सुप्रीम कोर्ट गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ साकेत गोखले की याचिका पर सुनवाई करेगा

 New Delhi/Bhopal...Pradeep Jaiswal


  • सुप्रीम कोर्ट गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ साकेत गोखले की याचिका पर सुनवाई करेगा



  • पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश का बजट पुडुचेरी की विधानसभा में पेश करेंगे
  • गंगटोक में सिक्किम विधान सभा का एक दिवसीय सत्र होगा
  • उत्तराखंड बजट सत्र गैरसैंण में शुरू होगा
  • सीएसआईआर-राष्ट्रीय अंतःविषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईआईएसटी) तिरुवनंतपुरम अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘वन वीक वन लैब’ के मौके पर ‘स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव’ आयोजित करेगा
  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस योगी आदित्यनाथ सरकार की विफलता और लोगों की बढ़ती समस्याओं के विरोध में लखनऊ में राजभवन तक मार्च करेगी
  • महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पनवेल नगर निगम (पीएमसी) द्वारा पूर्वव्यापी संग्रह के खिलाफ एक विशाल विरोध प्रदर्शन करेगा
  • कानपुर में 81 साल पुराना गंगा मेला मनाया जाएगा
  • ब्रिटेन की संसद लंदन में पहली बार सरकार के अवैध प्रवासन विधेयक पर बहस और मतदान करेगी

कतर शेरेटन ग्रैंड दोहा रिज़ॉर्ट एंड कन्वेंशन होटल में ‘वैश्विक व्यवस्था को फिर से आकार देना: संघर्ष, संकट और सहयोग’ के केंद्रीय विषय के तहत पांचवें वैश्विक सुरक्षा मंच की मेजबानी करेगा

  • जम्मू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) प्रशिक्षण केंद्र अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह को चिह्नित करने के लिए जम्मू और श्रीनगर केंद्रों में विभिन्न विषयों में बारह दिवसीय लंबी खेल गतिविधियों का आयोजन करेगा
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच का पांचवां दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम मोटेरा, अहमदाबाद में
  • FIH हॉकी प्रो लीग (M) 2022-23, भारत बनाम जर्मनी, राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शाम 7 बजे से होगा
    मध्य प्रदेश की खबरें
    आज मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आयोजन होगा. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इस सत्र में हंगामा भी हो सकता है. विधानसभा में खाद कंपनियों द्वारा किसानों को खाद के अलावा अन्य सामग्री खरीदने को मजबूर किए जाने का मुद्दा भी उठाए जाने के कायास लगाए जा रहे हैं. शिवराज का दौरा
    आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर के शाहगंज के दौरे पर रहेंगे. यहां पर वो 38 करोड़ 81 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसमें 9 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्गों पर डिवाइडर निर्माण, तीन करोड़ 99 लाख रूपए की लागत से उत्कृष्ट हाट बाजार और तीन करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से नवीन बस स्टैंड निर्माण कार्य कार्य का शिलान्यास करेंगे.इसके अलावा दो करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक-8 में नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसका करेंगे लोकार्पण
    सीएम शिवराज 55 लाख 61 हजार रूपए की लागत से अटल विहारी बाजपेयी की मूर्ति स्थापना का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा 91 लाख 51 हजार रूपए की लागत से चौराहे के समीप तथा पशु चिकित्सालय के समीप बनी 38 दुकानों का लोकार्पण करेंगे. साथ ही साथ 16 लाख 98 हजार रूपए की लागत से 40 मीटर ऊंचाई का ध्वज स्थापना कार्य एवं परिसर का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा भी कई परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम करेंगे. कांग्रेस का हल्ला बोल
    मध्य प्रदेश कांग्रेस आज उद्योगपति गौतम अडानी, बढ़ती हुई महंगाई, प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, तनावग्रस्त किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और महिला अपराध और ध्वस्त कानून व्यवस्था, लूट, डकैती के मुद्दों को लेकर राजभवन का घेराव करेगी. इसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित कई नेता शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ की खबरें
    छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज 6 दिनों बाद आज फिर से बजट सत्र की शुरूआत की जाएगी. 6 दिनों के अवकाश के बाद फिर से आज विधानसभा की कार्रवाई होगी. इस दौरान कहा जा रहा है कि पूर्व सांसद सोहन पोटाई के निधन का भी उल्लेख किया जाएगा. बीजेपी का घेराव
    प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी का 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. इसको लेकर के बीजेपी के दिग्गज नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसको लेकर भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन अलग-अलग मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक करेंगे. कांग्रेस का प्रदर्शन
    छत्तीसगढ़ कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ आज राजभवन मार्च करेगी. सुबह 11 बजे से अंबेडकर चौक में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगेगा. कहा जा रहा है कि इसमें सत्ता और संगठन के सभी नेता राजभवन मार्च में होंगे शामिल. यह मार्च छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहन मरकाम के अगुवाई में होगा. इसके जरिए प्रदेश भर में कांग्रेस नेता मोदी सरकार की नीतियों का विरोध प्रदर्शन करेंगे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह