जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. इंदौर भोपाल ग्वालियर समेत प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन... इंदौर में नरेंद्र सलूजा.. ग्वालियर में नीरू सिंह ज्ञानी और भोपाल में नेहा बग्गा ने प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी...



 https://youtu.be/XGKMtgS7pe4

सिख समाज ने तिरंगा मार्च निकालकर लंदन , अमेरिका व आस्ट्रेलिया की घटनाओं का विरोध किया

तिरंगा हमारी शान , सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक , इसके लिये हम अपने प्राण भी न्यौछावर कर सकते है…
लंदन के उच्चायोग में , अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास व आस्ट्रेलिया में हुई घटनाओं के विरोध में सिख समाज ने आज इंदौर के रीगल चौराहे पर हाथो में तिरंगा लिये , तिरंगा मार्च निकाल कर इन घटनाओं का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया।
तिरंगा हमारा स्वाभिमान व सम्मान का प्रतीक है , सिख समाज ने देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी है , सबसे ज़्यादा शहादत दी है , आज भी देश की सेना में सिख रेजिमेंट देश की सीमाओ की बहादुरी से सुरक्षा कर रही है।
कुछ पाकिस्तान से पोषित तत्त्व इस तरह की घटनाओं से सिख समाज को बदनाम करने का काम कर रहे है।
भारत का सिख समाज तिरंगे के लिये अपनी शहादत भी दे सकता है , अपने प्राणो को न्यौछावर भी कर सकता है।
तिरंगा हमारे लिये शान , सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है।
तिरंगा हर भारतीय के लिये गर्व व सम्मान का प्रतीक है।
इसका अपमान हम क़तई सहन नहीं कर सकते है।
रीगल चौराहे पर निकाले गये इस तिरंगा मार्च में सेकड़ो की संख्या में शामिल सिख समाज के लोगो ने “ भारत माता की जय “ “ तिरंगे के सम्मान में - सिख समाज मैदान में “ जैसे नारे लगाकर इन घटनाओं का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया।

                   सिख कौम हमेशा अपनी 
हिम्मत ,बहादुरी
 परोपकारी जीवन और समाजसेवा के लिए जानी जाती है।

देश की रक्षा के लिए अपनी जान की लाखों कुर्बानियां दी हैं।
देश के तिरंगे का अपमान हम नही सहेंगे ।

 लंदन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर भारत के झंडे का कुछ असामाजिक तत्वों ने भारतीय झंडे  का अपमान और अनादर करने की  कोशिश की ।

इसी घटना का विरोध और निंदा करते हुए ग्वालियर फूल बाग पर सिख समाज के विभिन्न प्रतिनिधि समाज सेवी एकत्रित हुए।
इस अवसर पर नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया कि भारत का  तिरंगा हमारा स्वाभिमान और सम्मान  है ।लंदन के उच्चायोग में , अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास व आस्ट्रेलिया में हुई घटनाओं के विरोध में सिख समाज आज यहां पर विरोध कर रहा है ।
इस अवसर पर फूल बाग गुरुद्वारे के अध्यक्ष एच एस कोचर ने कहा कि दुनिया में कहीं  भी भारत के तिरंगे का अपमान होगा तो हम नही सहेंगे ।
इस अवसर पर हरविंदर सिंह अध्यक्ष फाल्के बाजार गुरुद्वारा ने बताया कि  लंदन में तिरंगे के अपमान सिख समाज  व हर हिंदुस्तानी खंडन करता है।
आज हम सब इस घटना की निंदा करने के लिए  और भारत के तिरंगे के स्वाभिमान के लिए एकत्रित हुए है ।
भारत माता की जय ।भारत हमारा स्वाभिमान के नारे लगाए गए ।
इस अवसर पर गुरुचरण सिंह फूल बाग गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष ,सर्वजीत सिंह ज्ञानी ,  सनी संधू, सिमर प्रीत सिंह ग्रोवर ,त्रिलोक सिंह भाटिया आशीष प्रताप सिंह राठौर 
तेजिंदर पाल सिंह शंटी अरनेजा ,रणदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह सचदेवा, हरविंदर सिंह जुनेजा, हरपाल सिंह जुनेजा ,प्रिंस हरमीत सिंह , कुलवंत जुनेजा,एचएस कोचर ,बिट्टू भाटिया 
मनवीर सिंह सेठी ,हरप्रीत सिंह हैप्पी चिनोर रमन ढिलों
संतोख सिंह ,सुरिन्दर सिंह,सचदेवाबन्नू सिंह,स्वर्ण सिंह ओलख ,आशीष प्रताप राठौर ,कंवर मंगलानी आदि कई समाजसेवी उपस्थित रहे ।

लंदन में खालिस्तानयों की शर्मनाक हरकत के खिलाफ भोपाल के सिख समाज में आक्रोश, रोशनपुरा चौराहा पर किया प्रदर्शन

बड़ी संख्या में सिख समाज ने इकट्ठा होकर शांति का संदेश दिया की हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता है तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।


“भारत हमारा स्वाभिमान है 
तिरंगा हमारी शान है”

भारत के सिखों ने भोपाल में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन करके विदेशों में बैठे भारत-विरोधियों को करारा जवाब दिया है। हम तिरंगे का अपमान किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ज्ञानी दिलीप सिंह ने कहा जो असामाजिक तत्व तिरंगे के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं वो किसी भी तरह से सिख भावनाओं के प्रतीक नहीं है।लंदन हाई कमिशन के बाहर हुई घटना की हम सब कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं।
सिख समाज सेवी जीपी सिंह ने कहा 
सिख समुदाय के लोगों ने विदेशों में जाकर अपने अच्छे कामों से देश को गौरवान्वित किया है पर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भारत-विरोधी एजेंसियों के इशारों पर काम करते हुये ऐसी हरकतें करते हैं जिससे भारत में बैठे सिखों को दुख भी होता है और अफ़सोस भी।
सिख समाज सेवी नेहा बग्गा ने कहा भारत के सिख प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने छोटे साहिबजादों को भी याद किया और उनकी याद में राष्ट्रीय दिवस घोषित किया। सिखों को नरेंद्र मोदी जी ने बहुत प्यार और मान सम्मान दिया है
मुझे खेद है कि भारत विरोधी एजेंसियों के इशारों पर काम करने वाले चंद सिख पूर सिख पूरी कौम को बदनाम कर रहे हैं। इस समय ज़रूरत है कि विदेशों में बैठे सिख इन असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ खुलकर सामने आएँ और इनका विरोध करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह