jaihind news live...अवैध कालोनियों को लेकर जिला प्रशासन की करवाई


 शमीम खान 




भोपाल

अवैध कालोनियों को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस के सयुक्त तत्वाधान आज शुक्रवार फिर बड़ी कार्रवाई की 

गोविंदपुरा व्रत अंतर्गत करोंद क्षेत्र मित्तल कॉलेज के पास कार्यवाही 

खाटू श्याम नगर जो क्रीसेंट कॉलेज एजुकेशन सोसाइटी के नाम पर दर्ज है उस पर कटी आवासीय कॉलोनी पर कार्यवाही कर जेसीबी मशीन से आफिस और गेट तोड़े एसडीएम गोविंदपुरा मनोज

वर्मा ,तहसीलदार देवेंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार याचना मैडम,

नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी  नासिर खान, थाना निशातपुरा बल,आर आई राधेश्याम बघेल, पटवारी फैसल अब्बास सहित बड़ी संख्या में पुलिस व निगम अमला मौजूद था


टिप्पणियाँ