श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक Pradeep Jaiswal July 4, 2023
भोपाल ब्यूरो। श्री माथुर चतुर्वेदी महापरिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और श्री माथुर चतुर्वेदी समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया गया । समाज के प्रवक्ता पुनीत चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश भर से कार्यकारिणी के 150 सदस्य और 19 राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे भोपाल के ललित किशोर चतुर्वेदी जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
जिन्होंने पोखरण परमाणु विस्फोट वैज्ञानिक अब्दुल कलाम साहब और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की कोर ग्रुप में कार्य कर विस्फोट को अंजाम दिया था। महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी जी ने उनका स्वागत पूरी परिषद की ओर से किया। राष्ट्रीय महासचिव प्रणव चेतन चतुर्वेदी नें महा परिषद का विस्तृत प्लान प्रस्तुत किया । समाज की जनगणना के प्रभारी मुंबई के सी पी चतुर्वेदी ने बताया कि समाज की उपस्थिति 18 देशों और देश के 300 शहरों तक बताया समाज में शिक्षा का स्तर 100% पाया गया वहीं पुरुष महिला के अनुपात में अंतर पर चिंता व्यक्त की गई ।
इसके पश्चात समाज के युवक-युवतियों का पहला परिचय सम्मेलन आरंभ हुआ कुछ बच्चों ने स्वयं एवं उसके परिजनों ने बच्चों की जानकारी समाज के लोगों को उपलब्ध कराई ,कुल 145 बच्चों औरपरिजनो नें मंच से उपस्थिति दर्ज कराई जो नहीं आ सके थे उनका इसका बायोडाटा रख लिया है भविष्य में उपलब्ध कराया जाएगा ।
साथ ही समाज के 80 वर्षों से ऊपर के बुजुर्गों का स्वागत और सम्मान पदाधिकारियों द्वारा किया गया बुजुर्गों का आशीर्वाद सभी लोगों के लिए जरूरी होता है यह संदेश समाज की ओर से दिया गया । कार्यक्रम के समापन पर समाज के युवा जो मथुरा से पधारे थे नें बृज के मधुर गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का आयोजन महापरिषद की मध्यप्रदेश इकाई और भोपाल
टिप्पणियाँ