संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोपाल के शाहजहानाबाद गोदाम से स्किम्ड मिल्क पाउडर मिलना, बहुचर्चित पोषण आहार घोटाले का ही हिस्सा

चित्र
शिवराज सरकार के कार्यकाल में ओडीएफ योजना के शौचालय 'खाने' के बाद, बच्चों के हिस्से का दूध भी 'पी रहे थे' घोटालेबाज : शोभा ओझा JAIHIND NEWS/मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में बताया कि शिवराज सरकार के संरक्षण में बच्चों के पोषण आहार सप्लाई का जो घोटाला हुआ, एक-एक करके उसकी परतें अब खुलती जा रही हैं, अगर कमलनाथ सरकार ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' न छेड़ा होता तो यह कभी पता न चल पाता कि बच्चों के जीवन से गंभीर खिलवाड़ करते हुए पोषण आहार व स्किम्ड मिल्क पाउडर बिना जांच के सीधे आंगनवाड़ियों को सप्लाई किया जा रहा था। आज जारी अपने वक्तव्य में श्रीमती ओझा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद स्थित गोदाम से मिले स्किम्ड मिल्क पाउडर को सीधे आंगनवाड़ियों तक पहुंचाने के निर्देश, फरवरी 2018 में, तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दिए थे, उसके बावजूद बच्चों के पोषण के लिए आया दूध, आंगनवाड़ी केंद्रों की बजाय गोदाम में रखवा दिया गया। साफ है कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में हुए पोषण आहार घोटाले से इस मामले के सीधे तार जुड

<no title>

चित्र

<no title>

चित्र

<no title>

चित्र

<no title>

चित्र

शिवराज सिंह और राकेश सिंह ने कहा- अपने कृत्यों को दूसरों पर थोप रही है कांग्रेस

• आरक्षण के नाम पर देश के लोगों की आंखों में धूल झौंक रही है कांग्रेस   भोपाल jaihind news. कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे पर अब तक जो भी किया है, वह देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस के नेता देश के दलित, आदिवासी और कमजोर वर्ग के लोगों के साथ की गई धोखाधड़ी और उनके विकास में अपनी असफलताओं पर पर्दा डालने का ही काम करते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अपने इन कृत्यों का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ती रही है और इस बार न्यायालय के मामले में भी यही कर रही है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कांग्रेस द्वारा आरक्षण को लेकर भाजपा के खिलाफ किए जा रहे दुष्प्रचार की निंदा करते हुए कही।भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के पास देश की जनता को देने के लिये कुछ नहीं है। वैचारिक और सैद्धांतिक रूप से यह पार्टी पूरी तरह दिवालिया हो चुकी है। नीतियों,  सिद्धांतों के अकाल से जूझ रही कांग्रेस को अब तो भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुद्दे भी नहीं मिल रहे हैं। इसीलिए कांग्रेस अब नकारात्मक राजनीति का सहारा ले

ताप विद्युत का ऐतिहासिक उत्पादन 5020 मेगावाट- ऊर्जा मंत्री

 ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश पावर जेनेरेटिंग  कंपनी द्वारा इतिहास में अभी तक का सबसे अधिक ताप विद्युत का उत्पादन किया गया। आज 8 फ़रवरी 2020 को प्रातः 9 बजे  5020 मेगावाट का उत्पादन किया जा रहा था। इसके पहले ताप विद्युत का अधिकतम उत्पादन 25 मार्च 2019 को रात 11 बजे 4847 मेगावाट हुआ था।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=169212334524892&id=105286807584112&sfnsn=wiwspmo&extid=EKjVbaud9FT3HOq0

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=169212334524892&id=105286807584112&sfnsn=wiwspmo&extid=EKjVbaud9FT3HOq0