विशेष बच्चों के साथ विधायक जीतू पटवारी पहुँचे होटल सयाजी. होली के मौक़े पर बच्चों के भोजन के लिए पटवारी ने रखा है कार्यक्रम…
*विशेष बच्चों को भोजन करवाकर आ गया आनंद*
*पूर्व मंत्री पटवारी ने अनोखे अंदाज में मनाया होली का पर्व*
किसी के लिए कुछ करने की इच्छा हमेशा कुछ अनोखा करवा ही देती है और ऐसा ही कुछ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज एक बार फिर करके दिखाया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने विशेष दिव्यांग बच्चों के साथ सितारा होटल में होली का पर्व मनाया, सयाजी होटल में जाना शायद इन बच्चों के लिए एक सपने की तरह ही होगा,लेकिन आज जीतू पटवारी और उनकी पत्नी रेणुका ने जिस शिद्दत से इन 65 बच्चों को खाना खिलाया वह वाकई ही देखने लायक था बच्चों के चेहरे पर बड़ी होटल आने की खुशी और उस पर कई तरह के पकवान खाने का मजा अपने आप में एक अलग कहानी बयां कर रहा था, मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ हेलन केलर शिक्षा अकैडमी संस्था के बच्चे जिस तरह से लाइन लगाकर बस से उतरे ज्यादातर देख नहीं पाते थे तो नजदीक का बच्चा उन्हें बताने की कोशिश कर रहा था कि आज वह कहां आए हैं जब रेणुका पटवारी ने उनसे पूछा यहां आकर कैसा लग रहा है तो बच्चे एक सुर में कहने लगे मजा आ गया, इसके पहले जीतू पटवारी ने दिवाली के दिन विशेष बच्चों के लिए होटल रेडिसन का सबसे महंगा रेस्टोरेंट बुक किया था आज भी यही हुआ सयाजी के कबाब विला मैं आम दिनों मैं शहर के रिहायशी लोगों की भीड़ रहती है लेकिन यहां के स्टाफ ने शायद पहली बार इन बच्चों को खाना परोस कर खुद को धन्य समझा है, वापस आने का वादा लेकर बच्चे पटवारी से विदा हुए तो कुछ की आंखों में आंसू आ गए पटवारी ने सबको गले लगाया होली का रंग भी खेला गया पटवारी यहां पर अपने परिवार के बच्चों को लेकर भी आए थे और उनको इन सभी के साथ खाना खिलाया, इस मौके पर जीतू पटवारी का कहना था कि मुझे इन बच्चों के साथ वक्त बिता कर एक सुकून मिलता है हम त्यौहारों के शोरगुल में हमेशा उन लोगों को भूल जाते हैं जो इन खुशियों के हकदार हैं मैं हर बार कोशिश करता हूं कि इन बच्चों के साथ बड़े त्यौहार पर थोड़ा वक्त बिता सकूं बस उसी के चलते यह पहल मैंने शुरू की है
टिप्पणियाँ