भगवान महावीर स्वामी के 2622 वें जन्मोत्सव के अवसर पर निकली भव्य शोभायात्रा

 



योगेश जायसवाल

भीकनगांव. जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622वा जन्मोत्सव चैत्र सुदी की तेरस यानी 3 अप्रैल सोमवार को  मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः मंदिर जी मे विशेष पूजन आरती शांति धारा की गई। 

  तत्पश्चात श्री दिगम्बर जैन मंदिर से महावीर भगवान की शोभा यात्रा निकाली गयी जो कि नगर के विभिन्न मार्गों छोटा चौराहा बस स्टेंड होते हुये अशोक झांझरी के निवास स्थान पहुंची। जुलुस का स्वागत बडे चौराहे पर वैश्य समाज द्वारा फिर शेलेश कासलीवाल द्वारा कन्या स्कुल के पास जैन स्टेशनरी पर चित्रेश अरविन्द जैन द्वारा व बस स्टेंड पर बसंत जैन द्वारा किया गया। 

अशोक झांझरी के निवास पर भी श्री जी का अभिषेक पूजन शांति धारा की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जलपान कोल्ड-ड्रिंक से  किया गया साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।  शासन द्वारा महावीर जयंती पर इस दिन सभी बुचड खाने बंद रखे जाने के निर्देश का   सकल जैन समाज की ओर से अरविन्द जैन ने मध्य प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह