संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री का बार-बार मध्यप्रदेश आना, नई-नई सौगात देना, एक पारंपरिक रूप अख्तियार कर रहा

चित्र
भारत के अब तक के सर्वाधिक लोकप्रिय और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश आगमन अब केवल रूटीन कार्यप्रणाली का हिस्सा मात्र नहीं रह गया है। उनका बारबार यहां आना और हृदय प्रदेशवासियों को नई-नई सुविधाओं की सौगात देना, पारंपरिक रूप अख्तियार करता जा रहा है। इससे यह बात स्पष्ट हो चली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा किए जाने वाले जनहित के कार्य भा रहे हैं। यही वजह है कि इस दूसरे चरण के 4 वर्षीय प्रधानमंत्रित्वकाल में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के इतने अधिक दौरे किए हैं, जितने पूर्व के प्रधानमंत्रियों द्वारा शायद ही किए गए हों। सबसे अच्छी बात यह है की श्री मोदी जब भी प्रदेश के किसी भी शहर में आते हैं तो उनका आगमन खाली हाथ नहीं होता। कभी वे देश को रानी कमलापति स्टेशन जैसा अत्याधुनिक मॉडल प्रदान करते हैं। तो कभी आदिवासी भाईयों की जीवन प्रणाली सुधारने के प्रयास करते दिखाई देते हैं। उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाना भी यह साबित करता है की उन्हें मध्यप्रदेश के औद्योगिक और आध्यात्मिक विकास की परवाह है। यदि राजनीतिक वक्तव्य का विश्लेष

*सरकार अब किसान से एक बार में 25 की बजाय 40 क्विंटल खरीदेगी सरकार : कृषि मंत्री कमल पटेल*

चित्र
 *प्रदेश में किसानों के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार का फिर  तोहफा ........* ___________________ *सरकार ने  चना फसल खरीदी लिमिट बढ़ाने के आदेश किए जारी.....* *कृषि मंत्री पटेल ने प्रदेश के किसानों की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जताया आभार....* *भोपाल।मध्यप्रदेश के किसानों के लिए केंद्र और मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार ने फिर तोहफा दिया है। प्रदेश का किसान अब एक बार में चने की फसल 40  क्विंटल विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र पर  लाकर सरकार को समर्थन मूल्य पर  बेच सकता है। हुआ यूं कि प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल को जब किसानों के द्वारा यह बताया गया कि उपार्जन केंद्र पर उनसे एक बार मे सिर्फ 25 क्विंटल  से कम चने की खरीद की जा रही है। जिस पर कृषि मंत्री पटेल ने सजगता दिखाते हुए तुरंत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और  केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दूरभाष पर चर्चा की और वस्तु स्थिति से अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की तत्परता  से किसानों से चने की फसल की खरीद लिमिट बढ़ाते हुए  एक बार मे किसान से 40  क्विंटल के तुरंत आदेश के

झिरनिया में सर्वसम्मति से सहायक सचिव संघ द्वारा पंकज जायसवाल को सहायक सचिव संघ का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया.. यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए समस्त सहायक सचिव संघ झिरन्या को जायसवाल ने धन्यवाद दिया ..

चित्र
  <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5894157625100177" crossorigin="anonymous"></script>

कैबिनेट फैसले....*ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया जो कि आज 28 मार्च को खत्म होने वाली थी* *लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य

चित्र
 *किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।* सरकार किसानों के साथ खड़ी है। *ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया जो कि आज 28 मार्च को खत्म होने वाली थी*  *लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।*  *खंडवा में छैगांव-माखन , सिंगरौली में बरगवां, आगर मालवा में सोयतकला को नई तहसील बनाने और नवीन पदों के सृजन को कैबिनेट से स्वीकृति*  *नवीन पावर प्लांट की स्वीकृति*  *किसानों के बेटों को ड्रोन से प्रशिक्षित किया जाएगा*  *539 करोड़ की सिंचाई परियोजना श्योपुर के लिए स्वीकृत* 15000 हेक्टेयर में होगी सिंचाई https://youtube.com/live/MbzvZuuWQyI?feature=share <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5894157625100177" crossorigin="anonymous"></script>

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

चित्र
  *दिग्विजय सिंह पर* दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर जी की बात करते हैं, हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले भगवान राम और राम मंदिर पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग सावरकर का पाठ पढ़ा रहे हैं। *कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के बयान पर* दिल्ली वालों ने और प्रदेश प्रभारी ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ भावी सीएम होंगे पर कमलनाथ के मन से कभी स्वयंभू सीएम पद का मोह छूट नहीं रहा, लक्ष्मण सिंह भी कह चुके हैं कि सीएम हाईकमान तय करेगा पर कमलनाथ मानने को तैयार नहीं है,जेपी अग्रवाल भी जानते हैं कि सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी। *कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मनाने पर* कमलनाथ केंद्र की कोई बात नहीं मानते ऐसे ही कमलनाथ की जिले में कोई बात नहीं मानता बाल कांग्रेस बनाने से लेकर हाथ जोड़ो अभियान का जो हुआ वही हाल होगा, कार्यकर्ताओं को मनाएंगे कैसे कार्यकर्ता बचे ही नहीं, खेत खाली है। *उद्धव ठाकरे पर* सत्ता जाते ही उद्धव को वीरसावरकर जी की याद आ गई यह वही ठाकरे है, जो राहुल गांधी के साथ सरकार बनाकर सत्ता के लोभ में सावरकर जी का अपमान करते थे, अब सत्ता जाते ही सावरकर की याद आने लगी है, वैसे भी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता पहुंचे...इस मौके पर श्री झा और उनके बेटे तूष्मुल झा ने आत्मीय स्वागत किया....

चित्र
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5894157625100177" crossorigin="anonymous"></script>

Bhopal

चित्र
 

योगेश जायसवाल भीकनगांव. ग्राम कमोदवाड़ा के युवराज गोलकर का फिल्म इंडस्ट्रीज में फोटो ग्राफी और वीडियो ग्राफी में चयन हुआ, जिसमे ग्राम इगरिया में जनपद उपाध्यक्ष दिनेश जायसवाल एव उप सरपंच धर्मेंद्र जायसवाल सरपंच श्री जयपाल द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

चित्र
 

कांग्रेस ने छीने थे गरीबों के हक, बोले बीजेपी स्टेट चीफ शर्मा

चित्र
 

जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. इंदौर भोपाल ग्वालियर समेत प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन... इंदौर में नरेंद्र सलूजा.. ग्वालियर में नीरू सिंह ज्ञानी और भोपाल में नेहा बग्गा ने प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी...

चित्र
  https://youtu.be/XGKMtgS7pe4 सिख समाज ने तिरंगा मार्च निकालकर लंदन , अमेरिका व आस्ट्रेलिया की घटनाओं का विरोध किया तिरंगा हमारी शान , सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक , इसके लिये हम अपने प्राण भी न्यौछावर कर सकते है… लंदन के उच्चायोग में , अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास व आस्ट्रेलिया में हुई घटनाओं के विरोध में सिख समाज ने आज इंदौर के रीगल चौराहे पर हाथो में तिरंगा लिये , तिरंगा मार्च निकाल कर इन घटनाओं का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध किया। तिरंगा हमारा स्वाभिमान व सम्मान का प्रतीक है , सिख समाज ने देश की आज़ादी की लड़ाई लड़ी है , सबसे ज़्यादा शहादत दी है , आज भी देश की सेना में सिख रेजिमेंट देश की सीमाओ की बहादुरी से सुरक्षा कर रही है। कुछ पाकिस्तान से पोषित तत्त्व इस तरह की घटनाओं से सिख समाज को बदनाम करने का काम कर रहे है। भारत का सिख समाज तिरंगे के लिये अपनी शहादत भी दे सकता है , अपने प्राणो को न्यौछावर भी कर सकता है। तिरंगा हमारे लिये शान , सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है। तिरंगा हर भारतीय के लिये गर्व व सम्मान का प्रतीक है। इसका अपमान हम क़तई सहन नहीं कर सकते है।

कांग्रेस सरकार ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या की थी...

चित्र
लोकतंत्र विजय दिवस पर केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते नई दिल्ली २१ मार्च जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. केंदीय इस्पात मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा हैं कि आपातकाल लगाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी थी | सवा लाख विपक्ष के नेताओं और कर्यकर्ताओं को जेलों में बंद कर जुल्म और ज्यादत्तिया की गयी थी | श्री कुलस्ते आज नई दिल्ली के एन. डी. एम. सी. कन्वेंसन सेंटर में २१ मार्च आपातकाल की समाप्ति पर लोकतंत्र विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे | लोकतंत्र विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष एवं सांसद श्री कैलाश सोनी, संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल, नई दिल्ली नगर निगम के उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी, राज्यसभा सांसद श्री अशोक वाजपेयी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सांसद श्री अरुण साव, मध्य प्रदेश के सांसद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार सदैव ही किसानों के हर संकट में साथ है

चित्र
  बीते  रोज जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की, कि किसानों को मुसीबत की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार उनके और उनके परिवारों के साथ खड़ी है। तब वो दिन याद आ गए जब दिल्ली के बाहरी इलाके में हजारों किसानों का जमघट कम से कम 3 राज्यों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किए हुए था। किसान संगठनों के नेता यह प्रचारित करने में लगभग सफल साबित हो चुके थे कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। अपने राजनीतिक फायदों से युक्त आरोपों को प्रामाणिकता प्रदान करने के लिए उक्त किसान संगठनों ने यह दावा किया कि भाजपा सरकार गलत थी तभी उसे कृषि सुधार विधेयक वापस लेना पड़ा। तत्कालिक तौर पर बुद्धिजीवियों का बहुत बड़ा वर्ग यह मान भी बैठा कि भाजपा की केंद्र सरकार से कोई तो चूक हुई है। वर्ना वह कृषि सुधार के नाम पर लाए हुए विधेयक को वापस क्यों लेती? तत्समय मीडिया के 1 वर्ग ने भी यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि उक्त कानून लाकर भाजपा की केंद्र सरकार किसानों का सत्यानाश करने जा रही थी। इन कतिपय मीडिया घरानों ने आंदोलन के नाम पर जनजीवन अस्त व्यस्त करने और कानून व्यवस्था के समक्ष

विदिशा जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क.. विदिशा जिले में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई है किसान सर्वे और तात्कालिक मदद का इंतजार कर रहे हैं इस बीच मध्य प्रदेश के किसान नेता राहुल राज ने विदिशा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर खराब हुई फसलों का जायजा लिया और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह जल्दी से जल्दी किसानों को फौरी तौर पर राहत प्रदान करें...

चित्र
 

Live मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट

चित्र
  कश्मीर की वादियों सा मंजर, किसानों की उम्मीदों पर खंजर https://youtu.be/8OKR4fkzTac झिरनिया बमनाला--(मुकेश जायसवाल) प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी बीते दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों मैं बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हुआ है रविवार को खरगोन जिले के झिरनिया तहसील के ग्राम काकोडा व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि से जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई जिससे यहां कश्मीर जैसा नजारा दिखाई दे रहा है

CM...खरगोन बिस्टान गांव के 16 वर्षीय भांजे राधाकृष्ण पंडित के आत्मीय उपहार से अभिभूत हूँ। इस स्नेहिल उपहार के लिए भांजे राधाकृष्ण को बहुत प्यार और आशीर्वाद। तुम्हारी कलात्मकता की कीर्ति चहुँओर फैले, मेरी शुभकामनाएँ।

चित्र
 

भैरू घाट पर लंबा जाम

चित्र
  योगेश जायसवाल   इंदौर जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. . महू तहसील के भैरव घाट पर एक एक्सीडेंट की घटना की वजह से लंबा जाम लग गया. दोनों ओर से आवागमन बाधित रहा. बताते हैं कि यातायात को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है. 

अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा...

चित्र
कृषि मंत्री कमल पटेल का छिंदवाड़ा में 2 दिनों का डेरा * भोपाल जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के 25 मार्च को छिंदवाड़ा प्रवास की तैयारियों के सिलसिले में छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी  व प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा में डेरा डालेंगे। वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज शनिवार को  दोपहर 3:15 पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। जहा पर मुख्यमंत्री के साथ निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। तदोपरांत रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा सर्किट हाउस में करेंगे । रविवार को सुबह 10:00 बजे मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के साथ पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे उसके बाद मंत्री पटेल सड़क मार्ग से रात्रि 9:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे।*

पुलिस विभाग में महिलाओं की सहभागिता जहां पुलिस के आचरण में सुधार लाती है वहीं महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम भी सुनिश्चित करती हैं- डीजीपी श्री सुधीर सक्‍सेना

चित्र
  पीटीएस पचमढ़ी में महिला पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों का तीन दिवसीय सेमिनार  '' फुलवारी ''  संपन्‍न पचमढ़ी/भोपाल ,  17 मार्च 2023/ जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. पुलिस विभाग में जहां महिलाओं की सहभागिता पुलिस के आचरण में सुधार लाती है वहीं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम में प्रभावी भूमिका निभाती है। उक्‍त उद्गार डीजीपी श्री सुधीर सक्‍सेना ने आज पुलिस मुख्‍यालय भोपाल से पीटीएस पचमढ़ी में आयोजित महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के तीन दिवसीस सेमिनार  '' फुलवारी ''  के समापन अवसर पर वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से व्‍यक्‍त किए। उन्‍होंने सफल और अच्‍छे आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि सभी सहभागियों के लिए यह सेमिनार बहुत ही उपयोगी और प्रासंगिक रहेगा। सेमिनार के दौरान सभी स्‍तर के अधिकारियों का परस्‍पर इंटरएक्‍शन आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सकारात्‍मक परिवर्तन लाएगा जो कि आपको अच्‍छा पुलिस अधिकारी बनने में सहायक होगा।        डीजीपी श्री सक्‍सेना ने कहा कि पुलिस विभाग में महिलाओं की सहभागिता बहुत पुरानी है। सबसे पहले ब्रिटेन में 1845 में,  1890 मे

*200 करोड़ से संत नगर रेल्वे स्टेशन का होगा नवनिर्माण, विधायक रामेश्वर शर्मा ने देखा 3-डी मॉडल*

चित्र
संत हिरदाराम नगर को एक ओर बहुत बड़ी सौगात* वंदे मातरम ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा है पीएम मोदी के विकास का इंजन, 200 करोड़ से होगा संत नगर रेल्वे स्टेशन का नवनिर्माण- रामेश्वर*  * विधायक शर्मा ने पीएम, सीएम, रेल मंत्री एवं सांसद का माना आभार बोले जो मांगा सो दिया* भोपाल. जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वन्देभारत ट्रैन की तरह भारत हर क्षेत्र में प्रगति की रफ्तार में सबसे आगे है इसी श्रृंखला में भोपाल के व्यावसायिक नगर संत हिरदाराम नगर को भारत सरकार द्वारा एक ओर बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है । ज्ञात हो कि 200 करोड़ से संत नगर रेल्वे स्टेशन के नवनिर्माण की सभी औपचारिकता लगभग पूर्ण कर ली गयी है अगले एक हफ़्ते में टेंडर जारी कर दिए जाएँगे। शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने रेल्वे के उच्च अधिकारियों के साथ संत नगर रेल्वे स्टेशन का 3 डी मॉडल देखा ।  संत नगर रेल्वे स्टेशन के नव निर्माण के साथ साथ यहाँ सुविधाओं के निरन्तर विस्तार के लिए प्रयासरत रहने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत नगर के लिए बहुत बड़ी सौगात है संत नगर रेल्वे स्टेशन के निर्माण से न

jaihind news live.... बीजेपी का आरोप, लाशों पर राजनीति करती है कांग्रेस

चित्र
  https://youtu.be/QIviV1TwfR4

jaihind news live..... श्रद्धा भाव से किया जा रहा है दशा माता का व्रत

चित्र
 

jaihind news live...अवैध कालोनियों को लेकर जिला प्रशासन की करवाई

चित्र
  शमीम खान  भोपाल अवैध कालोनियों को लेकर जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस के सयुक्त तत्वाधान आज शुक्रवार फिर बड़ी कार्रवाई की  गोविंदपुरा व्रत अंतर्गत करोंद क्षेत्र मित्तल कॉलेज के पास कार्यवाही  खाटू श्याम नगर जो क्रीसेंट कॉलेज एजुकेशन सोसाइटी के नाम पर दर्ज है उस पर कटी आवासीय कॉलोनी पर कार्यवाही कर जेसीबी मशीन से आफिस और गेट तोड़े एसडीएम गोविंदपुरा मनोज वर्मा ,तहसीलदार देवेंद्र चौधरी, नायब तहसीलदार याचना मैडम, नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी  नासिर खान, थाना निशातपुरा बल,आर आई राधेश्याम बघेल, पटवारी फैसल अब्बास सहित बड़ी संख्या में पुलिस व निगम अमला मौजूद था

सरकार कर्ज के दलदल में फंस गई… : कांग्रेस

चित्र
भोपाल से रमेश ठाकुर जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क इंदौर जिले के महू क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की कथित हत्या के मामले को लेकर विधान सभा में आज भारी हंगामा हुआ। इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिये गये वक्तव्य से नाराज विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। उनका आरोप था कि हत्या की घटना का विरोध कर रहे आदिवासयों पर पुलिस ने निर्ममता के साथ गोलियां चलाई जिस में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं। उनकी मांग थी कि इस पूरे मामले की उच्चस्तर पर शीघ्र ही जांच कराई जाए और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता तथा किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। नेताप्रतिपक्ष गोविन्द सिंह और कांग्रेस की विधायक विजय लक्ष्मी साधो ने सदन में यह मामला प्रश्नकाल से पूर्व उठाया। उनका कहना था कि सामूहिक दुष्कृत के बाद युवती की हत्या की गई है। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। कहा जारहा है कि युवती की मृत्यु करंट लगने से हुई है और दूसरी ओर युवती के परिजन युवती के साथ दुष्कृत्य और हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री ने मजिस

कर्नाटक के विजयनगर की जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा- अब विदेशों में जाकर भी रोते हैं राहुल गांधी

चित्र
देश और कर्नाटक की जनता के दिल में बसे हैं प्रधानमंत्री मोदी जी : शिवराजसिंह चौहान कर्नाटक. जयहिंद न्यूज़ नेटवर्क. राहुल बाबा देश में तो रोते ही हैं, अब विदेशों में जाकर भी रोते हैं। विदेशों में जाकर मोदी जी की आलोचना करते हैं। कांग्रेस के लोग कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी, जबकि देश और कर्नाटक कह रहा है-मोदी तेरा कमल खिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश और कर्नाटक की जनता के दिल में बसे हैं। मोदी जी ने देश और देश की जनता की जिंदगी बदल दी है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कर्नाटक के विजयनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज कर्नाटक के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विजयनगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर रोड शो में भाग लिया एवं विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने अपील की। मुख्यमंत्री ने कर्नाटक के बेलगावी में ओबीसी मोर्चा के समावेश कार्यक्रम को भी संबोधित किया।  कांग्रेस और राहुल को शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व नेत