प्लास्टिक मुक्त परिवार मिलन कार्यक्रम
Bhopal.
ग्राहकहित में सफलता की 50वी स्वर्ण जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल महानगर के प्रदेश कार्यालय पर सुंदरकांड एवं परिवार मिलन प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें आईएएस अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री अवधेश प्रताप सिंह (प्रमुख सचिव विधानसभा), ग्राहक पंचायत के केंद्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस जी, विशेष रूप से उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड एवं माता के भजनों से की गई, इस भक्तिमय कार्यक्रम में भोपाल महानगर कार्यकारणी एवं महिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही भोपाल महानगर की इकाइयों के कार्यकर्ताओं के परिवारों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्री मनोज श्रीवास्तव जी ने स्थानीय बाजार से खरीदारी करने एवं चीनी सामान का बहिष्कार करने हेतु जानकारी प्रदान की। जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार से चीनी सामान भारत में बिक रहा है जिस कारण स्थानीय बाजार घाटे में चल रहे हैं भारतीय प्रॉडक्ट मजबूत एवं टिकाऊ होते है। ग्राहक बाजार में मिलने वाले पैकेट एवं बंद डिब्बे वाली चीजों को खरीद कर अपना स्वास्थ्य खराब कर रहा है। भारतीय सामान मजबूत एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध है जबकि विदेशी सामान लोकल को विज्ञापन के माध्यम से ब्रांडेड करके बेचा जा रहा है जोकि ग्राहक के साथ धोखा है।
साथ ही विधानसभा प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञापन एक धोखा है विज्ञापन के बहकावे में ना आएं अपने विवेक से काम ले। उन्होंने एक उदाहरण दिया जिसमें एक बूढ़ी अम्मा ने सूझबूझ से सड़े फल बेचने वाले को सबक सिखाया एवं सही क्वालिटी के फलों को उपयोग में लिया । ऐसे ही सूझ बूझ यदि ग्राहक बाजार में दिखाएं तो ठगी एवं भ्रमक विज्ञापनों से आसानी से बचा जा सकता है।
इसी तारतम्य में केंद्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाजार में लोकल एवं स्थानीय सामान बेचने वाले उचित मूल्य पर वस्तु का विक्रय करते हैं जबकि घर बैठा इंसान ऑनलाइन के माध्यम से कम क्वालिटी की वस्तु को अधिकतम मूल्य में बिना मोल भाव के खरीदता है ग्राहक छोटे विक्रेताओं से मोलभाव करता है जबकि जब वह मॉल में जाता है तो वहां कम मूल्य की वस्तु भी अधिकतम मूल्य में खरीद कर ठगी का शिकार हो जाता है परंतु घर आकर भी पछताता है। हर ग्राहक को अपने विवेक एवं सूझबूझ से सामान की खरीदारी करना चाहिए ना की विज्ञापन के माध्यम से बिना जांचे परखे खरीदना चाहिए।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल महानगर के अध्यक्ष डॉ. गगन कांत त्रिपाठी ने स्थानीय इकाइयों द्वारा किये गए कार्यो का विवरण साथ मे उपलब्धि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की | कार्यक्रम का संचालन महानगर सचिव राकेश घुघराले द्वारा किया गया, कार्यक्रम के संयोजक महानगर उपाध्यक्ष राहुल साहू रहे|
कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज से हुआ जिसमें चाय का उपयोग कुल्लड़ में, खाने में बायोग्रेड पेपर कटोरी एवं लकड़ी के चम्मच, पेपर के गिलास उपयोग में लाए गए एवं कार्यक्रम के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया जिसमें सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण करने हेतु सहमती व्यक्त की।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5894157625100177"
crossorigin="anonymous"></script>
टिप्पणियाँ