया है आपको एक और काम करना है. हर परिवार के लोगों को मोदी जी ने प्रणाम भेजा है मेरा प्रणाम पहुंचा देना.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह