बीजेपी सांसद ने दिलाई बजरंगबली की सौगंध
भीकनगांव। विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के दावेदारों को उनके कार्यकर्ताओं के सामने बजरंगबली की शपथ दिलाई गई. बजरंग बली की शपथ दिलवाते हुए ये कहा गया कि टिकट किसी को भी मिले हमें कमल के फूल के लिए काम करना होगा और यदि गद्दारी की तो बजरंगबली कभी माफ नहीं करेंगे. हालांकि भीकनगांव तहसील खरगोन जिले में आती है लेकिन यह खंडवा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. इसलिए सांसद पर यह जिम्मेदारी है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करें.
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा में कहा कि भीकनगांव में 10 साल से हमारा विधायक नहीं है. अब हमें सरकार बनाना है. इसलिए जीत जरूरी है. जीत तभी मिलेगी, जब सब एकजुट हो जाएंगे. सांसद ने कहा- शपथ दिलाने की नौबत इसलिए आई कि एकजुट हो जाएंगे तो कोई नहीं हरा सकता. भीकनगांव में पिछले 10 साल से कांग्रेस का विधायक जीतते आ रहा है. सांसद की मौजूदगी में भाजपा से टिकट के दावेदारों नंदा ब्राह्मणे, धूल सिंह डावर, गुलाब सिंह वास्कले, बहादुर वास्कले और संजय मोरे को जैतगांव हनुमान मंदिर में शपथ दिलाई गई. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सभी लोगों ने शपथ ली है कि टिकट किसी को भी मिले हम सब पूरी निष्ठा के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करेंगे.
टिप्पणियाँ