एमपी में फिलहाल नहीं लगेगा लॉकडाउन Pradeep Jaiswal January 7, 2022
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवाल पर कहा
कोरोना को लेकर की अपील
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना के 1320 प्रकरण नए आए हैं 68000 टेस्ट किए गए 169 लोग ठीक हुए हैं संपूर्ण प्रदेश में 3780 एक्टिव केस है
-पुलिस के कुल 13 जवान कोरोना से संक्रमित है
मास्क नहीं तो पेट्रोल-डीजल नहीं- नरोत्तम मिश्रा
-प्रोटोकॉल का सख्ती से प्रदेश में पालन कराया जाएगा -पेट्रोल पंप डीजल पंप वाहन चालक अगर मास्क नहीं लगाएगा तो उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा मास्क के जुर्माने की राशि पर सख्ती से विचार किया जा रहा है
पंजाब मामले पर चन्नी पर तंज
मैंने कल पंजाब के मुख्यमंत्री को देखा टीवी रिपोर्टर के साथ में बिठाकर जाम को खुलवाने गए थे और इस बात से उन्होंने सिद्ध कर दिया कि जाम लगवाना और जाम खुलवाना दोनों ही उनके नियंत्रण में उन दोनों में उन्हें महारत हासिल है।
अतिवृष्टि को लेकर दिया बयान
कल अतिवृष्टि की सूचना गुना से राजगढ़ से विदिशा से आई थी स्वयं मुख्यमंत्री जी इस मामले को मॉनिटर कर रहे हैं उन्होंने आदेश दिया है राजगढ़ के कलेक्टर गुना कलेक्टर तत्काल गांव की ओर रवाना हो भोपाल संभाग में सुबह से पानी गिरा है अतिवृष्टि के आकलन के लिए सभी राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए मुख्यमंत्री स्वयं इसको देख रहे हैं किसान को घबराने की चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकार उनके साथ है
बुली बाई मामले पर कहा
बुली बाई मामले में कहा कि जो बच्चा रहने वाला राजस्थान का है और जो मध्यप्रदेश में सीहोर से कनेक्शन बताया गया है और उस पर मुस्तैदी के साथ में जांच करवा रहे हैं
नहीं लगेगा कोई लॉकडाउन फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं
लॉकडाउन या कर्फ्यू का
ओर नहीं जा रहे हैं अभी ऐसा कोई प्रस्ताव भी विचाराधीन गृह विभाग के पास नहीं है पिछली बार के वैरीअंट और इस बार के वैरीअंट में अंतर है पिछली बार परिस्थितियां अलग प्रकार की थी
पिछले 2 साल में जितनी भी यात्रा निकली वह एक भी ऐसी नहीं थी जिसमें कोरोना का सहारा लेना पड़ा, हमारे लिए लोगों की जान पहले जरूरी है लोगों का स्वास्थ्य जरूरी है यह पॉलिटिकल पाखंड की हमें कोई जरूरत नहीं है
टिप्पणियाँ