मंगलवारा पुलिस ने 2 शातिर चोर से चोरी की 4 मोटरसाइकिल की बरामद

   शमीम खान

भोपाल.  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे मंगलवारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सूझ बूझ से कार्य करते हुये दो आरोपी 1- अनस खांन 2- फैजान खांन को मय चोरी गये चार वाहन के बडी मेहनत व लगन से पकडा गया ।

घटना विवरण – . दिनांक 13/03/023 को सउनि ओम प्रकाश यादव हमराह सटाफ सउनि करन सिंह हमराह प्रआऱ धर्मेंद्र शर्मा आर.कमल सिंह,आऱ शैलेंद्र रावत के रवाना होकर हमराह स्टाफ के बीट गस्त व संपत्ति संवंधी अपराधिये की तलाश मे था कि दौराने तलाश भारत टाकीज चौराहे पर सूचक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके पीरू कवाडी की दुकान के पास खडे है उनके पास एक एक्टिवा व एक सीटी 100 मोटर साइकिल है दोनो लडके दोनो गाडियो को सस्ते मे बेचने की बात कर रहे  है एसा लगता है दोनो लडके चोरी की गाडियां लिये है।

  सूचना को हमराह स्टाफ को अवगत कराकर रवाना होकर पीरू कबाडी की दुकान से कुछ दूरी से देखा तो लडके  एक्टिवा व मो.सा.को लिये खडे है । और वहां से आने जाने वालो लोगो से बातचीत कर रहे है ।दोनो लडको द्वारा पुलिस को अपनी ओर आता देख गाडियां छोडकर भागने का प्रयास किया जो हमराह स्टाफ की मदद से दोनो लडको को पकडा और दोनो से प्रथक-प्रथक नाम पते पूछे तो दोनो कभी अपना नाम कुछ कभी कुछ बताये फिर दोनो के पास की गाडियो के बारे मे पूछताछ किया जो कभी गाडियां उनकी कभी उनके दोस्तो की होना बताये फिर समक्ष गवाहन अनीस व बशीर के दोनो से हिकमतअमली से पूछताछ किया जो एक ने अपना नाम अनस खांन पिता मोह.अख्तर उम्र 21 साल निवासी म.न.64 गली नम्बर 28 शारदा नगर नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल तथा दूसने ने अपना नाम फैजान खांन पिता इस्माइल उम्र 21 साल निवासी बाबू भाई का मकान गली नं.39 शारदा नगर नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल का बताया फिर दोनो द्वारा प्रथक-प्रथक धारा 27 साक्ष्य अधि.का मेमो.लेख कराया कि  उनके पास जो गाडियां है उनमे से एक्टिवा को आज से लगभग 20 दिन पहले संगम शराब की दुकान के सामने से दूसरी सीटी 100 को लगभग 01 महीने पर काली घोबिन वाली गली से रात के समय तथा स्पलेंडर इसी महीने की एक तरीक को रिलायंस पैट्रोल पम्प के पास लालघाटी से तथा एक स्पलॆंडर को दो दिन पहले  कोलार रोड से दिन के समय चोरी करना लेखा कराया एक्टिवा थाना हाजा के अपराध क्रमांक 34/023 धारा 379 भादवि का मशरुका होने से अपराध सदर मे मुताबिक जप्त किया तथा सीटी 100 को थाना हाजा के अप.क्रं.28/023 धारा 379 भादवि का मशरुका होने से सउनि करन सिंह द्वारा जप्त किया तथा दोनो आरोपियान को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया वाद रवाना होकर दोनो आऱोपियान के बताये अनुसार आरोपी अनस के घर से  उसके द्वारा पेश करने पर  मो.सा.स्पलेंडर रजि.नम्बर एमपी-04-एमएस-3275 को धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादिव जप्त किया तथा अनस को फार्मल गिरफ्तार किया वाद आऱोपी फैजान के घर के सामने से मो.सा. एमपी-04-व्हीबी-3792 को मुताबिक जप्ती पत्रक के धारा 41(1-4)जाफौ/379 भादिव मे जप्त कर फार्मल गिरफ्तार किया वाद चारो गाडियो मय दोनो आरोपियान से साथ थाना लेकर वापस आये! वाद अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

जप्ती मशरूका-  कुल चोरी गये वाहन 04 कीमती करीबन 150000  

आरोपी- 1- अनस खांन पिता मोह.अख्तर उम्र 21 साल निवासी म.न.64 गली नम्बर 28 शारदा नगर नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल

 2-  फैजान खांन पिता इस्माइल उम्र 21 साल निवासी बाबू भाई का मकान गली नं.39 शारदा नगर नारियल खेडा थाना गौतम नगर भोपाल

आरोपी अनस खांन, फैजान खांन की गिरफ्तारी वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप कुमार पवार,उनि रामकरण सिंह, सउनि ओपी यादव, सउनि करन सिंह प्रआऱ धर्मेंद्र शर्मा,प्रआर राकेश यादव, आर.कमल सिंह,आऱ शैलेंद्र रावत, आर मुकेश देवडा, आर संजय कुमार नागर का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य रहा है । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह