गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
*दिग्विजय सिंह पर*
दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर जी की बात करते हैं, हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले भगवान राम और राम मंदिर पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर का पाठ पढ़ा रहे हैं।
*कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर*
दिल्ली वालों ने और प्रदेश प्रभारी ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ भावी सीएम होंगे पर कमलनाथ के मन से कभी स्वयंभू सीएम पद का मोह छूट नहीं रहा, लक्ष्मण सिंह भी कह चुके हैं कि सीएम हाईकमान तय करेगा पर कमलनाथ मानने को तैयार नहीं है,जेपी अग्रवाल भी जानते हैं कि सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी।
*कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मनाने पर*
कमलनाथ केंद्र की कोई बात नहीं मानते ऐसे ही कमलनाथ की जिले में कोई बात नहीं मानता बाल कांग्रेस बनाने से लेकर हाथ जोड़ो अभियान का जो हुआ वही हाल होगा, कार्यकर्ताओं को मनाएंगे कैसे कार्यकर्ता बचे ही नहीं, खेत खाली है।
*उद्धव ठाकरे पर*
सत्ता जाते ही उद्धव को वीरसावरकर जी की याद आ गई यह वही ठाकरे है, जो राहुल गांधी के साथ सरकार बनाकर सत्ता के लोभ में सावरकर जी का अपमान करते थे, अब सत्ता जाते ही सावरकर की याद आने लगी है, वैसे भी राहुल गांधी की तुलना सावरकर जी से नहीं कर सकते सावरकर जी 14 साल जेल में रहे और राहुल गांधी शुरू से ही बेल पर रहे।
*2 अप्रैल को कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर*
कमलनाथ सिर्फ बैठक ही बुला सकते हैं पिछले 3 साल में बैठक के अलावा कमलनाथ ने क्या किया उम्र का तकाजा है कि वह बैठक ही बुला सकते हैं प्रदर्शन थोड़ी ना कर सकते हैं प्रदर्शन में चले भी गए तो चल नहीं पाएंगे, उम्र का तकाजा है।
*संसद में विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर*
संसदीय मान्यताओं और परंपराओं का कभी कांग्रेस ने सम्मान नहीं किया, हमेशा कांग्रेस ने अपमान करने की कोशिश की है कल भी संविधान को काला करने की कोशिश सदन में की काले कपड़े पहन के कांग्रेसी सदन में पहुंचे संविधान से ऊपर गांधी परिवार अपने आप को मानता है गांधी परिवार चाहता है उनके लिए अलग से संविधान बने और मोदी जी के होते हुए यह संभव नहीं है।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5894157625100177"
crossorigin="anonymous"></script>
टिप्पणियाँ