राजस्थान पुलिस अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन देगा मीना समाज

 

- प्रदेश के 30 जिलों और 100 तहसीलों में एक साथ कलेक्टर/ एसडीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन
- सांसद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा पर हुई बर्बरता को लेकर समाज में आक्रोश व्याप्त



भोपाल
। राजस्थान सरकार की नाक के नीचे राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (मीणा समाज) डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ पुलिस की बर्बरता को लेकर मध्यप्रदेश में निवासरत मीना समाज में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। इसी सिलसिले में मप्र मीना समाज सेवा संगठन के नेतृत्व में सोमवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रदेश भर में प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल/ कलेक्टर/एसडीएम/ तहसीलदार और थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री एड. संतोष मीना ने बताया कि राजस्थान में महिलाओं और वीरांगनाओं की जायज मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना समाज डॉ. किरोड़ीलाल मीणा द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा था, किंतु राजस्थान पुलिस द्वारा उनके साथ बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया गया, जिससे वह अस्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी आंदोलन करना सब का मौलिक अधिकार है, किंतु राजस्थान सरकार इन अधिकारों को कुचलना चाहती है। राजस्थान में जनता के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। साथ ही जनता के पक्ष में आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाया जा रहा है।
 प्रदेश संगठन महामंत्री एड. संतोष मीना ने बताया कि राजस्थान पुलिस की बर्बरता और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के साथ हुई अभद्रता को लेकर मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन 13 मार्च को माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें राजस्थान सरकार के संबंधित पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी। ताकि वहां लोकतंत्र को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि 13 मार्च को ठीक 12 बजे राजधानी भोपाल में माननीय राज्यपाल को तथा जिला स्तर पर कलेक्टर/एसडीएम और तहसीलदार के अलावा थाना स्तर पर थानेदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह