साँची जनपद अध्यक्ष सहित दर्जन भर जनपद सदस्य कॉंग्रेस में शामिल...भाजपा से नाराज़ सदस्यों ने थामा कोंग्रेस का दामन




भोपाल/रायसेन जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क.
 जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हो तो चुनावी समीकरण और पार्टियों से बाहर जाने और अंदर आने का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ता जा रहा है हाल ही में रायसेन की जनपद अध्यक्ष सहित दर्जनभर जनपद सदस्यों को लेकर भाजपा से जुड़ी अर्चना पूर्ति कमल कुनबा को छोड़कर कमलनाथ की शरण में पहुंची और कांग्रेस की सदस्यता ली भाजपा से एकाएक मोहभंग होने के बाद जिम्मदारों का एक के बाद एक कांग्रेस में शामिल होने का जैसे सिलसिला चल पड़ा हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर रायसेन जिले की साँची जनपद अध्यक्ष अर्चना पोर्ते अपने दर्जन भर के करीब जनपद सदस्यों के साथ कॉंग्रेस का हाथ थामने पहुँची जिनका खुद कमलनाथ ने सभी को पार्टी का चिन्ह भेंट कर कॉंग्रेस पार्टी में स्वागत किया । आपको बता दें कि ये वहीं आदिवासी अर्चना पोर्ते हैं जिन्हें एक समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच नहीं दिया था कहीं ना कहीं तभी से अपने मन में इस बात को बैठा ले जनपद अध्यक्ष ने आज अपनी भड़ास कांग्रेस में शामिल होकर निकाली अब देखना होगा आदिवासियों पर पेशाब कांड के बाद जो भाजपा में समीकरण बदले थे उनमें कमी तो नहीं आई बल्कि और तेजी से भाजपा के खिलाफ आदिवासियों का गुस्सा अलग-अलग तरीके से सामने आ रहा है इससे तस्वीर साफ हो जाती है कि अभी भाजपा को सभी को  साथ लेने के लिए और मेहनत करनी होगी तभी भाजपा की नैया पार लग सकती है । कमल कुनबा छोड़ भाजपा में शामिल साँची  जनपद अध्यक्ष सहिंत दर्जन भर से सदस्यों ने ली कॉंग्रेस की सदस्यता । जिन लोगों ने कमलनाथ से मिलकर मुलाकात कर सदस्यता ली है उनमें सबसे पहला नाम आता है रायसेन की जनपद अध्यक्ष अर्चना पोर्ते जी का इसके अलावा जनपद सदस्यों में हरनाम सिंह जाट - जनपद सदस्य  विनोद कुमार - जनपद सदस्य ,हरिनारायण लोधी - जनपद सदस्य ग़ज़राज सिंह जनपद सदस्य  फिरोज खान जनपद सदस्य वहीँ रायसेन ज़िल से ही सिंधिया फैन्स क्लब के अध्यक्ष  गगन दीक्षित और भरत सिंह - पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक रायसेन के अलावा सुनील पोर्ते जनपद अध्यक्ष पति मदन सिंह बैरागी ,प्रेम नारायण मैना पूर्व मण्डल अध्यक्ष ये सभी अब भाजपा को टाटा बाय बाय कर कमलनाथ के साथ खड़े हो गए और पार्टी की सदस्यता ली।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह