पेसा एक्ट से संबंधी पूछे गये प्रश्नों के दिए उत्तर
भीकनगांव जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. भीकनगांव जनपद कार्यालय में मोबिलाइजरों का पेसा एक्ट अनुसूचित क्षेत्र विस्तार नियम का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत खरगोन से मोबिलाइजर को प्रशिक्षण देने आए मास्टर ट्रेनर श्री रमाकांत पाटीदार परियोजना अधिकारी (वाटरशेड) ने अनुसूचित क्षेत्र में पेसा नियम के विस्तार को ध्यान में रखते हुए ग्रामसभा का गठन और बैठक प्रक्रिया, शांति एवं विवाद निवारण समिति, सहयोगिनी मातृ समिति का गठन, गौण वनोपज, आदि के बारे में सविस्तार से बताया। मोबिलाइजर द्वारा पेसा एक्ट से संबंधी पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए
। पेसा एक्ट जिला समन्वयक मनीष डुडवे ने मोबिलाइजर की प्रसंशा व उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में मोबिलाइजर की सराहनीय भूमिका रही ऐसे ही सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी को दिलावें। योजनाओं का क्रियान्वयन करना सीखें व पेसा नियम का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। जनपद सीईओ ने श्री ओमप्रकाश शर्मा ने सभी मोबिलाइजर को ईमानदारी से कार्य करने को कहा। इसी बीच जिला केंद्र से रक्षा हॉस्पिटल से आये डॉक्टर हितेश मुजाल्दे ने सिकल्स एनीमिया के बारे में विस्तृत से मोबिलाइजर को बताया। कहा की यह जनजाति क्षेत्र में गंभीर चुनोती है, इसके विभिन्न प्रकार के लक्षण जैसे बार बार पीलिया, जोड़ो में दर्द, कमर दर्द, थकान, किसी काम मे मन न लगना, स्थिरता न रहना आदि उपचार होने पर भी परेशानी यथावत रहती है तो सरकारी हॉस्पिल से ही निःशुल्क जाँच करवाये। पॉस्को एक्ट के बारे श्री मुजाल्दे ने जागरूकता लाने को कहा। पेसा एक्ट के विकासखंड समन्वयक श्री राजू वोरे के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आभार प्रदर्शन किया। ब्लॉक में 53 मोबिलाइजर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
टिप्पणियाँ