पचास लाख रूपए की ब्राउन शुगर जब्त
रतलाम पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले मां-बेटे को पकड़ा
भोपाल/रतलाम, 03 मई 2023 जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचकर युवाओं को नशे का आदी बना रहे मां-बेटे को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से लगभग 50 लाख रूपये कीमत की 505 ग्राम ब्राउन शुगर भी पुलिस ने जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा की पहल पर मादक पदार्थों की अवैध खरीदी, बिक्री व परिवहन पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रतलाम पुलिस को यह सफलता मिली है।
थाना स्टेशन रोड रतलाम पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक महिला और एक लड़का बस में बैठकर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर इंदौर की तरफ आ रहे है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला एवं उनकी टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्लिका खातून पति खलील खान पठान उम्र 55 साल निवासी आकोट फेल अकोला महाराष्ट्र तथा उसके बेटे अफजल खान पिता खलील खान पठान उम्र 24 साल निवासी आकोट फेल अकोला महाराष्ट्र को घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों की विधिवत तलाशी ली जाने पर उनके पास से लगभग पचास लाख रूपये कीमत की करीबन 505 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने बरामद की है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी अफजल तथा उसकी मां के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
टिप्पणियाँ