भीकनगांव में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च








योगेश जायसवाल
भीकनगांव जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. वरिष्ठ अधिकारियों के 
निर्देशन पर थाना भीकनगांव  पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के संवेदनशील व भीड़भाड़ वाली जगह पर पैदल मार्च किया गया। यह पैदल मार्च थाना परिसर से मेन रोड बस स्टेंड, विठ्ठल मंदिर चौक, झिरन्या रोड़, गांधी चौक, भोला चौक, सोनी कॉलोनी होते हुए थाने पर पहुचा। इस दौरान  संदिग्ध व्यक्ति देखने पर रोक टोक करते हुए शराब दुकान पर बैठ के शराब पीने वालों को भी समझाईस दी गई व अनावश्यक घूम रहे लोगों को समझाइस देकर घर रवाना किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सोरभ बाथम, एसडीओपी संजू चौहान, राकेश पाटिल, आशीष सावले, एसएसआई नन्दकिशोर राय,  पुलिस जवान मौजूद रहे.

इधर, भारतीय पत्रकार संघ भीकनगांव द्वारा भीकनगांव एसडीओपी संजू चौहान का जन्मदिन मना कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। 

टिप्पणियाँ