जनता कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति का गठन, 35 से ज्यादा जिलों में रहेगी तैयारी..
भोपाल : विगत विधानसभा चुनाव में एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी तीसरे मोर्चे की विचारधारा आधारित राजनैतिक दल जनता कांग्रेस ने इस बार 170 से अधिक सीटों (लगभग पौने दो सौ) पर अपने प्रत्याशियों को खङा करने का ऐलान कर दिया है । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय पर बताया कि आदिवासी एवं अल्पसंख्यक सीटों पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर सबसे पहले चुनावी एजेन्डा घोषणा पत्र तैयार करने हेतू एक समिति बनाई गयी है जिसमें भोपाल से मंसुर सिद्दकी, खरगोन से प्रत्याशी रहे अब्दुल सत्तार, कादर भाई खत्री, इंदौर से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी रहीं भावना सांगेलिया, चित्रकूट विधानसभा प्रत्याशी रहे मनोराज द्विवेदी, का.प्रदेश अध्यक्ष एवं कटनी मुरवाङा प्रत्याशी रहे अमित गौतम , मो ईरशाद, भिंड से मोहिन खान समेत 18 सदस्यीय समिति आगामी दिनों में जनता की मांग अनुसार चुनावी एजेंडे का निर्माण करेगी । संक्षेप वक्तव्य में वर्मा ने कहा की भाजपा चुनाव से पहले ही आंतरिक विवाद से ग्रसित होकर हार मान चुकी है वहीं कांग्रेस में अब कोई दम नहीं बचा है कमलनाथ निश्चित रूप से अच्छे नेता है लेकिन वे प्रदेश में अपने चापलूसी भरे नेटवर्क के चलते टूटी और बिखरी हुई कांग्रेस को एकत्रित करने में असफल हो चुके हैं इसलिए प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है । तीसरे मोर्चे के गठबंधन को उन्होंने भविष्य आधारित संभावना मानकर जवाब टाल दिया.
https://dhunt.in/OiFQE
टिप्पणियाँ