*200 करोड़ से संत नगर रेल्वे स्टेशन का होगा नवनिर्माण, विधायक रामेश्वर शर्मा ने देखा 3-डी मॉडल*





वंदे मातरम ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा है पीएम मोदी के विकास का इंजन, 200 करोड़ से होगा संत नगर रेल्वे स्टेशन का नवनिर्माण- रामेश्वर* 

*विधायक शर्मा ने पीएम, सीएम, रेल मंत्री एवं सांसद का माना आभार बोले जो मांगा सो दिया*


भोपाल. जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वन्देभारत ट्रैन की तरह भारत हर क्षेत्र में प्रगति की रफ्तार में सबसे आगे है इसी श्रृंखला में भोपाल के व्यावसायिक नगर संत हिरदाराम नगर को भारत सरकार द्वारा एक ओर बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है । ज्ञात हो कि 200 करोड़ से संत नगर रेल्वे स्टेशन के नवनिर्माण की सभी औपचारिकता लगभग पूर्ण कर ली गयी है अगले एक हफ़्ते में टेंडर जारी कर दिए जाएँगे। शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने रेल्वे के उच्च अधिकारियों के साथ संत नगर रेल्वे स्टेशन का 3 डी मॉडल देखा ।  संत नगर रेल्वे स्टेशन के नव निर्माण के साथ साथ यहाँ सुविधाओं के निरन्तर विस्तार के लिए प्रयासरत रहने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत नगर के लिए बहुत बड़ी सौगात है संत नगर रेल्वे स्टेशन के निर्माण से नागरिक सुविधा के साथ साथ संत नगर के व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी साथ ही संत नगर की उन्नति एवं रोजगार के नये द्वार खुलेंगे|


*वन्देभारत ट्रैन का संचालन संत नगर से होगा*

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 200 करोड़ से संत नगर रेल्वे स्टेशन के निर्माण के साथ साथ वन्देभारत ट्रैन का संचालन संत नगर से हो हमारी दूसरी बड़ी मांग भी भारत सरकार द्वारा पूर्ण की गई है । श्री शर्मा ने बताया कि संत नगर से वन्देभारत ट्रैन के संचालन से संत नगर में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे । साथ ही बेहतर ट्रैन कनेक्टिविटी का लाभ सम्पूर्ण भोपाल शहर एवं ग्रामीण जन को मिल सकेगा । 


*विधायक शर्मा ने पीएम, सीएम, रेल मंत्री एवं सांसद का माना आभार बोले जो मांगा सो दिया*

संत नगर रेल्वे स्टेशन के नव निर्माण के लिए 200 करोड़ की सौगात मिलने पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संत नगर के विकास में जो विशेष कृपा प्रधानमंत्री जी की है वह निश्चित रूप अभिनंदनीय अतुलनीय है । श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव एवं भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह जी का आभार व्यक्त किया । श्री शर्मा ने कहा कि वर्षो पुरानी संत नगर में रेल्वे से जुड़ी एक नही अनेक सौगातें जो जो हमने मांगी उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पूर्ण किया गया । बैरागढ़ रेल्वे स्टेशन का नाम परिवर्तन हो, रतलाम डीआरएम से भोपाल डीआरएम परिवर्तन हो, ट्रेनों के स्टॉपेज हों, यात्री सुविधा के कार्य हो यह सब कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विकास एवं नागरिक सुविधा की सोच की वजह से संभव हुए । 

*ये रहे उपस्थित*

सर्वश्री योगेश कुमार सक्सेना ( ए ) डीआरएम, महेंद्र सिंह सीनियर डिविज़नल इंजीनियर, अपर आयुक्त नगर निगम एमपी सिंह, सी पी आनंद जी, कार्यपालन यंत्री जावेद शकील, एसडीएम मनोज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह