पात्र, अपात्र किसानों को भी सरकार नगद में खाद, यूरिया उपलब्ध कराएगी

https://youtu.be/Zf_kbCN8Cig


https://youtu.be/eMa3b2A0B9s

किसानों की आवाज को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल से मिलने

 पटेल ने कहा- मैं पहले किसान हूं बाद में मंत्री हूं

भोपाल/हरदा।शिवराज सरकार किसानों के हित संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है।किसानों को खाद, यूरिया समय पर मिल जाए। इसकी चिंता सूबे के मंत्री कमल पटेल करते रहते हैं।

किसानों को समय पर खाद, यूरिया उपलब्ध हो जाए। इस मांग को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और सुश्री उषा ठाकुर ने  कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल से भोपाल में उनसे भेंट की।

दोनों मंत्रियों ने मंत्री पटेल से कहा कि जो किसान अऋणी, डिफाल्टर,ऋणी है। उन्हें भी खाद, यूरिया उपलब्ध कराया जाए।मंत्रीद्वयो की मांग पर कृषि मंत्री पटेल ने उन्हें बताया कि मैं मंत्री बाद में हूं, पहले किसान हूं। किसान भाइयों का दुख दर्द में भली-भांति समझता हूं।इसलिए मैंने मुख्यमंत्री से चर्चा कर कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि जोअऋणी, ऋणी और डिफाल्टर किसान हैं, उन्हें नगद में खाद यूरिया उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिन किसानों का खाता सहकारी बैंक में नहीं है या सहकारी सोसायटी के सदस्य नहीं है।उन्हें भी एकजाई कर नगद में खाद यूरिया नगद में उपलब्ध कराया जाएं। कृषि मंत्री पटेल ने दोनों मंत्रीद्वयो को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि आपने प्रदेश के किसानों के हित में अपनी बात रखी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Live मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह