पश्चिम निमाड़ की खबरें विनीत जयसवाल, योगेश जायसवाल
बमनाला.रामनवमी के उपलक्ष्य में श्री बजरंग मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा भगवान श्रीराम की निकाली गई जो मेन बाजार से होते हुए श्रीराम मंदिर पहुंची. यहां यात्रा का स्वागत किया गया. पूजा आरती हुई. उसके बाद मेन रोड से होते हुए से सेल्दा फाटा श्रीराम तिराहे पर समापन हुआ. प्रसादी का वितरण किया गया. कार्यक्रम खराड़ी सुंदरकांड मंडल द्वारा किया गया. वहीं स्थानीय मेल आश्रम में भंडारे का आयोजन मेल आश्रम के महंत श्री बाबा हरनाम दास जी उदासीन खडे़श्वरी द्वारा किया गया. हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया.
भीकनगांव. ईगरिया से ग्राम देवीत जाने वाले रास्ते की स्थिति काफी दयनीय है. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति देवीत में इसी क्षेत्र से लोगों को खाद बीज भी ले जाना पड़ता है. बारिश में रोड खराब होने की स्थिति में बैल गाड़ियों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. इसी मार्ग से झिरनिया जाया जाता है. अगर यह मार्ग ठीक हो जाता है तो लोगों को यहां से झिरनिया की दूरी 5 किलोमीटर कम हो जाएगी. यह क्षेत्र पूरी तरह से आदिवासी क्षेत्र हैं.
खालसा साजना दिवस के उपलक्ष में विशेष कीर्तन दीवान 10 अप्रैल शाम को झिरन्या गुरुद्वारे साहेब में हुआ,
जिसमें पटना साहिब से पहुंचे "भाई साहब भाई सरबजीत सिंह जी" ने कीर्तन और गुरमत विचारों द्वारा संगत को निहाल किया और गुरु के किर्तन्यो द्वारा" राजन के राजा महाराजन के महाराजा "सुख तेरा दिता लय"
आदि सब्द कीर्तन गायन किए गए.
समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरता गया गुरु सिंह सभा अध्यक्ष अजीत पाल सिंह भाटिया जी ने पटना साहेब जी से पहुंचे जत्थे का और संगत का आभार माना. "भाई सरबजीत सिंह जी ने संगत को संदेश दिया "कि
सभी अमृत की दात छको और गुरु घर से जुड़े और गुरु घर कि मर्यादा का पालन करो".
जानकारी युवा सिख संगठन जिला प्रभारी पंथ भाटिया द्वारा दी गई.
टिप्पणियाँ