ग्रामीणों से एक मुठ्ठी खिचड़ी लेकर मेले में आने का अनुरोध
खिरकिया, दैनिक जयहिन्द न्यूज़। आगामी 13 जनवरी से 15 जनवरी के बीच जिले में भुआणा उत्सव जो स्थानीय लोगों के सहयोग मनाया जावेगा, उसमें अधिकतम जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए खंड स्तरीय एवं मैंदानी स्तर पर कार्यरत कर्मचारी अभी से जुट जावे। उपरोक्त उदगार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री व्ही.पी.यादव द्वारा जनपद पंचायत के सभा कक्ष में भुआणा उत्सव की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में व्यक्त किए। श्री यादव ने कहा की प्रत्येक खंड स्तरीय अधिकारी को एक-एक ग्राम आवंटित कर ग्रामीणों को पीले चावल देकर निमंत्रित करने एवं ग्रामीणों से एक मुठ्ठी खिचड़ी एकत्रित मेले में आने का अनुरोध करने के निर्देश दिए। श्री यादव ने भुआणा उत्सव में पारम्परिक मेला आयोजन के अतिरिक्त कृषि मेला ,कृषक संगोष्ठी व्याखान गणगौर ,आदिवासी नृत्य, स्वास्थ्य मेला, पोषण आहार मेला,स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पतगबाजी, बाईक रैली, नौकायन,दौड, खो-खो, भजन गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा श्री यादव ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्रसिंह रघुवंशी, बीआरसी जी.आर.चौरसिया, नोड़ल अधिकारी जनसुनवाई उमाकांत वर्मा को निर्देशित किया गया की वे कक्षा 9वी से कालेज स्तर के बालक बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन 6 एवं 7 जनवरी 2020 को आयोजित कर प्रत्येक खेल से सर्व श्रैष्ठ तीन टीमों का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु तैयार करें।आयोजन के संबंध ग्राम स्तर तक इसका व्यापक प्रचार प्रसार मैंदानी कर्मचारियों के माध्यम से कराये ताकि मेंले में अधिकतम लोग भाग ले सकें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शिवजी सोलंकी,तहसीलदार अलका एक्का,नायब तहसीलदार कुलदीपसिंह, सीएमओं आत्माराम सावरे, पशु चिकित्साअधिकारी डॉं.एस.के.त्रिपाठी,सचिव कृषि मंडी के.डी.अग्निहोत्री ,वरिष्ट कृषि विसतार अधिकारी संजय जैन एवं खंड स्तरीयसभी अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ